आईएएफ पायलट (IAF Pilot) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

अगर आप का भी सपना उसी में से है और आप एक IAF पायलट बनना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी अहम होने वाला  है। आज मैं आपको बताऊंगी कि IAF पायलट क्या होता है? आईएस पायलट कैसे बने? (How to Become a IAF Pilot in Hindi) आईएएफ पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility For IAF Pilot in Hindi) IAF Pilot की सैलरी कितनी होती है ?इन सभी चीजों का जिक्र आज के इस आर्टिकल में मैं आपसे करने वाली हूं।

आज बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं और वह शुरू से ही इस क्षेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं। ऐसे में आपने बहुत को बारहवीं कक्षा के बाद एनडीए करते हुए सुना होगा या कोई- कोई ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जो ग्रेजुएशन के साथ-साथ एनसीसी का कोर्स करते हैं; क्योंकि उन्हें भविष्य में आईएएफ पायलट बनने का सपना होता है।

IAF Pilot kaise bane

आशा करती हूं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल IAF पायलट कैसे बने? इस विषय में पूर्ण जानकारी अवश्य प्रदान हो जाएगी तो चलिए अब इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते  हैं कि आईएएफ पायलट (IAF PILOT) क्या होता है? कृषि वैज्ञानिक कैसे बने

आईएएफ पायलट क्या होता है (What is IAF Pilot in Hindi)

भारतीय वायु सेना भारतीय सेना (IAF) का एक पार्ट होता है। 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश भारत में आईएएस की स्थापना की गई थी। जिसमें भारतीय वायु सेना में शामिल होना हर किसी के लिए एक सपना जैसा होता था। जो भी व्यक्ति एक भारतीय वायु सेना में सम्मिलित होना चाहते हैं। उन्हें पायलट बनने के लिए बहुत ज्यादा कठोर परिश्रम करना होता है और साथ ही उन्हें काफी कठोर प्रशिक्षण से भी गुजरना पड़ता है।

जिसमें उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाते समय हवा से हवा में मुकाबला करना भी पड़ता है और ना जाने कितने सारे कठिन संघर्ष उन्हें करने पड़ते हैं; इसीलिए अगर आप IAF PILOT यानी भारतीय वायुसेना में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको काफी ज्यादा संघर्ष करने की आवश्यकता पड़ेगी और साथ ही साथ आपके अंदर बहुत ज्यादा साहस की जरूरत होगी।

दोस्तों आपको मालूम है की एक वायुसेना का कितना जाएदा रेस्पोंसिबिलिटी होती है क्यूंकि जब भी कोई देश किसी भी तरह से हमारे देश पर attack करता है तब वायुसेना हमेशा तैयार रहती है उसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए इसीलिए जब कोई स्टूडेंट ऐसे filed में जाता है तो उसे बहुत कुछ बातों का धेयान में रखना होता है इसमें आपको feet होना होगा यानी जो भी requirement होती है उसे पूरा करना होगा इसके बाद ही आप ये फील्ड में जा सकते हो तो आये जानते है पूरी जानकारी।

आईएस पायलट कैसे बने (How to Become a IAF Pilot in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की आईएएफ का पूरा नाम क्या होता है तो देखो इसे हिंदी में भारतीय वायु सेना और इंग्लिश में Indian Airforce कहते हैं। अगर आप आइए में पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें पायलट बनने हेतु 4 तरीके हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी)
  2. CDSE (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम)
  3. NCC (National Cadet Corps)
  4. SSC (शॉर्ट सर्विस कमिशन)
  5. प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

अगर आप IAF  में पायलट बनना चाहते हैं तो इन चारों में से किसी एक कोर्स को आपको पहले करना होता है जिसमें से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आप एनडीए को ज्वाइन कर सकते हैं। वही दूसरे कोर्स इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना होगा या ग्रेजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य होगा; तभी आप इन कोर्सेस को कर सकते हैं।

इन कोर्स को करने के उपरांत आप IAF के लिए आवेदन करते हैं। उसके बाद आप की नियुक्ति परीक्षा होती है, अगर आप उस में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आप एक IAF के तौर पर पायलट बन सकते हैं।

आईएएफ पायलट बनने के लिए योग्यता (Eligibility For IAF Pilot)

दोस्तों IAF बनने के लिए आपके पास कुछ योगयता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि ये एक ऐसी post है जिसमे लोग बहुत आते हैं लेकिन बहुत कम लोगों की सिलेक्शन इस post में हो पाती है इसके लिए जो भी निचे बताये गए सारे requirement को पूरा करें तभी आप इस post के लिए eligible हो पाएंगे तो आईएएफ पायलट बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है। जैसे:-

  1. सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. उसके तत्पश्चात अगर आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा फिजिक्स और मैथ विषयों के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
  3. वहीं अगर आप एयर फोर्स का पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सी डीएसी (CDSE), एनसीसी (NCC) निम्नलिखित ऐसे कोर्सेस है, जिसे आप ग्रेजुएट होने के बाद कर सकते हैं। जिसके लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
  4. अगर आपने इंजीनियरिंग की है तो भी आप CDS जैसे परीक्षा दे सकते हैं और आईएस में पायलट बन सकते हैं।
  5. इन योग्यताओं के अलावा आपका भारतीय होना अनिवार्य है, अगर आप भारतीय नागरिक हैं; तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  6. यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा क्या है

आईएएफ पायलट बनने के लिए आयु सीमा क्या है?

आईएएफ पायलट बनने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल तक होनी चाहिए। इसके अंतर्गत आप विभिन्न कोर्सेज को करते हैं, तब जाकर आप एक पायलट बन पाते हैं।

आईएएफ पायलट क्या काम करते हैं?

IAF अधिकारी के बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण काम होते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. इनका सबसे मुख्य काम मिशन को पूरा करना होता है।
  2. इन्हें दुश्मन के अड्डे पर हमला करना होता है और साथ ही अपने नागरिकों को बचाना भी होता है।
  3. कुछ ऐसे ऐसे मामले होते हैं जिसमें पायलट को शांति बनाए रखने के लिए कुछ अलग मिशन भी करने पड़ जाते हैं; इसीलिए उन्हें अपने लड़ाकू विमानों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित पहले ही किया जाता है।

आईएएफ पायलट की सैलरी कितनी होती है (IAF PILOT SALARY)

आईएएफ पायलट के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न पोस्ट होते हैं जिसके अंतर्गत सैलरी भी आपको अलग-अलग मिलती है अगर आप फ्लाइंग ब्रांच में है तो आप की प्रतिमाह की सैलरी ₹85,357 या उससे अधिक भी हो सकती है।

वहीं अगर आप ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा में है तो आपकी सैलरी ₹74,872 होती है और वही अगर आप ग्राउंड ड्यूटी गया तकनीकी शाखा में है तो आप की प्रतिमाह की सैलरी ₹71,872 तक होती है तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की नौकरी कर रहे हैं क्या करना चाहते हैं।

Must Read: Food Technology Career

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको IAF Kaise Bane ? इसके विषय में विशेष जानकारी देने का पूरा पूरा प्रयास किया। देखो ये एक इसी फील्ड है जो तेज स्टूडेंट ही इस फील्ड में आ पते है क्यूंकि इस post को paane के लिए aapko एग्जाम निकालना होता है और ये एग्जाम थोड़ा hard होता है इसके लिए जो स्टूडेंट म्हणत कर लेते है वो IAF PILOT बन ही जाते हैं।

खेर, आज के आर्टिकल मे मैंने आपको बताया कि IAF क्या होता है IAF क्या काम करते हैं? IAF की सैलेरी कितनी होती है ? इन तमाम चीजों के विषय में आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया और आशा करती हूं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर IAF कैसे बने ? इसके विषय में पूर्ण जानकारी अवश्य मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment