आज की दुनिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है आज जहां देखो वहां पूरी तरह से इंटरनेट पर dependable हो गया है यानी बिना इंटरनेट के हम अपने जीवन को अभी के समय में imagine भी नहीं कर सकते। आज मैं आपको इन्हीं साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिए एक साइबर लॉ के बारे में बताने जा रही हूँ; इसके माध्यम से आप इन अपराधों पर नियंत्रण पा सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि साइबर लॉ क्या है (What is Cyber Law in Hindi) साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं (How to Make a Career in Cyber Law) साइबर लॉ करने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? (Eligibility For Cyber Law) इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी
इंटरनेट के माध्यम से हमें बहुत सुविधाएं भी मिली है और वहीं दूसरी और इसके माध्यम से हमें काफी नुकसान भी होता है। जिसके माध्यम से दिन -प्रतिदिन हम अनेक कार्य करते हैं। मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं, अपनी स्टडी के लिए इस्तेमाल करते हैं। वही शॉपिंग के लिए भी आजकल हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। खाना बनाने के लिए, खाना ऑर्डर करने के लिए भी हम आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ वहीं इंटरनेट की वजह से हमारी जिंदगी आसान तो हुई है लेकिन दूसरी और नए तरह के क्राइम भी जन्म ले लिए हैं। जिस कारण से हमें बहुत संभलकर इसका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है जिसको आज के समय में हम साइबर क्राइम कहते हैं। खेर, साइबर लॉ में जॉब के क्या क्या स्कोप है (Career Scope in Cyber law) साइबर लॉ करने के लिए कौन- कौन से कोर्सेज कर सकते हैं (Cyber Law Courses) साइबर लॉ करने के बाद सैलरी कितनी हो सकती है (Cyber Law Salary) साइबर लॉ करने के क्या-क्या फायदे हैं? और आशा है आपको यह पढ़कर साइबर लॉ से संबंधित अधिकतर जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Must Read: सीक्यू (CQ) क्या है
साइबर लॉ क्या है (What is Cyber Law in Hindi)
आज के समय में जब भी न्यूज़ देखो तो एक न्यूज़ यह जरूर सामने आती है कि आज किसी ने किसी का वेबसाइट हैक कर लिया या किसी के सोशल मीडिया अकाउंट में से उसके प्राइवेट डॉक्यूमेंट निकाल लिए या ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे चले गए तो यह सब भी इंटरनेट के माध्यम से होता है; जिसे हम साइबर क्राइम कहते हैं: जो की बहुत ही खतरनाक क्राइम में से एक माना जाता है और ऐसे क्रिमिनल से निपटने के लिए आज दुनिया भर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून भी बनाए गए हैं। जिसके द्वारा इन साइबर क्रिमिनल्स को सजा दी जा सके।
साइबर लॉ जिसे आमतौर पर हम साइबर क्राइम लॉ भी कहते हैं; जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटरनेट और नेटवर्क के साथ ही इस्तेमाल में आते हैं। इनका काम ऑनलाइन अपराधिक गतिविधियों की जांच करना और साइबर अटैक जैसे क्राइम के नुकसान से बचाने में मदद करना होता है। और पकडे जाने पर उन पर करवाई करना भी होता है। जिस कारण देश भर में आज के समय में हर कोई साइबर लॉ अवश्य करना चाहता है।
आज के समय में हर किसी का Personal Data बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो चूका है इसीलिए पूरी दुनिया ने अपने अपने देशो में Cyber law को बनाया है ताकि हो रहे Internet Fraoud या Internet criminals को रोका जाए। क्यूंकि हर देश का Data बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और अभी के समय में हर काम इंटरनेट से ही होता है इसीलिए आज के समय में Cyber Law में career को बनाना बहुत सही है। खेर निचे पूरी जानकारी दी गई है बस आप धेयान से आर्टिकल पढ़ना।
साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं (How to Make a Career in Cyber Law)
अगर आप साइबर लॉ में अपना कैरियर बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको मेहनत बहुत जाएदा करना पड़ेगा क्यूंकि ये एक Cyber law का करियर है इसमें आपको इंटरनेट के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए खेर निचे बताया गया है की Cyber law me career kaise banaye बस आप धेयान से पढ़ना आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा।
1 12th पास करें
सबसे पहले आप अपना करियर किसमे बनाना चाहते है वो निर्णय 12th क्लास में बहुत कोई कर लेता है और उसी हिसाब से आगे की पढाई करता है खेर, अगर आप साइबर लॉ के प्रति अपना कदम रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
2 LLB का कोर्स पूरी करें
दोस्तों जैसे है आप 12th पास कर लेते हो इसके बाद आपको LLB का कोर्स करना होता है अगर आप पहले से ही ग्रेजुएशन कोर्स कर ली है जैसे की बीए या बीएससी तो भी आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं ये 3 वर्षीय कोर्स होता है।
3 स्पेशलाइजेशन की डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें
तो जैसे ही आप LLB कोर्स पूरी कर लेते हैं इसके बाद आपको साइबर लॉ या साइबर सिक्योरिटी में स्पेशलाइजेशन करना होता है आप इस फील्ड से रिलेटेड डिग्री डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स को भी कर सकते हैं। यानी की आप किसी भी कोर्स को करके इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।
4 इंटर्नशिप पूरी करें
आपके पास सेकंड ऑप्शन यह भी है कि आप BBA with Specialization in Cyber law भी कर सकते हैं या एलएलबी ऑनर्स साइबर लॉ कोर्स भी कर सकते हैं। ये कोर्स को करने के बाद आपको इस क्षेत्र में इंटरशिप पूरी करनी होती है उसके बाद आप इस फील्ड में एंट्री रख पाते हैं।
Must Read: टूरिज्म (Tourism) में कैरियर कैसे बनाएं
साइबर लॉ करने के लिए योगयता (Eligibility For Cyber Law)
दोस्तों अगर आप cyber law में करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बहुत तरह का योगयता होना चाहिए क्यूंकि cyber law में करियर बनाना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए भी आपको काफी जाएदा मेहनत करनी होती है। खेर, साइबर लॉ के फील्ड में कदम रखने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना चाहिए:-
- सबसे पहले उम्मीदवार का बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है; उसके साथ आप 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स भी कर सकते हैं।
- अगर आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो भी आप एलएलबी का 3 वर्षीय कोर्स कर सकते हैं; जो कि साइबर लॉ कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
- एलएलबी कोर्स करने के उपरांत आपको साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा Course करना होता है।
- शिक्षा के अलावा आपके पास इंटरनेट की बारीकी से समझने की स्किल्स होनी चाहिए।
- आपको वेब टेक्नोलॉजी और नेटवर्किंग अच्छी तरह से आनी चाहिए।
- आप टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होने चाहिए।
- आपको डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया की जानकारी होनी चाहिए।
- आपकी थिंकिंग skill काफी अच्छी खासी होनी चाहिए।
- आप में लीडरशिप क्वालिटी होना चाहिए।
- आपको टीम के साथ काम करना आना चाहिए साथ ही साथ टेक्निकल स्किल्स भी आने चाहिए।
साइबर लॉ करने के कोर्सेज (Cyber Law Courses)
साइबर लॉ बहुत सारे तरह के होते हैं आज जब भी हम इस क्षेत्र में अपना कदम रखते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही प्रश्न होता है कि हम कौन सा कोर्स करें तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रही हूं:-
Diploma Courses In Cyber Law
दोस्तों सबसे जानते है की डिप्लोमा में साइबर लॉ के लिए कितनी कोर्स होते हैं तो इसमें भी बहुत कोर्स होते है जो अलग अलग फील्ड के लिए होता है आपको जिस भी फील्ड में जाना है उसी कोर्स को चुने और डिप्लोमा कोर्स साइबर लॉ से पूरी करें।
- Diploma In Cyber Law
- PG Diploma In Cyber Law
- Diploma In Cyber Law And Information Technology
- PG Diploma In Cyber Crime
- Diploma In Internet Law Nad Policy
Bachelor Degree Courses
दोस्तों अब जानते है की बैचलर डिग्री में साइबर लॉ के लिए कितने कोर्स होते हैं तो इसमें भी बहुत कोर्स होते है जो अलग अलग फील्ड के लिए होता है आपको जिस भी फील्ड में जाना है उसी कोर्स को चुने और बैचलर डिग्री कोर्स साइबर लॉ से पूरी करें।
- BA LLB
- LLB
- BBA LLB
- LLB In Cyber Law
- BA LLB with Cyber Law Organizations
Master Degree Courses in Cyber Law
दोस्तों अब जानते है की मास्टर डिग्री में साइबर लॉ के लिए कितने कोर्स होते हैं तो इसमें भी बहुत सारे कोर्स होते है। जो अलग अलग फील्ड के लिए मास्टर कोर्स होता है। आपको जिस भी फील्ड में मास्टर डिग्री करना है उसी कोर्स को चुने और अपना मास्टर डिग्री कोर्स साइबर लॉ से पूरी करें।
- Master In Cyber Law
- LLM In Cyber Law
- Master Of Cyber Law And Information Technology
Certificate Courses In Cyber Law
दोस्तों अब जानते है की सर्टिफिकेट कोर्स में साइबर लॉ के लिए कितने कोर्स होते हैं। खेर, इसमें भी बहुत सारे कोर्स होते है। जो अलग अलग फील्ड के लिए Certificate Course होता है। आपको जिस भी फील्ड में सर्टिफिकेट साइबर लॉ में चाहिए। उसी सर्टिफिकेट कोर्स को चुने और पढाई पूरी करें।
- Advanced Certificate In Cyber Law Practice
- PG Certificate In Cyber Law
- Certificate In Cyber Law and Corporate Practice
Must Read: Advertising के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये
साइबर लॉ कोर्स करने की फीस (Cyber Law Course Fees)
जैसा की आप सभी को पता होगा कि अलग-अलग संस्थानों में फीस स्ट्रक्चर भी अलग-अलग होती है। अगर आप government कॉलेज से साइबर लॉ कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फीस कम लगती है; किंतु अगर आप प्राइवेट कॉलेज से साइबर लॉ कोर्स कर रहे हैं तो आपको फिस उसके मुकाबले कुछ ज्यादा लगेगी।
इस कोर्स की फीस ₹3000 से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती हैं जो कि आपके इंस्टिट्यूट यानी संस्थान पर निर्भर करता है। लेकिन आप कोसिस करें की Cyber Law की पढाई सरकारी कॉलेज से करनी की क्यूंकि सरकारी कॉलेज से साइबर लॉ की पढाई करने से आपके लिए हर चीज सही रहती है।
लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के प्रोसेस
दोस्तों अगर आप अच्छे कॉलेज में लॉ की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते है इसके बाद ही किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला हो सकता है लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी है जो बिना एग्जाम दिए ही आपका एडमिशन हो जाता है। और बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जो खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेती है इसके बाद आपको एडमिशन मिलता है तो आये जान लेते हैं की साइबर लॉ के लिए कौन कौनसा Entrance Exam है:-
- LSAT
- TS LAWCET
- CLAT
- AIBE
- AP LAWCET
- AILET
साइबर लॉ में करियर स्कोप (Career Scope in Cyber Law)
दोस्तों साइबर लॉ में बहुत तरह का career स्कोप है बस आपको इसमें पढाई अच्छे से करना होता है बाकी करियर स्कोप की बिलकुल भी फ़िक्र ना करें। इसके अंदर बहुत सारे फील्ड है जिसमे आप काम कर सकते हैं खेर, अगर आप साइबर लॉ कोर्स कर लेते हैं तो आपको निम्नलिखित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल पाता है जो इस प्रकार है:-
- Cyber Lawyer
- Cyber Law Expert
- Cyber Assistant
- Senior Associate
- Cyber Law Lecture
- Security Auditor
- Cyber Legal Advisor
- Cyber Consultant
- Teaching sector
- Researcher
Must Read: Audiology में करियर कैसे बनाएं
Recruiting Companies
दोस्तों अब बात करते हैं की भारत में Best Cyber Law Recruiting Companies कौन सी है। इसके साथ ही जितने भी निचे दिए गए लिस्ट है सभी कंपनी में आप जॉब कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पढाई बहुत अच्छा करना होगा क्यूंकि ये सारे कंपनी बहुत high लेवल की है तो इसके लिए आप अच्छे से तैयारी करें तो भारत के Best Cyber Law Recruiting Companies कुछ इस प्रकार से है:-
- डेलॉयट
- सिरिल अमरचंद मंगलदास
- एजेडबी एंड पार्टनर्स
- साइबर कानून और लॉ कॉलेज
- आईटी मंत्रालय भारत सरकार
- त्रिलीगल
- कोचर एंड CO
- निशीथ देसाई एसोसिएट्स
Best College For Cyber Law
अगर आप पढाई किसी अच्छे कॉलेज से नहीं करते हो तो जाहिर सी बात है की आपका करियर थोड़ा डगमगा भी सकता है इसीलिए जब भी आप पढाई किसी भी कोर्स के लिए करते हो तो किसी अच्छे कॉलेज से पढाई करें तो आये जानते है की Best College For Cyber Law तो इसका भी लिस्ट निचे दिया गया है।
- National Law School of India Bangalore
- Cyber Law College Chennai
- Indian Institute of Information Technology Allahabad
- National Academy of Legal Studies and Research Hyderabad
- National Law Institute University Bhopal
- Rajiv Gandhi National University of La Patiala
- West Bengal National University of Juridical Science Calcutta
- Ram Manohar Lohia National Law University Lucknow
साइबर लॉ में वेतन (Cyber Law Salary)
दोस्तों अगर आपने पूरी मेहनत के साथ साइबर लॉ में जॉब पा लिया तो आपको वेतन की कभी भी फ़िक्र नहीं करनी पड़ती है क्यूंकि इस Field के अंदर cyber law का वेतन बहुत जाएदा होता है अब यहाँ पे फरक भी पड़ता है की आपकी जॉब किस चीज में लगी है उसी हिसाब से आपकी वेतन मिलती है लेकिन इसके अंदर वेतन के अलावा और भी बहुत कुछ चीज का फैसिलिटी मिलती है।
अगर आप साइबर क्राइम के फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो शुरुआती समय में आपको इस फील्ड से 20 से 25 हजार प्रतिमाह सैलरी मिलेगी; किंतु जैसे -जैसे आपका इस फील्ड में अनुभव बढ़ता चला जाएगा; वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी लाखों तक पहुंच जाएगी।
Must Read: Snow Expert में करियर कैसे बनाएं
साइबर लॉ का क्या उद्देश्य है
दोस्तों आपको मालूम होगा की हर एक जॉब में या कंपनी की एक उद्देश्य होती है और उसी को पूरा करने के लिए हमलोग को जॉब मिलती है या फिर हमलोग उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए काम करते है ठीक इसी तरह हमारे देश में साइबर लॉ बनाने का बहुत ही खास मकसद है जैसे:-
- आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं; उसी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कानूनी मान्यता प्रदान करना इनका सबसे मुख्य उद्देश्य।
- ऑनलाइन रूप से गोपनीयता ढंग से रखी गई चीजों को सुरक्षा प्रदान करना।
- साइबर अपराधों को रोकना।
- डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी रूप से मान्यता देना।
- समाज को अपराध से बचाना।
साइबर लॉ करने के क्या क्या फायदे है
दोस्तों अगर आप साइबर लॉ का कोर्स कर लेते है तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले पढाई बहुत अच्छा करना होगा और अपने फील्ड में कुछ अच्छा करना होगा तभी आपके लिए फायदे हो सकते हैं। खेर, साइबर लॉ करने से निम्नलिखित फायदे होते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-
- किसी भी साइबर अपराध को रोका जा सकता है।
- इस law के कारण हमें साइबर क्राइम के खिलाफ जानकारी मिलती है।
- इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल हस्ताक्षर में धोखाधड़ी से बचाती है।
- डाटा को सुरक्षित यानी गोपनीय ढंग से रखने में धोखाधड़ी cases से बचाती हैं।
- जिस तरह आज के समय में हम टेक्नोलॉजी का इतना ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं उसी तरह साइबर अपराध भी पढ़ते जाते हैं जिस कारण हमें साइबर कानून की आवश्यकता बहुत ज्यादा पड़ती है।
Must Read: Plant Pathology में कैरियर कैसे बनाएं
Conclusion
दोस्तों में आपको आखिरी सब्दो में बस इतना कहना चाहती हूँ की अगर आप साइबर लॉ में करियर बनाना चाहते हो तो आप पूरी मेहनत के साथ पढाई करना क्यूंकि इस फील्ड में आपको काम भी अच्छा करना होगा साथ ही आपको कम्पटीशन भी बहुत जाएदा फेस करना होगा इसीलिए आप कोसिस करें की आपकी पढाई अच्छी हो इसके बाद आपको साइबर लॉ में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।
आज के आर्टिकल में मैंने आपको साइबर लॉ से संबंधित चीजों को बताया। इसमे मैंने आपको बताया कि साइबर लॉ क्या है (Cyber Law details in Hindi) साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं? (Internet Lawyer Kaise bane) साइबर लॉ करने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? इन तमाम चीजों के बारे में आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको जिक्र किया और आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर साइबर लॉ से संबंधित अधिकतर महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें और फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न या उलझन हो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
धन्यवाद!