किसी भी Subject को याद कैसे करे (10 Tips) जल्दी याद कैसे करें

अगर आपको भी अपने सब्जेक्ट्स को याद करने में परेशानी हो रही है और आप बहुत सारे चैप्टर्स याद करना भी छोड़ देते हैं क्योंकि याद करने के बाद फिर याद नहीं रहता तो आज मैं आपको एक ऐसे ही मजेदार Tips बताने वाली हूं; जिसे फॉलो करके आप अपने सब्जेक्ट को याद रख सकते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगी कि किसी भी सब्जेक्ट को याद कैसे करें (How to memorize subjects in Hindi) सब्जेक्ट को याद करने के लिए क्या-क्या टिप्स होती है (Tips for memorizing subject) इन सभी चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूं। आशा है आपको यह पढ़कर आपके सब्जेक्ट को याद करने में काफी मदद मिलेगी।

आज के समय में अधिकतर युवाओं की यही दिक्कत होती है कि उन्हें याद की हुई चीज याद नहीं रहती और यह कुछ हद तक आपके साथ भी जरूर होती होगी और कहीं ना कहीं कभी-कभी हम इसके कारण अपना कॉन्फिडेंट खो देते हैं और फिर से वह चीज याद करने का प्रयत्न करते नहीं है; क्योंकि बार-बार याद करते हुए भी वह चीज हम भूल जाते हैं। खेर, ये सब चीज आप फेस कभी न कभी किये होंगे तो Yad Kaise Kare इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

How to memorize subject

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो गई है कि हम उसे छोड़कर कुछ करना ही नहीं चाहते अगर हमें पढ़ना भी है तो हम उन्हीं का सहारा लेते हैं और यह सही भी है क्योंकि कभी-कभी जो चीज हम पढ़ना चाहते हैं वह हमें टेक्नोलॉजी के सारे भी समझ में आती है किंतु जब भी हम किसी सब्जेक्ट को याद कर रहे हो तो सबसे जरूरी है कि हमारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ उसी चीज में होनी चाहिए जो हम याद कर रहे हैं ना कि दूसरे चीजों में। तो आये जान लेते है की 10 tips Kisi bhi subject ko yad kaise kare इसी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Must Read: मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने

सब्जेक्ट को याद कैसे करें (How to Memorize Subjects in Hindi)

आज टेक्नालॉजी के सहारे हम बहुत कुछ नई चीजों के बारे में सीख पाते हैं किंतु बहुत कम ही लोग हैं जो उसका सही तरह से उपयोग कर पाते हैं। अगर हम किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रहे हो तो ना जाने कितनी बार हम अलग-अलग चीजों को सोचते हैं या देखते हैं तो ऐसे में आपको किसी सब्जेक्ट के विषय में याद कहां से रहेगा। तो सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा कि जब भी आप सब्जेक्ट को याद करें एकाग्र (concentrated) होकर सिर्फ और सिर्फ उसी पर ध्यान दें तभी आप की तैयारी अच्छे से हो पाएगी और आपको याद किया हुआ स्मरण रहेगा।

किंतु अगर आप यह सोच कर पढ़ रहे हैं कि मेरे सामने वाले को इतना जल्दी याद हो जाता है और मुझे जल्दी याद नहीं होता तो कभी-कभी इस चिंता से भी हमें याद किया हुआ चीज याद नहीं रहता तो एक बात का ध्यान रखिए की हर किसी की पढ़ने और याद करने की क्षमता अलग-अलग होती है। जिसकी वजह से सभी लोग एक तरीके का काम नहीं करते, सबका काम भी अलग अलग होता है। अगर आपको उस चीज को याद करना है तो आपको उसके लिए समय देना होगा।

अगर आपको जल्दी याद हो जाता है तो समय कम देना होगा; किंतु अगर आपको देरी से याद होता तो आपको उस विषय में सबसे जाएदा समय देना होगा। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हम अपने पढ़ाई के दौरान विषय को याद करने के समय सोचते हैं या करते हैं तो अब मैं आपको कुछ वैसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रही हूं जिसको फॉलो करके आप अपने सब्जेक्ट को याद कर पाएगा और किसी भी एग्जाम में अच्छे अंकों के साथ पास हो पाएगा।

Must Read: एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या है

सब्जेक्ट को याद करने के 10 टिप्स (10 Tips for Memorizing Subject in Hindi)

अगर आप किसी Subject को पढ़ते पढ़ते भूल जाते हैं या फिर पढ़ा हुआ आपको याद ही नहीं रहता तो आज की टिप्स आपके लिए काफी जरूरी है आज मैं आपको सब्जेक्ट को याद करने के 10 टिप्स बताने जा रही हूं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. आप जिस भी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रहे हो सबसे पहले आपको उस सब्जेक्ट में दिलचस्पी होनी चाहिए तभी आप उस सब्जेक्ट में ध्यान दे पाएगा।
  2. कभी भी पढ़ाई के समय टेंशन ना ले। अगर एग्जाम भी सामने हैं और हमें यह डर समा रहा है कि हम तैयारी कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे तो यही सोचकर आपका समय बीत जाएगा और आप कुछ भी नहीं पढ़ पाएगा तो सबसे पहले जरूरी यह है कि कभी भी पढ़ते वक्त टेंशन ना ले।
  3. जब भी हम किसी विषय की पढ़ाई करते हैं तो हमें उस विषय में एकाग्र (concentrate) होने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके आसपास का माहौल जब तक शांत नहीं रहेगा; तब तक हम उस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे और उस विषय में एकाग्र हो नहीं पाएंगे तो जब भी आप पढे तो किसी शांत जगह पर बैठकर ही पढ़े।
  4. आप जिस भी चीज को दिन में या किसी भी समय पढ़ रहे हो तो सोने से पहले उस चीज को एक बार जरूर revise कर ले और सुबह उठते ही सबसे पहले उस चीज के बारे में सोचें और उसे बोलने का प्रयास करें।
  5. किसी भी चीज को याद करने से पहले ये ना सोचे कि यह कितना बड़ा है, यह कितना मुश्किल है। उसे अपने रोजमर्रा की जिंदगी के साथ जोड़ कर पढ़ें या समझने का प्रयास करें। चीजें आपको जल्दी याद होगी और सब्जेक्ट भी आपको हमेशा याद रहेगा।
  6. जिस विषय को पढ़ने में आपको कठिनाई आती है यानी जो भी Subject आपको मुश्किल लगता है; आप उसके लिए विशेष समय सारणी बनाएं। अगर आप अपने मनपसंद का सब्जेक्ट में 1 घंटे का समय देते हैं तो उस सब्जेक्ट के लिए आपको 2 घंटे का समय निश्चित करना होगा। तभी आप उस सब्जेक्ट को भी अच्छे से याद कर पाएंगे।
  7. अगर आप मैथ और साइंस की पढ़ाई करते हैं तो हमेशा उसे समझ -समझ कर बनाने का प्रयास करें और जितने भी फार्मूला हो उसे एक जगह जरूर नोट करें ताकि आपको कभी भी फार्मूला ढूंढने में परेशानी ना हो क्योंकि कभी-कभी फार्मूला भूल जाने के चक्कर में हमें वह चीज बनाने का मन नहीं करने लगता। इसीलिए फार्मूला को एक जगह लिखें और जब भी आपके पास समय हो उसे याद करते रहें।
  8. कभी भी अपने पढ़ाई में gap ना आने दे क्योंकि कभी-कभी हम इतना पढ़ लेते हैं कि अगले दिन अब वह विषय पढ़ने का मन ही नहीं करने लगता। जिस कारण भी हम सब्जेक्ट को भूलते हैं; इसीलिए कभी भी अपने किसी भी सब्जेक्ट में ज्ञात gap ना लाए। आप उस सब्जेक्ट को आधा घंटा ही पढे किंतु रोज पढ़िए तभी आपको चीजें याद रहेंगी।
  9. अगर आपको चीजें शांत होकर पढ़ते हुए समझ में नहीं आती तो आप उसे जोर-जोर से बोलकर पढ़े तभी आपको ज्यादा अच्छी तरह से समझ में आएगी।
  10. अगर आप बहुत जल्दी चीजों को याद कर कर भूल जाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा यह प्रयत्न करें कि उसे लिखकर याद करने का कोशिश करें इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कितना समझ आया है और कितना आपको याद करना बाकी है।

Must Read: सीक्यू (CQ) क्या है

Conclusion

में बस आखिरी सब्दो में यही कहना चाहूंगी की आप जब भी किसी Subject की पढाई करते हैं और उस सब्जेक्ट में मन नहीं लगता है। तो आप कोसिस करें उस सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ने की या फिर आप किसी से पूछ सकते हैं। क्यूंकि जब आप उस Subject को जाएदा समय देकर और पूरी मन लगा कर पढाई करते हो तो वो भी सब्जेक्ट पुरे अच्छे तरीके से समझ में आने लगती है। अब ऐसा नहीं है की आप पढाई कर रहे हो और एक दिन में ही समझ में आने लगेगी इसमें भी समय लगेगा लेकिन समझ में सब कुछ जरूर आएगा बस आप खुद पे भरोषा रखे।

आज के इस आर्टिकल में आपको सब्जेक्ट को याद करने से संबंधित चीजों को बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि सब्जेक्ट को याद कैसे करें? (Subject ko yad kaise kare) सब्जेक्ट को याद रखने की टिप्स क्या- क्या हो सकती है? (10 tips yad karne ke) इन सभी चीजों के बारे में आज के आर्टिकल  में बताया है।

खेर, अगर आपको पढ़कर अच्छा लगा और हमारे टिप्स अच्छी लगी तो उसे अवश्य फॉलो करें और अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और फायदेमंद लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य साझा करें और फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी होता है।

धन्यवाद!