कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) कैसे बने पूरी जानकारी

अगर आपको पढ़ाने का काफी शौक है और आप भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला; क्योंकि आज मैं आपको कॉलेज लेक्चरर के बारे में बताने जा रही हूं। इसमें मैं आपको बताऊंगी कि लेक्चरर किसे कहते हैं (College Lecturer Details in Hindi) कॉलेज लेक्चरर कैसे बने? (How to become a College Lecturer in Hindi), कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए (Eligibility For Lecturer) इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूँ। आशा आपको यह आर्टिकल पढ़कर कॉलेज लेक्चरर से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

आज के समय में लोग कितनी बड़ी नौकरी क्यों ना कर ले किंतु जो इज्जत एक गुरु, शिक्षक, Professor या लेक्चर को मिलती है; वह किसी नौकरी में पाना संभव नहीं हो पाता। क्यूंकि एक गुरु बच्चों की ज़िन्दगी होता है अगर शिक्षक बच्चो को अच्छे तरीके से पढ़ाते हैं तो एकिन मानये वो बच्चा कभी भी पीछे मुंड के नहीं देखेगा वो जरूर कामयाब हो ही जाता है इसीलिए कहा जाता है की गुरु ही बच्चे के लिए भविष्य होता है। और एक बात हमेशा याद रखना की जो प्यार और सम्मान एक गुरु को मिलता है वो प्यार और सम्मान किसी ओर को कभी नहीं मिलता है।

College Lecturer kaise bane
pic: pixabay

वैसे कॉलेज लेक्चरर बनना इतना आसान बात नहीं है इसके लिए भी आपको बहुत जाएदा पढाई करना होता है क्यूंकि आपको वही चीज पढ़ाना होता है जो आप पढ़ते है तो जरा सोचिए की आपको कितना मेहनत के साथ पढाई करना होगा। खेर, College Lecturer बनने के लिए आपको पढाई अच्छे से करनी होगी ओर साथ ही ये सब बातों को भी धेयान में रखना होगा की कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए आयु सीमा क्या है, कॉलेज लेक्चरर की सैलरी कितनी होती है? (College Lecturer Salary) कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए क्या-क्या स्किल्स होनी चाहिए? कॉलेज लेक्चरर बनने के क्या-क्या फायदे हैं? तो ये सब जानने के लिए ये आर्टिकल पूरी पढ़े।

Must Read: साइबर लॉ (Cyber Law) में करियर कैसे बनाये

लेक्चरर किसे कहते हैं (College Lecturer Details in Hindi)

ऐसा व्यक्ति जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आपको आपके विषय की जानकारी देता है तथा उसे व्याख्या यानी एक्सप्लेन कर समझाता है और उस पर लेक्चर यानी भाषण देता है; ताकि आपको उस विषय के बारे में जानकारी हो, उस व्यक्ति को लेक्चरर कहते हैं।

अगर में आपको आसान भाषा में समझाओ तो कोई भी स्कूल या फिर कॉलेज में जो हमें पढ़ाते हैं यानी की किसी भी सब्जेक्ट को खुद से पढ़के हमें अच्छे तरीके से समझाते हैं उसी को हम College Lecturer कहते हैं। इनका काम होता है की स्टूडेंट को आसान भाषा में चीजों को समझाना ताकि स्टूडेंट को अच्छे तरीके से समझ में आ सके। तो इसके लिए एक teacher को या फिर College Professor को बहुत मेहनत से पढाई करना होता है। तभी आप एक अच्छे College Lecturer बन सकते हैं।

और तभी तो आप स्टूडेंट को अच्छे से पढ़ा सकते है College Lecturer में आपको हर एक चीजों का मतलब पता होना चाहिए। ताकि कोई भी स्टूडेंट आपको पूछे तो आप उसका जवाब अच्छे से दे सके। खेर, किसी भी कॉलेज में जो स्टूडेंट को पढ़ाते हैं यानी लेक्चरर देते है उसे कॉलेज लेक्चरर कहतें हैं। तो अब आये जानते हैं की College Professor Kaise Bane यानी कॉलेज लेक्चरर कैसे बने पूरी जानकारी निचे दी गई है।

कॉलेज लेक्चरर कैसे बने (How to Become a College Lecturer in Hindi)

दोस्तों कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए निचे सारे स्टेप बताया गया है की College Lecturer Kaise Bane ओर साथ ही ये भी बताना चाहती हूँ की आप अगर कॉलेज लेक्चरर बनना चाहते है तो आप अपनी पढाई पूरी अच्छे से करना क्यूंकि आपको किसी को पढ़ाना होता है इसी लिए आपको हर चीज को समझकर पढाई करना होता है तो आये जानते हैं।

 1  12th पास करें अपने पसंदीदा विषय में

अगर आप कॉलेज लेक्चरर बन कर अपना भविष्य सवारना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी एक पार्टिकुलर सब्जेक्ट जो आपको पसंद हो उससे पास करनी होगी ताकि आप उसी सब्जेक्ट से आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकें और हमें हमेशा ऐसा ही सब्जेक्ट पसंद करना चाहिए जिससे हमें पढ़ने में इंटरेस्ट लगता हो।

 2  ग्रेजुएशन पूरी करें अपने पसंदीदा विषय में

तो जैसे ही आप 12th पास कर लेते है इसके बाद आपको ग्रेजुएशन करना होता है और धेयान रहे की आप जिस भी सब्जेक्ट से 12th पास किये है ठीक उसी सब्जेक्ट से आपको ग्रेजुएशन की पढाई भी करनी है। लेकिन आप चाहो तो सब्जेक्ट को बदल भी सकते हो लेकिन कोसिस करें की जिस भी सब्जेक्ट में आपको इंट्रेस्ट हो उसी से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करें।

 3  पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करें

तो जैसे ही ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हो इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री पूरी करनी होती है ताकि आप यूजीसी नेट टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकें बिना मास्टर डिग्री के आप यूजीसी नेट टेस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। और साथ ही आप Post Graduation अपने पसंदीदा subject से specialization करें ताकि आप उस सब्जेक्ट में मास्टर बन सको और अच्छे से स्टूडेंट को पढ़ा सको।

 4  यूजीसी नेट टेस्ट क्वालीफाई करें

दोस्तों जैसे ही आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं इसके बाद आपको यूजीसी नेट टेस्ट आपको क्वालीफाई करना होता है; यह एग्जाम साल में दो बार लिया जाता है; जिससे पास कर कर आप एक लेक्चरर के रूप में किसी भी कॉलेज में नौकरी पाने के योग्य हो जाते हैं। तो आप इसतरह से College Lecturer बन सकते हैं।

Must Read: एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या है

कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए क्वालिफिकेशन (Eligibility For Lecturer)

सबसे पहले जब आप एक कॉलेज लेक्चरर बनना चाहते हैं तो आपके पास पर्याप्त योगयता होना चाहिए तभी आप कोई Government Lecturer बन सकते है। खेर, अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लेक्चरर बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले बारहवीं कक्षा के बाद आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. स्नातक यानी ग्रेजुएशन कर लेने के बाद आपको मास्टर डिग्री 55% अंकों के साथ पास करनी होगी।
  3. मास्टर डिग्री के उपरांत आप जिस भी विषय से बैचलर और मास्टर डिग्री कर रहे हैं उस विषय में आपको पीएचडी डिग्री लेनी होगी।
  4. जैसे ही आप पीएचडी डिग्री ले लेते हैं उसके बाद आपके पास कई सारे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने के लिए अपॉर्चुनिटी आती रहती है तो उन क्षेत्रों में भी आपके पास पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
  5. उसी दौरान जैसे ही आप पीएचडी कर लेते हैं आपको यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है; तभी आप एक लेक्चरर बन सकते हैं।

लेक्चरर बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exams)

दोस्तों जब आप मास्टर डिग्री पूरी कर लेते हैं इसके बाद आपके पास Competitive Exams के लिए बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं यानी की लेक्चरर बनने के लिए या Higher Level Student को पढ़ाने के लिए Competitive Exams देनी होती है जिसका लिस्ट आपको निचे मिल जायेगा।

  • UGC – NET
  • CSIR – NET
  • GATE
  • SLET

कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए आयु सीमा (Age Limit)

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि एक लेक्चरर बनने के लिए क्वालिफिकेशन की काफी आवश्यकता होती है अगर आप लेक्चरर के पद पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है पर फिर भी एक अनुमान के अनुसार इस की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए ।

इसमें ST, SC, OBC कैंडिडेट यानी आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।

Must Read: टूरिज्म (Tourism) में कैरियर कैसे बनाएं

कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए स्किल्स (Lecturer Required Skills)

अगर आप किसी भी क्षेत्र में जाते हैं तो आपके पास ज्ञान यानी क्वालिफिकेशन के साथ-साथ क्षेत्र उस क्षेत्र से संबंधित जरूरी स्किल भी होनी चाहिए; ताकि आप अच्छे से  उस क्षेत्र में अपना भविष्य सवार पाए। आज मैं आपको लेक्चरर बनने के लिए कुछ जरूरी Skills के बारे में बताने जा रही हूं जो कि हर एक लेक्चरर के पास होना अनिवार्य है:-

  1. सबसे पहले आपको कॉन्फिडेंस होना चाहिए ताकि कभी भी आप दूसरों के सामने बोलने से पहले घबराए नहीं।
  2. ऑडियंस के सामने एक अच्छा पब्लिक स्पीकर होना चाहिए ताकि आप बेझिझक किसी भी प्रश्न का जवाब दे सके।
  3. आपके अंदर सेमिनार, एग्जीबिशन इत्यादि जगहों पर जाने की आदत होनी चाहिए और अनुभवी स्टूडेंट का इंटरव्यू लेना भी आपको आना चाहिए तभी आप सफल लेक्चरर बन सकते हैं।
  4. आज जिस विषय के लेक्चर है आपको उस विषय से संबंधित अच्छी नॉलेज होने चाहिए ताकि कोई भी स्टूडेंट आपसे प्रश्न पूछे तो आप बेझिझक उस प्रश्न का जवाब दे सके और स्टूडेंट्स को अच्छे से समझा सके।
  5. एक Lecturer को हमेशा शांत स्वभाव का होना चाहिए और दूसरों के साथ मित्रता पूर्वक भाव रखना चाहिए।
  6. एक अच्छा लेक्चरर तभी कहलाता है जब उसकी राइटिंग और लिखने की स्किल परफेक्ट हो।
  7. हमेशा कुछ नया सिखाने की इच्छा होनी चाहिए।
  8. अपने काम में सदैव रुचि होनी चाहिए।
  9. एक Lecturer हमेशा क्रिएटिव होना चाहिए ताकि वह स्टूडेंट्स को नई नई चीजें सिखा सके। 
  10. स्टूडेंट्स के भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए।

कैरियर संभावनाएं (Career Prospects)

दोस्तों जब आप Higher level की एजुकेशन प्राप्त कर लेते है तो आप अपने क्षमता के अनुसार बड़े बड़े कॉलेज में lecturer दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको शिक्षण तकनीकों में बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके बाद आपके पास कई करियर संभावनाएं हैं:-

  • लेक्चरर
  • रीडर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • प्रोफेसर
  • विभागाध्यक्ष

कॉलेज लेक्चरर की सैलरी कितनी होती है (College Lecturer Salary)

दोस्तों शायद आपको मालूम नहीं होगा की एक College Lecturer की वेतन कितनी होती है और आपको कोई बताएगा भी नहीं लेकिन एक कॉलेज लेक्चरर की सैलरी बहुत अधिक होती है अगर आप एक अच्छे टीचर बन जाते हैं तो क्यूँकि आप college लेक्चरर के अलावा और भी दूसरा काम कर सकते हैं यानी की स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं जिससे आपको अलग से अच्छे खासे मिल जाते है।

तो आपको कोसिस करना है एक अच्छा टीचर बनने की इसके बाद आपको कभी भी कमी नहीं होती है पैसे की खेर, अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी कॉलेज लेक्चरर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹40000 से 70000 प्रतिमाह रुपए तक हो सकती है और यह सैलरी आपके पोस्ट के साथ साथ बढ़ती जाती है; यानी जैसे-जैसे आपको अनुभव ज्यादा से ज्यादा होते जाता है: वैसे -वैसे आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती ही जाती है।

कॉलेज लेक्चरर बनने के क्या क्या फायदे हैं (Benefits of Becoming a College Lecturer)

अगर आप कॉलेज लेक्चरर बनना चाहते हैं और आप उससे पहले उसके फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताने जा रही हूं अगर आप कॉलेज लेक्चरर बन जाते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार:-

  1. इसमें आपकी सैलरी काफी अच्छी खासी होती है जिससे आप अपना जीवन यापन काफी आसानी से कर सकते हैं।
  2. हमेशा नई नई चीजें सीखने का और सिखाने का मौका मिलता है।
  3. अगर आपको एग्जिबिशन, सेमिनार का बहुत शौक है तो आपके लिए यह जॉब सबसे परफेक्ट है; क्योंकि इसमें आपको आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करने को मिलते रहता है।
  4. आप बहुत आत्मविश्वासी यानी कॉन्फिडेंट बन जाते हैं। 
  5. इस एक जॉब से आपकी लाइफ पूरी तरह से secure and safe हो जाती है।

Must Read: सीक्यू (CQ) क्या है

Conclusion

में आखिरी शब्दों में बस इतना कहना चाहती हूँ की अगर आप एक कॉलेज लेक्चरर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको खूब मेहनत करना होगा और साथ ही आपको चीजों को समझना होगा तभी आप किसी भी स्टूडेंट को अच्छे से पढ़ा सकते हैं और साथ ही बोलने का भी प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आपका बोलने का skills बहुत जाएदा develop हो जाती है और आप अपने बातों को दूसरे के सामने अच्छी तरीके से रख सकते हैं।

आज के आर्टिकल में मैंने आपको कॉलेज लेक्चरर के विषय में बताया। आज मैंने आपको बताया कि लेक्चरर किसे कहते हैं? (Lecturer Means in Hindi) लेक्चर बनने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? कॉलेज लेक्चरर कैसे बने? (College Lecturer Kaise Bane) कॉलेज लेक्चरर बनने के क्या क्या फायदे हैं? (benefits of becoming a college lecturer in hindi) इन सभी चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैंने आपको जिक्र किया और आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर college Lecturer से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न हो इससे संबंधित तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।

धन्यवाद!

Leave a Comment