हम आज बात करेगें वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में अगर आप अपने जीवन में कुछ बनना चाहते है या फिर आप किसी भी फील्ड में अपना Career बनाना चाहतें है तो उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है तो आज में बताऊंगा की वॉइस ओवर आर्टिस्ट क्या है (Voice Over Artist Details in Hindi), वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने (How To Become an Voice Over Artist in Hindi) और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (Eligibility For Voice Over Artist) बस आप ये आर्टिकल धेयान से पढ़े।
एक Voice Artist बनना इतना आसान काम नहीं है लेकिन अगर आपको रूचि है वॉइस ओवर आर्टिस्ट में और आपको अलग – अलग वॉइस में अलग – अलग तरह के आवाज निकालने में अच्छा लगता है और आप इसमे माहिर है तो Voice Over Artist बन सकते है वैसे तो हर किसी का अपना एक सपना होता है अपने जीवन में कुछ करने का और वह उनके अनुसार उस फील्ड के बारे में जानकारी हासिल करते है और वह उस फील्ड में जाते है।

तो अगर आपका सपना है एक voice artist बनने का और उसमे अपना Career बनने का है तो आप बेसक इसमें जा सकते है और आपको जो भी Information चाहिए वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में वो सारा इनफार्मेशन इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगा बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आप सारी चीजों को समझ सके तो ए जानते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट क्या है (What is Voice Over Artist in Hindi)
आप लोगो को में एक बात सबसे पहले Clear कर देना चाहता हूँ की वॉइस ओवर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट में थोड़ा सा अंतर है जिसे हम अभी जानेगें तो दोस्तों Voice Over एक ऐसा Interesting काम होता है जहाँ पर आपको अपनी आवाज देनी होती है।
अर्थात आपको अपनी वॉइस में सिर्फ बोलना होता है किसी दूसरे व्यक्ति के Performance के लिए जैसे किसी Stage पर कुछ ऐलान (announcement) करना हो या Podcast करनी हो, या किसी वीडियो के पीछे रहकर बोलना हो यदि और इसके अलावे कहीं ओर भी सिर्फ आपकी आवाज देनी हो तो इसे Voice Over बोला जाता है और उस आवाज को जो व्यक्ति बोलता है या अपनी आवाज देता है उसे Voice Over Artist बोलते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट Film Industry में भी अपना योगदान देते है और अपनी पहचान बनाते है मुझे लगता है की आपको यह बात Clear पता चल गया होगा की Voice Over Artist और Voice Over में क्या अंतर है Aeronautical Engineer क्या है कैसे बनें।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यता (Eligibility For Voice Over Artist)
वैसे तो हम चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएँ उस क्षेत्र में कुछ न कुछ योग्यता की अवसक्ता तो पड़ती ही है खास करके अभी के वक्त में तो आपकी योग्यता कुछ न कुछ तो होनी ही चाहिए क्योँकि ये वक्त है Digital का वैसे तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ खास योग्यता की तो जरुरत नहीं पड़ती है पर कम से कम 12th पास जरूर होना चाहिए।
क्योँकि वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए आपकी डिग्री की अवसक्ता नहीं पड़ती है उसमे आपकी आवाज की टोन अच्छी होनी चाहिए आपकी आवाज लोगो को Attract करे, कैसे बोलते है या कैसे हर बात पर React करके बात करते है आपकी Pronunciation अच्छी होनी चाहिए तो ये सारी गुन आपके अंदर होती है तो आप एक बहुत ही जबरजस्त वॉइस आर्टिस्ट बन सकते है।
तो इन सारी चीजों में आपको perfect होना चाहिए और अगर आपको कई सारे भाषाओं का ज्ञान है और उनमे पकड़ अच्छी है तो फिर सोने पे सुहागा मतलब ये की आप एक सेलेब्रिटी बनने की कगार पे है आप किसी भी Studio में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और वहां पर जॉब कर सकते है और अपना Career बना सकते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने (How to Become a Voice Over Artist in Hindi)
वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ खास चीजों की अवसक्ता नहीं पड़ती है पर वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनना भी इतना इजी नहीं है उसके लिए भी आपको मेहनत करना पड़ेगा दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जिसके लिए मेहनत की जरुरत नहीं पड़ती है हर एक काम में मेहनत लगती है तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
तो Voice over artist or dubbing artist बनने के लिए कुछ Courses की अवसक्ता पड़ती है जैसे मास कम्युनिकेशन, एक्टिंग, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, डबिंग आर्टिस्ट जैसे कोर्स कर सकते हैं तो इन सारे कोर्सेस के मदद से आप वौइस् ओवर आर्टिटस में काफी बेहतर हो सकते है केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineer) क्या है कैसे बने।
पर अगर आपकी आवाज काफी अच्छी है आपकी आवाज में Attraction है आपकी आवाज 10 लोगों के भीड़ में सबसे अलग है अगर आपकी आवाज में दम है और भाषा में अच्छी पकड़ है और प्रोनाउंस बिल्कुल सटीक है तो फिर आपको किसी भी तरह के कोर्सेस की अवसक्ता नहीं पड़ती है।
मेरे कहने का मतलब है की अगर आप एक Perfect natural Voice Artist है तो आपको किसी भी तरह के कोर्सेस की अवसक्ता नहीं पड़ती है पर अगर आपको कही न कही तोड़ी बहुत दिकत या रही है या फिर बिल्कुल भी जानकारी नहीं है वॉइस आर्टिस्ट के बारे में तो आपको उन सारे कोर्सेस की अवसक्ता पड़ेगी।
वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institute For Voice Artist)
जैसे की मैंने पहले ही कहा की अगर आप एक वॉइस आर्टिस्ट बनना चाहते है और आप बिल्कुल नए है इस फील्ड में तो उसके लिए आपको कुछ कोर्सेस करने की अवसक्ता पड़ेगी तो उन कोर्सेस से जुडी कुछ इंस्टिट्यूट की लिस्ट हमने बनाई है।
- वॉयस ओवर ट्रेनिंग, दिल्ली एनसीआर
- फिल्मिट अकादमी, मुंबई
- गुलशन कुमार टेलीविजन एंड फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, उतर प्रदेस
- रोंकेल मीडिया शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, मुंबई
- आरके फिल्म्स एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
- वॉयस बाजार, मुंबई
- किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
- क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, दिल्ली
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलिविजन, नोयडा
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
- दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- लाइववार्स (करियर इंस्टीट्यूट इन ब्रॉडकास्टिंग फिल्म), मुंबई
- इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्ससिलेन्स, मुंबई
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
- एआरएम स्कूल, मुंबई
- किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
- मरीन इंजीनियर क्या है कैसे बने
वॉइस ओवर आर्टिस्ट कोर्स फीस (Course Fee)
वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जो Voice Over Artist होती है वह हर इंस्टीट्यूट की अलग-अलग होती है वैसे तो जायदातर इंस्टीट्यूट 40 से 70 हजार तक की ही फीस लेती है पर कुछ इंस्टीट्यूट जो बहुत जायदा पॉपुलर होती है या फिर उनकी इंस्टीट्यूट अच्छे रैंक वाली होती है तो वह आपसे कुछ ज्यादा फीस ले सकती है बाकि आप किसी भी इंस्टीट्यूट से वॉइस ओवर आर्टिस्ट कोर्स को 40 से 70 हजार तक में ही पूरी कर लेंगें।
तो अगर आप Voice Over Artist Course को करने के बारे में सोच रहे है तो करे क्योँकि ज्यादा फीस इस कोर्स के लिए देने की जरुरत नहीं पड़ती और 40 से 70 हजार तो आज के दिन में हर कोई इधर-उधर से एडजस्ट कर लेता है तो दोस्तों आपको यह बात समझ में आ गई होगी की वॉइस ओवर आर्टिस्ट कोर्स 40 से 70 हजार में कम्प्लीट हो जाती है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट कोर्स टाइम (Course Time)
वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जो Course Time है वह लगभग 3 से 6 महीने की होती है और यह जो टाइमिंग है वह हर इंस्टीट्यूट की कोर्स टाइमिंग है मतलब की जितने भी वॉइस ओवर आर्टिस्ट इंस्टीट्यूट है सभी में यह कोर्स 3 से 6 महीने में पूरी हो जाती है।
पर कोर्स कर लेने से आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट नहीं बन जाते है उसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है आपको लगातार उसकी प्रेक्टिस करनी पड़ती है उसके बाद ही आप एक अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन पाते है।
Must Read: इंडस्ट्रियल इंजीनियर क्या है कैसे बने
वॉइस ओवर करने के उपकरण (Equipements)
जब आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनने के बारे में सोचते है या आप उसमे नए होते है तो उस वक्त आपको वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए कुछ उपकरण की अवसक्ता पड़ती है या आप घर से ही Voice Artist की सुरुवात कर रहे है और घर से ही Voice Over करके पैसे कमाना चाहते है।
तो वह उपकरण आपको चाहिए ही चाहिए क्योँकि जब आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट के फील्ड में जॉब अप्लाई करने जायेंगें तो उस वक्त आपकी वॉइस रिकॉडिंग मांगी जाएगी जो की एकदम क्लियर होनी चाहिए।
क्योंकि अगर आपकी क्लियर वॉइस नहीं होगी तो आप Reject भी हो सकते है इसलिए आपके पास Voice Over करने के सही उपकरण का होना अति आवश्यक है। तो चलिए जानते है उन उपकरणों के बारे में जिनका होना जरुरी है।
- Computer या फिर Laptop
- Sound Editing Software
- Microphone
- MIC रखने के लिए Stand
- Headphones
जब आपके पास इतने सारे उपकरण होतें है तो आप कहीं पर भी रहकर वॉइस ओवर आर्टिस्ट कर सकतें है और पैसे कमा सकतें है और अपना Career इसमें बना सकतें है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट स्किल्स(Voice-Over Artist Skills)
वैसे तो दोस्तों वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनना कोई आसान काम नहीं है पर अगर आप वॉइस आर्टिस्ट में रूचि रखते है और आप उसमे माहिर है तो उसके लिए आपके पास कुछ Voice Skills होनी चाहिए तो कौन-कौन सी Skills होनी चाहिए उसके बारे में हम जानेगें निचे।
- सटीक उच्चारण
- भाषा पर अच्छी पकड़
- क्लियर आवाज
- आकर्षक और दमदार आवाज
- लिपसिंग के अनुसार आवाज देना
- करेक्टर के हिसाब से अपनी आवाज को बदलने की क्षमता
- किसी भी आवाज को एक बार सुनने के बाद उसे बोलने की क्षमता
- इंजीनियर के प्रकार कितने होते है
जब आप इन सारे Skills में Best होते है और आपके अंदर सारे के सारे काबिलयत होतें है तो आप एक अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट में करियर(Voice Over Artist Career Scope)
आप किसी भी Field में अपना Career बना सकते है पर अगर आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट की ख्वाहिस रखते है और उसमे अपना Career बनाना चाहते है तो ये काफी अच्छी बात है क्योँकि आज के समय में वॉइस ओवर आर्टिस्ट की मांग काफी ज्यादा है और आज के समय मे वॉइस ओवर में बहुत अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।
क्योँकि हम सब इस बात को अच्छे से जानते है की आज की जो दुनिया है वह मनोरंजन की दुनिया है जहाँ पर फिल्मो को एक भाषा से दूसरे भाषा में Dubbing की जाती है जिसके वजह से कुछ सालों से Voice over या dubbing में काफी तेजी आई है।
मनोरंजन इंडस्ट्री यानी कि फ़िल्म इंडस्ट्री में तो voice over artist की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है। और इसके अलावे वॉइस ओवर आर्टिस्ट कई सारे Stage show भी करतें है और अपनी कला को दिखातें है।
जब Film Industry में किसी actor की तबियत ख़राब हो जाती है या फिर किसी वजह से वह Set नहीं पहुँच पाते है तो उस वक्त एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट ही आवाज देने का काम करते है इसके अलावे वह एनीमेशन और कार्टून फिल्मो में भी अपनी आवाज देते है।
वह कई सारे Field में काम कर सकते है जैसे फिल्में, विज्ञापन फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, बॉलीवुड, सीरियल, Tv Show, न्यूज़ चैनल इत्यादि जगहों पर वह अपनी आवाज देते है और अपनी भूमिका निभातें है।
तो दोस्तों अगर आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनना चाहते है और उसमे अपना Career बनाना चाहते है तो इसकी तैयारी आप जरूर करे और बेझिझक इस Field में जाएं क्योँकि इसमें काफी ज्यादा Opportunity है और आप इसमें बेहतर कर सकते है।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट वर्क (Voice-Artist Work)
वैसे तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट कई जगहों पर काम करते है लेकिन एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट का मुख्य काम होता है कलाकार की जगह अपनी आवाज देना और इसके अलावा एनीमेशन या कार्टून फिल्मो में कार्टून जो कुछ बोलते हैं उनमे भी आवाज एक Voice Over आर्टिस्ट ही देता है Voice Over Artist जितने भी काम करते है वह अपनी आवाज के दम पर करते है।
जब उनमे काबिलयत हो जाती है अलग – अलग आवाज निकालने की और किसी भी आवाज को सुनकर उसे बखूबी बोलने की उसके बाद ही उन्हें कोई काम मिलती है तो आप जब Voice Over में Expert हो जाते है।
उसके बात आपको आसानी से काम मिल जाती है और आप काम करने लगते है तो आपको ये बात समझ में आ गया होगा की एक Voice Over Artist किस Field में काम करते है।
Must Read: कम्युनिकेशन इंजीनियर क्या है कैसे बने
वॉइस ओवर जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें
दोस्तों अगर आप Voice Over में Job Apply करना चाहते है तो किसी भी वॉइस ओवर आर्टिस्ट Company में अप्लाई कर सकते है पर उस कम्पनी में जॉब अप्लाई करने से पहले आपको उस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके की वह कम्पनी सही है और जब यह पता चल जाये की वो कंपनी किस तरह की Voice Over करवाती है।
तो जब आप इन सारी बातो को पता कर लेते है और आपको सब कुछ सही लगता है तो उसके बाद ही आप उस कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करें लेकिन जब आप कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करतें है तो वह कम्पनी आप से आपकी वॉइस सैंपल मांगती है।
जिसके लिए आपको अपनी वॉइस रिकॉडिंग करनी होगी जो की बिल्कुल क्लियर वॉइस में होनी चाहिए उसके बाद ही आप उस कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
और अगर आपका वॉइस क्लियर नहीं होता है तो आप रिजेक्ट कर दिए जाते है तो अपनी आवाज एक ऐसे जगह पर रिकॉड करे जहाँ पर बिल्कुल भी शोर सराबा न हो और जब आपका आवाज बिलकुल साफ सुथरी रिकॉडिंग हो जाये तो उसके बाद resume/ CV के साथ भेज दे।
वॉइस ओवर जॉब कैसे ढूंढे
वॉइस ओवर के लिए आप किसी भी Sound Company , Sound Agency , आ Sound Studio में जॉब ढूंढ सकते है या वहां पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावे दोस्ती आप Freelancing Website पर जा कर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। यानि की आप इस फील्ड में अलग-अलग जगहों पर जॉब ढूंढ सकते हैं और अपना करियर इसमें बना सकते है।
इसलिए मैंने कुछ Sound Company और Reputed Freelancing वेबसाइट के बारे में निचे बताया है। जहाँ पर आप वॉइस ओवर के लिए जॉब ढूंढ सकते है।
Freelancing work के लिए आवेदन दे
- बन्नी स्टूडियो वॉइस
- फिल्म लेस्स
- स्नेप रिकॉर्डिंग्स
- टपटल
- फ्रीलांसर
- वॉइस क्राफ्टर्स
- फ़ीवरर
- मैंडी वॉइसेस
- युपवर्क
- वॉइस क्राफ्टर्स
- वॉइस 123
- बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) क्या है इसकी रहस्य
इन Agency में भी आवेदन दे
- रेडियो
- टीवी सीरियल
- विज्ञापन फिल्में
- न्यूज़ चैनल
- फ़िल्म इंडस्ट्री
- बॉलीवुड फिल्म
- कॉरपोरेट फिल्में
- डॉक्यूमेंट्री फिल्में
वॉइस ओवर आर्टिस्ट इनकम (Voice Over Artist Income)
वॉइस ओवर आर्टिस्ट सुरुवाती दिनों में 12 से 17 हजार रुपया कमा लेतें है क्योँकि सुरुवाती दिनों में वह नए होतें है और स्ट्रगल कर रहे होतें है वह उस वक्त सिख रहे होतें है पर लगातार प्रेक्टिस करने के बाद जैसे – जैसे वह अनुभव होतें जातें है उनकी वैल्यू भी बढ़ती जाती है और जब वह पूरी तरह से अनुभवी हो जाते है तो उसके बाद उन्हें फ्लिम इंडस्ट्री में काम मिलने लगता है।
उसके बाद वह लाखो कमाने लग जाते है और जैसे – जैसे उनकी पहचान बढ़ती जाती है उनके पास कम भी बढ़ती जाती है तो दोस्तों सुरुवाती दिनों में वॉइस ओवर आर्टिस्ट की इनकम कम होती है पर जब वह अनुभवी हो जाते है तो उसके बाद अच्छी कमाई करने लगते है।
Must Read: सेटेलाइट क्या है और ये क्या करता है
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने बात की वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में जिसके बारे में मैंने अपनी सब्दो से काफी अच्छे तरीके से समझाया और काफी अच्छे से और पूरी डिटेल्स से बताया की वॉइस ओवर आर्टिस्ट क्या है (Voice Over Artist Details in Hindi), वॉइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बने (How To Become a Voice Over Artist in Hindi), और वॉइस ओवर आर्टिस्ट की इनकम कितनी होगी।
वह महीने में कितने कमा लेंगें तो मुझे लगता है की आपको वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में हर बात समझ में या गई होगी में यासा करता हूँ की जो इनफार्मेशन आपको वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में चाहिए थी वो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गई होगी।
और आपको पूरी बात समझ में आ गई होगी है और इस तरह के इनफार्मेशन के लिए आप हमारे Comment Box में जरूर Comment करें and Thank you So Much For Reading This Article।