दोस्तों वैसे हर कोई अपने ज़िन्दगी में डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते है लेकिन क्या आपको मालूम है की Engineer कितने प्रकार का होते है तो में आपको बताऊंगा की इंजीनियर के प्रकार कितने होते है पूरी जानकारी – Types Of Engineer in Hindi बस आप ये आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना इसके बाद आपको सब कुछ अच्छे से मालूम चल जायेगा।
आज के समय में Engineer बहुत प्रकार का होता है और हर एक Field में Engineer पाया जाता है तो अगर आप ये जानना चाह रहे है की हमलोग किस किस field में अपना career बना सकते है तो बस आपको Engineer Kitne parkar ka hota hai ये आर्टिकल को धेयान से पढ़ना होगा।
हम सभी लोग इतना जानते है की इंजीनियर 4 Field में होता है जो काफी जाएदा Poppular है लेकिन ऐसा नहीं है इसके अंदर आपको बहुत तरह का engineer देखने के लिए मिल जायेगा तो जिस field में आपको अच्छा Career option मिले उस course को बहुत आराम से कर सकते है आपको किसी भी प्रकार से कोई दिकत नहीं होगा तो आये जानते है।
इंजीनियर क्या होता है (What is Engineer in Hindi)
जब हम 9th या 10th में रहते है तो हमसे और हमारे क्लास में सभी बच्चो से एक सवाल पूछा जाता है की तुम्हारा सपना क्या है सभी बच्चो का अपना – अपना सपना होता है जिसमे से कई सारे बच्चो का सपना होता है Engineer बनना तो अगर आप सभी का भी सपना इंजीनियर बनने का तो आइये जानते है।
तो सबसे पहले जानते है की इंजीनियर क्या होता है इंजीनियर हम उसे कहते है जो science और math की ज्ञाता हो चीजों की अच्छी परख रखता हो जिसे चीजों को अच्छे से डिजाइन करना आता हो इसके अलावे उन्हें कई तरह के चीजों का निर्माण करना आता हो तो इन्हे हम Engineer कहते है।
इसके अलावे electrical और software developer को भी इंजीनियर कहा जाता है मेरे दोस्तों इंजीनियर शब्द का मतलब है Science का प्रयोग यानि की जो बिल्डिंग का निर्माण करता है, कॉम्पुटर से रिलेटेड काम करता है और इसके आलावे कई साइंस के प्रयोग से किये जाने वाले कार्यो को करते हैं उसे Engineering कहते है और इंजीनियरिंग को ही इंजीनियर कहते है तो ये थी इंजीनियर की जानकारी तो चलिए दोस्तों जानते है इंजीनियरिंग कितने प्रकार के होते है।
Must Read: आईएएफ पायलट (IAF Pilot) क्या है कैसे बने
इंजीनियर के प्रकार (Types of Engineer in Hindi)
अगर आपका सपना है इंजीनियर बनने का और आप अपना फ्यूचर इंजीनियरिंग के field में बनाना चाहते है तो आपको इंजीनियर के बारे में जानना जरुरी है वैसे तो इंजीनियरिंग के कई सारे टाइप है पर लोग इंजीनियरिंग में कुछ गिने चुने इंजीनियरिंग कोर्सेस को ही करते है क्योँकि उन्हें इंजिनीरिंग के और भी प्रकार के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है की इंजीनियरिंग के कितने सारे टाइप्स होते है।
वह सिर्फ उन्ही गिने चुने कोर्सेस को ही करते है इसलिए इंजीनियर के कितने टाइप्स होते है इसकी जानकारी इंजीनियरिंग करने वाले बच्चो को होनी चाहिए तो चलिए जानते है इंजीनियर के कितने टाइप्स होते है। Engineering के बहुत से अलग अलग प्रकार के होते है जिनमे से कुछ हमने लिखी है।
- Civil Engineering
- Electrical Engineering
- Computer Engineering
- Chemical Engineering
- Biomedical Engineering
- Aeronautical Engineering
- Communication Engineering
- Electronics Engineering
- Petroleum Engineering
- Mechanical Engineering
- Industrial Engineering
- Environment Engineering
- Aerospace Engineering
- Automobile Engineering
- Agriculture Engineering
- Software Engineering
1 सिविल इंजीनियरिंग कोर्स (Civil Engineering Course)
सबसे पहले जानते है की सिविल इंजीनियर क्या होता है तो इसका मतलब होता है की किसी Building का Infrastructure तैयार करना खेर, आज हमारे भारत देश की जनसँख्या 130 crore की हो गई है और दिन प्रति दिन जनसँख्या और तेजी से बढ़ रही है जिसके अनुसार आज हमारे देश की infrastructure development की काफी जरुरत है और यही वजह है की आज हमारे देश में सिविल इंजीनियर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और दिन प्रति दिन बढती जा रही है।
सिविल इंजीनियर हम उसे कहते है जो बड़े- बड़े बिल्डिंग का निर्माण करते है जो सड़को का निर्माण करता है, बड़े- बड़े पुलों- पुलियों का निर्माण करता है, अथार्त जितने भी सड़के और बिल्डिंग बनाये जाते है वह सिविल इंजीनियर के द्वारा बनाया जाता है। तो अगर आप भी सिविल इंजीनियर बनना चाहते है तो जरूर बने क्योँकि आपकी अवसक्ता है हमारे देश को ताकि अच्छा infrastructure तैयार हो सके।
आज के समय में आप किसी भी दूसरे देश चले जाये वहां के लोग सबसे जाएदा important अपने देश के infrastructure पे धेयान दिए है ताकि देखने में और किसी को रहने में किसी भी तरह से कोई दिकत और परेशानी न आये इसीलिए बहार के देशो में Civil Engineer की मांग बढ़ती रहती है तो आप भी इस field के बारे में सोच सकते हैं।
Must Read: Civil Engineer Course ki puri jankari
2 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Electrical Engineering Course)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हम उसे कहते है जिसमे इलेक्ट्रिक के द्वारा मशीनो पर काम किया जाता है अर्थार्त हमारे घरो में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक बल्ब, फैन, कूलर, इत्यादि पर जो काम किया जाता है वह Electrical Engineer, Electronics Engineer और Mechanical Engineer करते है।
इसलिए Electrical Engineer की बहुत जरुरत है हमारे देश को और हमें जरुरत है इनकी क्योंकि हमारे देश की बढ़ती आबादी के कारन और हमारे देश अधिक जनसंख्या होने के कारन यहाँ पर लाइट की और बिजली की काफी खपत है और इसके अलावे लोगो को 24-hour लाइट चाहिए और 24-hour बिजली की अवसक्ता भी है।
क्योंकि आज हमारा भारत देश में हजारो -हजार फ़ैक्टरिंया है जो सिर्फ बिजली से चलती है और उन्हें लाइट की जरुरत भी है तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इन्ही सारे कार्यो को किया जाता है। यानि की एक Electrical Engineer हमारे देश को रौशनी प्रदान करता है साथ ही पुरे देश में बिजली पहुंचने का काम भी इसी engineer का होता है तो इसमें भी काफी जाएदा आज के समय में scop है तो आप इसके बारे में भी सोच सकते है।
3 कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स (Computer Engineering Course)
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बारे में हर एक स्टूडेंट जानना चाहता है क्योँकि हर एक स्टूडेंट कंप्यूटर के बारे में जनता है तो चलिए जानते है कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बारे में कंप्यूटर इंजीनियरिंग एक बहुत ही रोचक और मजेदार कोर्स है तो अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर करना चाहते है तो ये career option course आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है और इस course को जाएदा लड़कियां करना चाहती है क्यूंकि इसमें सिर्फ दिमाग का काम होता है।
दोस्तों Computer Engineering में आपको कई तरह के प्रोगरामिंग लैंग्वैज को सिखाया जाता है यानि की इस course के अंदर आपको programing language सीखना ही पड़ेगा तो उसमे जो लैंग्वैज पढाई जाती है वह इस प्रकार होती है जो आपके career में इस्तेमाल होने वाला है यानि की ये सब Language पर आप काम करने वाले है जैसे की JAVA, JAVA SCRIPT, PYTHON, C++ तो इस तरह के प्रोगरामिंग लैंग्वैज को जानना होता है अर्थार्त कंप्यूटर इंजीनियरिंग में कंप्यूटर से जुड़े चीजों के बारे में रिसर्च किया जाता है।
अगर आप ऊपर बातये गए Language को सिख जाते है तो आप बहुत कई सारे application या फिर Mobile Gaming बनाना सिख जायेंगे इसके साथ ही जो आप अभी article पढ़ रहे है वो भी website बनाना सिख जायेंगे तथा साथ ही आप Software Developer बन जायेंगे जो की काफी जाएदा Demanded Engineer होता है।
खेर, जब आप application बनाना सिख जाते है तो आप एक डेवलपर कहलाने लगते है इसलिए जब आप कंप्यूटर इंजीनियर कर लेते है तो आपको कहीं भी जॉब करने की offer मिल जाती है। साथ आप वेबसाइट डेवलप करके आप कहीं से भी रहकर पैसे कमा सकते है आप अपने घरो के आस -पास के दुकानों के लिए वेबसाइट बनाकर या बेचकर पैसे कमा सकते है।
तो में आपको बस लास्ट में इतना कहूंगा की इस career option में आपको job बहुत जलधि मिल जाती है और जिस किसी का भी interest इस course में है वो बहुत आराम से कर सकता है उसके लिए कोई दिकत नहीं होगा।
4 केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Chemical Engineering Course)
केमिकल इंजीनियरिंग में chemistry और physics के एप्लीकेशन को mathematics के साथ मिला कर raw materials chemical के साथ मिला कर Useful or Valuable Forms बनाये जाते है जो की एक केमिकल इंजीनियर करते है और केमिकल प्लांट के डिजाइन और Maintenance के भी responsible केमिकल इंजीनियर होते ह।
रॉ मटेरिअल या केमिकल को Different Valuable Form में convert करने का केमिकल प्रोसेस को डेवलप करना उनकी जिम्मेदारी है यानि की केमिकल इंजीनियर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए Most Convincing Method को अपनाते है अर्थार्त केमिकल इंजीनियर केमिकल को दूसरे केमिकल से मिला कर हमारे लिए ऐसे प्रोडक्ट बनाते है।
जो हमारे लिए नुकसानदायक नहीं हो जिसे use करने के बाद हमे कोई हानि न हो इसलिए केमिकल इंजीनियर हमारे जीवन में काफी भूमिका निभाते है और वह केमिकल से केमिकल को मिलकर कोई न कोई प्रयोग करते रहते है और इस बात को जानने की कोसिस करते रहते है।
की किस केमिकल का किस केमिकल के साथ प्रयोग करने पर नया प्रोडक्ट बनेगा वह हमारे चल रहे पीढ़ी के लिए और आने वाले पीढ़ी के लिए खोज करते रहते हे ताकि उनका जीवन आसान हो केमिकल इंजीनियर हमेसा कुछ न कुछ काम करते रहते है।
5 बिओमेडिकल इंजीनियरिंग के कोर्स (Biomedical Engineering Course)
दोस्तों अब हम बात करते है की Biomedical Engineering क्या होता है और बहुत से लोग इस field में जाते भी है लेकिन ये जाएदा popular नहीं है लेकीन इस engineer का काम बहुत ही जाएदा अच्छा होता है क्यूंकि ये Health sector में काम करता है ये ऐसे machine को develop करता है जिस से लोगों को बीमार के बारे में आसानी से पता चल जाये तो इस कोर्स में भी काफी अच्छा career opportunity है तो आये जानते है।
बायोमेडिकल इंजीनियर का मतलब है बायोलॉजी और मेडिकल्स के बारे में पढ़ना अर्थार्त मेडिकल लाइन में जितने भी मशीनो का उपयोग होता है उन्हें बनाने का काम बायोमेडिकल इंजीनियर करते है जैसे ECG Machine, X – ray machine, Ultrasonography Machine इत्यादि मशीनो को बनाना और उसे डेवलप करना बायोमेडिकल इंजीनियर का काम है।
इसके अलावे वह मशीनो को और भी एडवांस बनाने का काम करते है ताकि मेडिकल डॉक्टर को आसान हो जाये लोगो का ट्रीटमेंट करने में इसका साफ मतलब है मेडिकल इंजीनियर का काम है बॉडी स्कैनर मशीन बनाना इन सभी काम करने वाले को बॉमेडिकल इंजीनियर कहते है।
6 एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Aeronautical Engineering Course)
दोस्तों अब हम बात करते है की Aeronautical Engineering Course होता क्या है तो में आपको बताना चाहता हूँ की Aeronautical Engineering देश की रक्षा के लिए नई नई Technology का निर्माण करता है साथ ही ये सारे काम आसमान में होने वाली चीजों को ये बनाने का काम करती है जैसे की अगर देश के लिए Aircraft बनाना है तो Aeronautical Engineering ही बनाता है तो इसकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस field में भी career opportunity बहुत अच्छी है।
एरोनॉटिकल इंजीनियर काफी इंट्रेस्टिंग है क्योकि एयरोनॉटिकल इंजीनियर बड़े बड़े रॉकेट मिसाइल, एयर क्राफ्ट, Satellite को अंतरिक्ष में भेजने का काम करते है और इसके बारे में यध्यन किया जाता है और कैसे बनाया जाता है उसके बारे में सिखाया जाता है तथा उसे रिपेयर करना और आने वाले वक्त के लिए नए- नए तकनीक को डेवलप करना तथा उसे बनाने का काम एयरोनॉटिकल इंजीनियर करते है।
अगर आपका इंट्रेस्ट है उसमे और आपको भी अच्छा लगता है नए -नए तकनिकी चीजों के बारे में जानना और उनका निर्माण करना तो आप जरूर अपना सपना पूरा करे इस field में आ कर क्यूंकि इस field में भी काफी अच्छी scop है तो इसकी तैयारी आप कर सकते है साथ ही इसके बारे में जानकारी इस website में दी गई तो आप और details में पढ़ सकते है।
7 कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स (Communication Engineering Course)
दोस्तों अब हम बात करते है की Communication Engineer course क्या होता है तो में आपको बताना चाहता हूँ की Communication Engineer भी काफी जाएदा popular course है क्यूंकि आप देखते होंगे आज के समय में छोटे छोटे Device से भी हमलोग बात कर पाते है साथ ही लोगों से communicate करना बहुत easy हो चूका तो ये सब काम एक Communication Engineer किया करते है।
अगर में आपको और आसान तरीके से बताऊं तो कम्युनिकेशन का मतलब है एक दूसरे से कम्यूनिकेट होना अर्थार्त एक जगह का इन्फॉर्मेशन दूसरी जगह तक भेजना को ही हम कम्युनिकेशन कहते है और कम्युनिकेशन इंजीनियर इन्ही सारे कामो पर काम करते है
जैसे की कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी Develop करना नए -नए टेक्नोलोजी को लाना जिससे हमारी कम्युनिकेशन आसान हो जय और हम Easly एक दूसरे से बात कर सके और एक दूसरे से हम आसानी से गप – सप कर सकते है।
क्यौंकि आज हमारा देश काफी डेवलप हो चूका है जहाँ पर सभी लोगो को हर काम फ़ास्ट चाहिए लोगो को इंटरनेट फ़ास्ट चाहिए डौन्लोडिंग फ़ास्ट चाहिए इसलिए कम्युनिकेशन इंजीनियर की हमेसा मांग रही है और हमेसा रहेगी वह हमेसा नए -नए टेक्नोलोजी पर काम करते रहते है ताकि लोग एक -दूसरे को कम्यूनिकेट आसानी से कर सके तो अगर आप भी इंट्रेस्टेट है कम्युनिकेशन इंजीनियर में तो जरूर करे जिससे आप देश की सेवा कर सकते है।
8 इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स (Electronics Engineering Course)
हम ने पहले बात की है इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के बारे में जिसके बारे में मेने ऊपर काफी अच्छे से लिखा है में आपको इसलिए बता रहा हु क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर लगभग थोड़ा बहुत सेम होता है इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बड़े- बड़े Machine पर काम करते है जो Size में बहुत बड़े होते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर छोटे छोटे मशीनो और प्रोडक्ट पर काम करते है जैसे की Mobile Charger, Mobile Motherboard, Computer Motherboard और भी इस तरह के छोटे – छोटे मशीनो पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर काम करते है और इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर में कई तरह के कोर्सेज के बारे में पढ़ना होता है।
जैसे की केपेसीटर, ट्रांजिस्टर, रजिस्टर और इसके अलावे और भी कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेन्ट और गेजेस्ट पर काम करते है और इसके बारे में research भी किया करते है तो ये सारा चीज इस course के अंदर सिखाया जाता है और उसके रिसर्च के बारे में बताया जाता है।
तो अगर आप एक Electronics Engineer बनना चाहते है तो जरूर बने क्योँकि आज जमाना कंप्यूटर और मोबाइल्स फ़ोन का है जिसका इस्तेमाल काफी जाएदा किया जाता है जिसके वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की मांग काफी जाएदा हो रही है और होती रहेगी तो आप इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने का सपना अगर देख रहे तो काफी अच्छी बात है क्यूंकि इसमें भी बहुत सारा scope है और ये भी course अच्छी है।
9 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स (Petroleum Engineering Course)
दोस्तों अब हम बात करते है की Petroleum Engineering के बारे में तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये भी एक course है और इसके बारे में भी अलग से पढ़ाया जाता है और इसमें आपको बताया जाता है की जमीन से पेट्रोल कैसे निकाल सकते है और जब कहीं से कोई Oil निकलता है तो उसके अंदर और भी बहुत से चीजें होती है जिसे अलग करना होता है तो ये सब Manage एक Petroleum Engineering ही करता है।
अगर आपको अच्छे से समझ में नहीं आया तो में आपको और Details में समझाने का कोसिस करता हूँ की पेट्रोलियम का मतलब होता है ईंधन तो ईंधन को जगह -जगह से ढूंढ कर निकालना और उसे सुध करके अलग अलग पेट्रोलियम पदार्तो और इंधनो में परिवर्तन करना और उस पर रिसर्च करना और उसे ओर जाएदा pure बनाना एक पेट्रोलियम इंजीनियर का काम होता है।
पेट्रोलियम ईंधन को सरलता पूर्वक निकालने के तकनिकी मशीनो का नए- नए मशीनो का निर्माण कर पेट्रोलियम को निकलने के लिए आसान बनाता है वो सब काम एक पेट्रोलियम इंजीनियर का ही होता है खेर, अगर आप इसके बारे में सोच रहे है की पेट्रोलियम इंजीनियर कोर्स कैसा रहेगा तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये कोर्स बहुत सही है ओर इसे आपको जरूर करना चाहिए अगर आपको ये सब field में intrest है तो और ये course भी अच्छी है।
10 मेकैनिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Mechanical Engineering Course)
दोस्तों अब बात करते है की mechanical engineer क्या होता है तो में आपको बताना चाहता हूँ की mechanical engineer machine को develop करने का काम करता है यानि की किसी भी Machine या Engine को जो बनाता है उसे मैकेनिकल Engineer कहते है।
वैसे में आपको ओर Details में बताना चाहता हूँ की Mechanical Engineer किसी भी Vehicle या फिर कोई भी बड़े बड़े गाड़ी को जो बनाता है वो Mechanical Engineer ही होता है इसमें आपको अपना Career बनाने में थोड़ा भी दिकत नहीं होता है क्यूंकि इस field में बहुत जाएदा Industry है।
जिसके कारण आपको Job बहुत जल्दी मिल जाती है और आपको इस course को करने करने के बाद कहीं पे भी जॉब मिल जाती है और ये कोर्स करने के लिए आज के समय में बहुत सारा college हमारे देश में हो गया है वैसे आप Mechanical Engineer B.Tech करने के बाद बन सकते है जो 4 साल का Cousre होता है तो शायद अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की mechanical engineer क्या होता है।
11 इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कोर्स (Industrial Engineering Course)
दोस्तों अब बात करते है की Industrial मतलब होता क्या है तो इसका मतलब उद्योग होता है तो इसमें आपको काम करना होता है। यानि की जब कोई Industry बनती है तो सबसे पहले Building का निर्माण होता है इसके बाद उसके अंदर हर चीज को सही तरीके से building के समान रखी जाती है तो ये सब काम एक civil engineer करती है।
लेकिन Building बनने के बाद आगे industry में क्या लगेगा और कैसे Industry बनाना है वो Industrial Engineer करता है यानि की मान लीजिये कोई Building है जो industry के लिए बनाया गया है इसके बाद उसके अंदर industry से related सारे Machine को Setup किया जाता है तो ये सब काम एक expert industrial Engineer करता है और इसी को Industrial Engineer कहते हैं।
तो अगर आप देखे तो इस field में बहुत कम लोग जाते है क्यूंकि इस फील्ड में लगों का उतना रूचि नहीं होता है लेकिन में आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप Industry में job करना चाहते है और Industry से related कामो को करने में अच्छा लगता है तो ये Course आपके लिए बहुत सही है और साथ ही इसमें competitions भी बहुत कम है तो आप ये course के बारे में सोच सकते हैं।
12 एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग (Environment Engineering)
तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते है Environment Engineer के बारे में एनवायरनमेंट का मतलब होता है पर्यावरण तो पर्यावरण से जुड़े सारे कार्यो पर एनवायरनमेंट इंजीनियर काम करते है जैसे पर्यावरण को प्रदुसित होने से बचाना या उसे सुध बनाना और मिटी से जुडी सारी चीजों पर काम करना मिटी की उर्वरा शक्ति को कैसे बढ़ाना है। या मिटी को उपजाऊ कैसे बनाना है और उनपर रिसर्च करने का काम एक environment engineer ही करते है।
दोस्तों एनवायरनमेंट इंजीनियर हमारे पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने का प्रयाश करते है यानि की कोई ऐसा काम न करे जिससे पर्यावरण प्रदुसित हो साथ ही इससे जुडी बहुत सारि research भी करते है यानी की हमारे पृथ्वी की बढ़ती हुवी ओजोन परत को Maintain करने के भी काम एनवायरनमेंट इंजीनियर करते है हमारे वायु मंडल को प्रदुसित होने से बचाते है।
अगर आप एनवायरनमेंट इंजीनियर करना चाहते है तो इस course को आप कर सकते है क्यूंकि ये कोर्स भी बहुत सही है और इस course में आपको आज के समय में popular हो रहा ही क्यूंकि हमारा देश factory के कारण बहुत प्रदुसित हो गया है तो अगर आप इस course में interest रखते है तो इस course को कर सकते है और ये course भी काफी अच्छी है।
Must Read: Mobile Engineer Course Details
13 एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineer)
दोस्तों अब हम बात करेंगे एयरोस्पेस इंजीनियर के बारे में जो काफी जाएदा पॉपुलर है और इस कोर्स को सबसे जाएदा student लोग करना चाहते है क्यूंकि इस course में अच्छा बहुत लगता है और जब आप इसके अंदर काम करते है तो आपको अच्छा लगेगा तो इस कोर्स में आपको विमान और आंतरिक्ष यान के बारे में जानना तथा उसके विकसित के बारे में पढ़ना होता है साथ यही सब में आपको काम भी करना होगा।
यानी की इसके अंदर आपको ऐरोप्लेन, रॉकेट, और अंतरिक्ष यान जैसे में काम करना होता है दोस्तों इस field में आपको काफी जाएदा सुविधा मिलती है लेकिन आपको सोच समझ कर और दिमाग लगा कर काम करना होता है। लेकिन इस field में जाने के लिए आपको पढाई में तेज होना होगा तभी आपको बड़े बड़े company में offer मिल पायेगा।
तो में आपको last में बस इतना कहूंगा की अगर आप Aerospace Engineering बनना चाहते है तो आप शुरू से बहुत मेहनत करे इसके बाद इस field में आपको package बहुत अच्छी मिल जाती है साथ ही आप दूसरे देश में भी काम कर सकते है अगर आपकी experience अच्छी होती है तो इसीलिए आप मेहनत से पढाई करें।
14 ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering)
दोस्तों अब बात करने वाले है की ऑटोमोबाइल इंजीनियर क्या है तो में आपको बताना चाहता हूँ की Automobile Engineer किसी भी गाड़ी का engine और उसके design के बारे में research करके बनाते है उसी को Automobile engineer कहते है। दोस्तों आज के समय में आप देखते होंगे की बहुत से कार automatic चलती है साथ ही उसके अंदर design भी बहुत अच्छी होती है तो ये सब काम यही इंजीनियरिंग की होती है।
हर दिन इसके बारे में research किया जा रहा है और समय समय के साथ कार गाड़ी में changing होते जा रहा है साथ ही आज के समय में Automobile Engineer इतना आगे जा चूका है जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते है साथ ही उसको ये भी धेयान रखना होता है की design ऐसा करे जिससे Milage भी अच्छा रहे है और car की speed भी अच्छी रहे है तो ये सब चीजों के बारे में research एक Automobile Engineer ही करते है।
अगर आप Automobile Engineer में अपना करियर बनाना चाहते है तो ये सोच आपकी बहुत अच्छी है क्यूंकि इसमें भी career scop बहुत जाएदा अब ऐसा नहीं है की किसी भी engineer की जरुरत नहीं है आज के समय में हर field के लिए engineer की जरुरत होती है इसीलिए में आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप इस course को करना चाह रहे है तो आप कर सकते है।
15 एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (Agriculture Engineering)
दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियर, इंजीनियरिंग की वह साखा है जिसमे कृषि क्षेत्र से सबंधित अर्थार्त कृषि उपकरणों और कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाली मशीनो को डिजाइन करना और उसका निर्माण करना है और उसमे सुधार लाना एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में अध्यन करना होता है तथा एग्रीकल्चर इंजीनियर इन सभी पर काम करते है मतलब कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी मचिनो पर एग्रीकल्चर इंजीनियर काम करते है।
देखो अगर आप Agriculture Engineering बन जाते है तो आपके लिए बहुत सही है मैंने देखा है की इस field में बहुत कम लोग interest लेते है लेकिन अगर आपका मन इस field में थोड़ा सा भी है तो आप जरूर करे क्यूंकि इसमें competitions बहुत कम है और इस कोर्स को जाएदा लोग करना भी नहीं चाहते है तो अगर आप इस कोर्स करना चाहते है तो आप जरूर करें क्यूंकि इसमें career opportunity बहुत अच्छा है।
16 सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी इंजीनियरिंग का एक हिंसा है जिसमे कंप्यूटर तथा और भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सॉफ्टवेयर का नर्माण किया जाता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर लोगो के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूज़ करने पर अर्थार्त यूजर के आधार पर और उनके अनुसार वह सॉफ्टवेयर पर काम करते है और नए- नए सॉफ्टवेयर का निर्माण करते रहते है।
अगर में आपको और आसान तरीके से बताने का कोसिस करूँ तो में आपको बताना चाहता हूँ की इस field में बहुत जाएदा career opportunity है इसमें आपको कभी भी Job की tention नहीं होता है बस आपको पढाई अच्छे से करना होता है इसके बाद आपको job बहुत अच्छी मिलती है साथ ही इसमें आपको Package बहुत जाएदा मिलता है।
तो अगर आपका interest computer field में बहुत जाएदा है तो Software Engineering में career बना सकते है और मुझे ऐसा लगता है की इस field में सबसे जाएदा ग्रोथ है और लोग इस field को सबसे जाएदा कर भी रहे है तो अगर आपको कोई course करना है तो इसके बारे में आप सोच सकते है क्यूंकि ये field बहुत अच्छी है।
कौन सा इंजीनियरिंग कोर्स अच्छा है (Which Engineering Course Better For You)
दोस्तों मैंने आपको हर इंजीनियर के बारे में details में बताया है ताकि आपको किसी भी तरह से कोई confusion न रहे है और जो आप course करना चाहते है उसके बारे में आप जान सके तो ये सारे जितने भी course है वो आप 12th के बाद कर सकते है लेकिन जो भी आप course को चुने आप सही तरीके से चुने और आप अपने interest के हिसाब से कोई course को करे तो में आपको ये बताऊंगा की आपके लिए कौन सा कोर्स अच्छा है तो आये जानते है।
वैसे तो सारे इंजीनियरिंग कोर्स में अच्छे स्कोप है और सारे के सारे इंजीनियरिंग कोर्स बेस्ट है और सभी इंजीनियर की काफी मांग है और आने वाले समय में इंजीनियर की मांग और तेजी से बढ़ेगी क्योँकि हमारे देश की बढ़ती आबादी के वजह से इंजीनियर की भी मांग तेजी से बढ़ेगी क्योंकि हमारे देश की बढ़ती आबादी के वजह से हमारे देश की इंफ्रास्ट्रक्टर का भी विकास की जरुरत पड़ेगा जिससे हर एक क्षेत्र में इंजीनियर की मांग बढ़ेगी और बढ़ रही है।
इसलियए हर एक इंजीनियरिंग क्षेत्र में स्कोप है तो आप जिस इंजीनियरिंग कोर्स को करना चाहते है और जो आपका सपना है जिसमे आप इंट्रेस्ट रखते है आप उसी इंजीनियरिंग कोर्स को करे लेकिन दोस्तों अगर आप पूछोगे की कोण सा इंजीनियरिंग कोर्स अच्छा है तो मेरे हिसाब से कंप्यूटर साइंस से Engineering का कोर्स काफी अच्छा रहेगा।
तो आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज से (B.Tech) अर्थार्त इंजीनियरिंग कर सकते है तो आपको समझ में आया होगा की कौन सा इंजीनियरिंग कोर्स बेस्ट है और किस field में आपको जाना है ये सब के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा हर इंजीनियरिंग कोर्स में अच्छा स्कोप है।
Must Read: बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) क्या है
Conclusion
तो दोस्तों मैंने अपने सब्दो में आपको कुछ इंजीनियरिंग कोर्सेस के बारे में बताने की कोसिस की है की इसके अलावे और भी कई सारे इंजिनीरिंग कोर्स है मुझे उम्मीद है की आप सभी लोगों को इंजीनियरिंग के बारे में समज में आ गया होगा क्योँकि मैंने काफी अच्छे से ऊपर में इंजीनियरिंग के बारे में Describe की है की इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12th science से करना होगा उसके बाद ही आप (B.Tech) engineering कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है।
तो मुझे उम्मीद है की इंजीनियर के प्रकार कितने होते है पूरी जानकारी (Types Of Engineer in Hindi) आपको अच्छे से समझ म आ गया होगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।