दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की जौर्नालिस्ट क्या है (What is Journalist in Hindi) पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी (How to become an Journalist in Hindi) पत्रकार बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for Patrakar) जौर्नालिस्ट में करियर स्कोप क्या है तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों आज के समय में युवा बहुत ही सोच समझ कर अपनी कैरियर का चुनाव करते हैं और आज के समय में युवा हर क्षेत्र में अपने कैरियर का चुनाव को देखते हैं और उसी क्षेत्र में जाते जिससे उन्हें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है।

आज बहुत सारे युवा लोग पत्रकारिता की तरफ अपना भविष्य बनाते है। जर्नलिज्म (journalism) एक एशा जॉब है जिसके जरिये से लोगों तक अच्छी जानकारी पहुँचती है और लोग जागरूक होते है अगर आप भी जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं और आपके मन में भी बहुत सारे सवाल हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
जौर्नालिस्ट क्या है (What is Journalist in Hindi)
दोस्तों जनरलिस्ट को हिंदी में पत्रकार (Patrakar) कहते हैं। दोस्तों पत्रकार किसी भी देश और उस देश के सरकार के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। पत्रकार की देशवासियों को उनके सरकार के प्रति जागरूक और उनके देश में हो रही घटनाओं के बारे में बताती है। पत्रकार हर समाज के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। पत्रकार किसी भी पीड़ित परिवार को इंसाफ भी दिलाती है।
पत्रकार समाज के लिए बहुत जिम्मेदारी वाला काम करते हैं वह लोगों को उनके शक्तियों के बारे में अवगत कराते हैं उनके समाज में हो रही अच्छी और बुरी घटनाओं से अवगत कराते हैं। और वे सरकार से सवाल करते हैं।
पत्रकार सरकार से भी सवाल जवाब कर सकती है सरकार के हर एक परियोजना को अच्छी तरह से निरीक्षण करती है और उसकी खामियों और अच्छाइयों को निकालती है और उस खामियों हम तक पहुंचाते हैं अच्छाइयों को भी हम तक पहुंचाते है।
- ताकि हम सरकार की नीतियों से अच्छे से अवगत हो सकें।
- पत्रकार किसी भी समाज के लिए दर्पण का काम करते हैं।
- पत्रकार हमें पूरे विश्व की समाचार को देते हैं और विश्व में चल रहे हर घटना की जानकारी हमारे तक पहुंचाते हैं।
- पत्रकार हम लोगों को पूरे विश्व के साथ जुड़े रखता है।
- पत्रकार सरकार और लोगों के बीच में एक bridge की तरह काम करती है।
पत्रकार सरकार की योजनाओं और नीतियों को लोगों तक पहुँचाती है और लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाती है ताकि सरकार अपने लोगों की समस्याओं को दूर कर सके और अच्छी परियोजनाओं को अपने देश में ला सके।
पत्रकार सरकार के हर परियोजनाओं का विश्लेषण जमीनी स्तर तक करती हैं अगर उसमें कुछ खामियां होती है। तो उस पर सरकार से सवाल पूछती है। सरकार को उस सवाल का जवाब देने के लिए जवाबदेही बनाती है।
आप समझ सकते हैं कि पत्रकार एक लोकतांत्रिक देश के लिए कितना जरूरी होता है। पत्रकार का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है उन्हें अपने हर एक लेख और हर एक समाचार को बहुत अच्छी तरह से विश्लेषण करना होता है ताकि वह अपने समाज में कुछ गलत समाचार ना पहुंचा दे।
You May Also Like
- बीएससी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) क्या है कैसे करे
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने
पत्रकार कैसे बने (How to Become an Journalist in Hindi)
दोस्तों हमें किसी भी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए और अपना भविष्य बनाने के लिए सबसे पहले उसके बारे में पढ़ाई करनी होती है जब तक हम उसकी पढ़ाई नहीं कर लेते तब तक हमें उस क्षेत्र की जानकारी नहीं होती है और हमें उस क्षेत्र में नौकरी नहीं मिलती है। दोस्तों अब हम journalist kaise bane विस्तार से जानेंगे।
दोस्तों आज के समय में journalism के बहुत सारे डिग्री कोर्सेज डिप्लोमा कोर्सेज और मास्टर कोर्स है आप इन में से किसी एक course को करके भी इस क्षेत्र में जा सकते हैं। मैं आपको इन सारे कोर्स की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दूंगा।
1 Journalism Diploma Course
दोस्तों स्कूल के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी है आपको अपने 10वीं और 12वीं परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।
- Diploma in journalism and mass communication
- Diploma in journalism
- Diploma in web media or online media
- Diploma in broadcast journalism
- Diploma in electronic media
- Diploma in print media
2 Bachelor Course of Journalism
दोस्तों जैसे कि यह course अंडर ग्रेजुएशन का course है। इस course में admission लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- BA in mass communication
- BSc in mass communication
- BA in journalism
- BSc in advertising and journalism Bachelor in Journalism and Mass Communication
- Bachelor in broadcast journalism
- Bachelor in print media
3 PG Diploma Courses in Journalism
यह कोर्स डिप्लोमा इन पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें दाखिला लेने के लिए आपको जर्नलिज्म में under graduation की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से हासिल करनी होती है। और आपको अपना ग्रेजुएशन कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना होता है।
- PG diploma in mass communication
- PG diploma in journalism
- PG diploma in advertising and journalism
- PG diploma in journalism and Mass Communication
- PG diploma in broadcast journalism
- PG diploma in print media
4 Master Courses in Journalism
दोस्तों masters in journalism एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस कोर्स के लिए आपको 2 साल का समय लगता है और इस कोर्स के लिए आपको जनरलिज्म में स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से हासिल करनी होती है और इस कोर्स में दाखिला आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के द्वारा ही होता है।
- Masters in mass communication
- Masters in journalism
- Masters in advertising and journalism
- Masters in journalism and mass communication
- Masters in print media
- Masters in broadcast journalism
जौर्नालिस्ट की कॉलेजेस (Best College of Journalist)
दोस्तों जिस तरह से हमारे देश में पत्रकार आगे बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार पत्रकार की मांग बढ़ रही है आज हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस इस course को करवा रहे हैं। दोस्तों किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले हमें सबसे पहले उसके अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।
हमें उस college के placement के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। हमारे देश में बहुत सारे प्रसिद्ध कॉलेज हैं जो कि इसको करवाती हूं कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
Top journalism college in India
Indian Institute of mass communication
- Delhi Bhartiya Vidhya Bhawan Delhi
- Jamia milia islamia delhi
- Banaras hindu university
- Delhi university
- Aligarh Muslim university
- Indraprastha university
- Gurunanak dev university
- Chandigarh university
- Punjab University
- Symbiosis Institute of mass communication
- Lucknow university
जौर्नालिस्ट में करियर स्कोप (Career Scope in Journalist)
जौर्नालिस्ट ऐसा industry है जोकि बहुत तेजी से हर दिन बढ़ रहा है। आज हर दिन कोई नया न्यूज़ चैनल न्यूज़ पेपर और मैगजीन की लॉन्चिंग होती रहती है इसीलिए आपको जनरलिज्म करने के बाद नौकरी के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा बस आपको अपनी journalism course को बहुत अच्छे से करना होता है और आपको अपने communication skills बहुत अच्छी करनी होती है।
जनरलिज्म को दो मीडिया में बांटा गया है प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया।
1 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media)
Electronic media में news channel internet radio जैसे जगह पर आपको काम मिलता है। इन जगहों में काम करने वाले जनरलिज्म को बहुत अच्छी खासी तनख्वाह भी मिलती है और आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का हमारे जनरलिज्म में बहुत ज्यादा बोलबाला है। आए दिन electronic media में पत्रकार के लिए नौकरी निकलती रहती है।
इसके अलावा आप खुद की news website या news portal बनाकर इंटरनेट में काम कर सकते हैं आजकल इस तरह की न्यूज़ वेबसाइट और न्यूज़ पोर्टल बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है क्योंकि इसमें खर्चा बहुत कम हो रहा है और लोगों तक यह बहुत आसानी से पहुंच पा रही है आज लोग अपनी अधिकतर जरूरत का काम और न्यूज़ अपने मोबाइल पर ही देखते हैं।
इस तरह के न्यूज़ वेबसाइट और न्यूज़ पोर्टल बनाने के बाद आपको 2 से 3 महीने बहुत अच्छे से काम करने होते हैं और आपको अपने न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ पोर्टल से कम से कम 40000 से ₹50000 हर महीने मिल सकते हैं।
2 प्रिंट मीडिया (Print Media)
दोस्तों प्रिंट मीडिया में समाचार पत्र साप्ताहिक समाचार पत्र मैगजीन किताबें आती हैं। आपको प्रिंट मीडिया में भी बहुत आसानी से नौकरी मिल जाएगी आज हर दिन नए नए समाचार पत्र बन रहे हैं साप्ताहिक समाचार पत्र launch हो रहे हैं और किताबों में आपको राइटर के तौर पर रखा जा सकता है इस क्षेत्र में भी हर दिन नई नई नौकरियां उत्पन्न हो रही हैं।
Conclusion
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में पत्रकार के बारे में जाना कि पत्रकार हमारे समाज के लिए क्यों जरूरी है पत्रकार के हमारे समाज में क्या भूमिका है और पत्रकार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी हमने इस आर्टिकल में जाना है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब देने में सक्षम रहा और आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है या कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
धन्यवाद