आज के समय में लोग ऐसे कोर्स को करना चाहते हैं जिसे करने के बाद उन्हें जॉब आसानी से मिल सके तो आज मैं कुछ वैसे ही कोर्स के विषय में आपसे जिक्र करने वाली हूं। जिसे करने के बाद आप अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने (Automobile Engineer Kaise Bane) ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? (Eligibility For Automobile Engineer) बस आप आर्टिकल पूरा पढ़ना।
हम सभी को अपनी ज़िन्दगी का शुरुवात अपने हिसाब से करना चाहिए और इसके साथ ही जो हमसे बड़े हैं उनसे बाते जरूर करना चाहिए क्यूंकि वो लोग अपने ज़िन्दगी को सफल बनाये है इसीलिए उन सभी लोगों से बाते करना बहुत जरुरी है। दोस्तों जो में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूँ वो आपके लिए बहुत जरुरी होने वाली है।
आज मैं आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विषय में बताने जा रही हूं; जो वाहनों के डिजाइन तथा मरम्मत का कार्य करते हैं। यह एक वाहन इंजीनियरिंग का ही ब्रांच होता है। जिसके विषय में आज मैं आपको बताऊंगी और आशा करती हूं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बेहद लाभदायक लगेगा तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है? (Automobile Engineer Details in Hindi) ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कैसे करें?
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है (Automobile Engineer Details in Hindi)
ऑटोमोबाइल इंजीनियर वह होता है जो सभी वाहनों जैसे मोटरसाइकिल, बस, ट्रक और ट्रैक्टर इत्यादि को डिजाइन करता है और उससे संबंधित जुड़ी चीजों को बनाता है। यह एक वाहन इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है।
इंजीनियरिंग के तहत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सॉफ्टवेयर और सेफ्टी इंजीनियरिंग की भी जरूरत होती है; क्योंकि यह सारा काम ऑटोमोबाइल इंजीनियर ही करते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियर वाहनों के सभी जरूरतों का निर्माण करते हैं। साथ ही वे वाहनों को संपूर्ण बनाने में और उसे तैयार करने में भी सहायता करते है।
अगर देखा जाये तो ऑटोमोबाइल इंजीनियर एक अहम् भूमिका निभाते है वाहनों को बनाने में क्यूंकि उसे हर चीज का धेयान रखना होता है फिर उसे उसी तरह डिज़ाइन करना होता है तो देखा जाये तो एक Automobile Engineer का भूमिका होती है वाहनों को बनाने में। साइबर लॉ (Cyber Law) में करियर कैसे बनाये
Automobile Engineer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?
ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है जैसे:-
- आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- के तत्पश्चात आपका 12वीं कक्षा पढ़ा हुआ होना चाहिए।
- बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना होता है।
- डिप्लोमा करने के बाद आप ग्रेजुएशन की डिग्री अपनी पूरी करें।
- ग्रेजुएशन की डिग्री B.E/ B.tech में हासिल करने के बाद आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become a Automobile Engineer in Hindi)
दोस्तों अब बात करते हैं की की हमलोग Automobile Engineer कैसे बने तो इसके कुछ स्टेप है जो आपको follow करना चाहिए तो आप निचे का सारे step को धेयान से पढ़े आपको सारा कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा।
1 10 पास करे ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए
सबसे पहले आपको 10th में बहुत अच्छे से पढाई करना है इसके बाद आपको 10th का exam देना है और अच्छे मार्क्स के साथ पास हो जाए ताकि आप 12th किसी अच्छे college से कर सको तो आप खूब मेहनत से 10th की पढाई पूरी करें।
Must Read: एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या है
2 12th पास करे और कोसिस करे अच्छे Marks लाने की
तो जैसे ही आप 10th pass out हो जाते है इसके बाद आपको किसी अच्छे college में 12th के लिए admission लेना चाहिए और PCM subject को चुने आगे पढाई के लिए और दोस्तों इसमें आपको सच में बहुत मेहनत से पढाई करना है। तब जा कर आगे की पढाई अच्छे colleges से कर पाओगे।
3 B.Tech Automobile Engineering कोर्स पूरी करें
Jaise ही आप 12th pass कर लेते हो इसके बाद आपको B.Tech से Automobile Engineering कोर्स करना है इसके लिए आपको 4 साल समय देना होगा तो आप अच्छे से पढाई करके ये कोर्स पूरी करे आप goverment college या private दोनों में से किसी एक से कर सकते है तो आप ये कोर्स कम्पलीट करें।
4 Internship के लिए Apply करे
दोस्तों जैसे ही आपका course complete हो जाता है इसके बाद आपको internship के लिए apply करना है अगर आपका केम्पस selection हो जाता है तो ठीक है वर्ण आप पहले intership करे किसी अच्छे company से इसके बाद ही आगे कुछ करे।
5 Job के लिए किसी Company में apply करें
दोस्तों जैसे ही आप intership पूरी कर लेते है इसके बाद आपको किसी company में apply करना है आपको malum होना चाहिए की हर company का website होता है और हर company हर साल employ को hire करते है तो आप apply करे या फिर आपके दोस्त में कोई किसी comapny में job करता है तो उसके थ्रू भी जा सकते है।
Types of Automobile Engineer
दोस्तों अब बात करते हैं की हमलोग ऑटोमोबाइल इंजीनियर में kitne तरह का जॉब कर सकते है अब इसमें भी बहुत सारे specialist Engineer होती है जो सिर्फ वही काम करती है तो निचे सारे point दिया गया है इसमें से भी और इंजीनियर होती है जो आपको Google में search करना चाहिए।
- Development Engineer
- Manufacturing Engineer
- Product and Design Engineer
- कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) कैसे बने
Automobile Engineering Courses
किसी भी चीज को करने से पहले उन चीजों को बारीकी से पता होना हमें काफी जरूरी है। अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्स पाए जाते हैं; जो कुछ इस प्रकार है जिसमें से आप किसी एक कोर्स को select करके ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स को कर सकते हैं।
- BE Automobile Engineering
- B.tech Automobile Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Certificated Program in Automobile Engineering
- PG Diploma in Automobile Engineering
Automobile Engineering Course Fees
आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स दसवीं पास होने के बाद भी कर सकते हैं अगर यह कोर्स आफ्टर दसवीं पास होने के बाद करते हैं तो आप किसी भी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक या प्राइवेट पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूल को कर सकते हैं इस डिप्लोमा कोर्स की फीस प्रत्येक वर्ष आपको 35000 से ₹70000 तक लग सकती है।
अगर आप भी BE /B.tech course करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद इसे कर सकते हैं जिस की फीस सालाना 70000 से डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है।
बेस्ट कॉलेजेस फॉर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
जब हम किसी कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही तो विदा होती है कि हम किस कॉलेज से इस course को करें तो आज मैं आपको कुछ टॉप कॉलेजेस के नाम बताने जा रही हूं। जिसके अंतर्गत आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-
- दिल्ली कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- मद्रास यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, मुंबई
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- हरियाणा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
- गुजरात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तेलंगाना
- एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- एससीएमएस स्कूल आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, कोची
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब के क्या क्या ऑप्शन है?
दोस्तों अब आपके मन में वैसे बहुत सारे क्वेश्चन आता होगा उसमे से ये जरूर आता होगा की ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब के क्या क्या ऑप्शन हो सकता है तो इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब के बहुत सारे विकल्प सामने आते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:-
हमारे देश के अंतर्गत ऐसी बहुत सारी कंपनियां है; जिसके अंतर्गत आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब प्राप्त कर सकते हैं। जैसे:-
- मारुति सुजुकी इंडिया
- बजाज ऑटो
- टीवीएस मोटर्स कंपनी लिमिटेड
- हीरो मोटोकॉर्प
- टाटा मोटर्स।
- Photographer Details in Hindi
इसके अलावा बहुत सारे ऐसे job है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है। जैसे:- ऑटोमोबाइल मैकेनिक, ट्रक ट्रेलर अपरेंटिस मैकेनिक, आटोमोटिव विनिर्माण, आटोमोटिव डीजल इंजन वाहन, मैकेनिक आटोमोटिव मैग्निकल मरम्मत।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद अगर आप शुरुआती तौर पर कोई नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 15000 से ₹20000 तक हो सकती है।
अगर आप डिग्री के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनते हैं तो आपकी सैलरी 20000 से 35000 के बीच में हो सकती है। अगर आपका समय के साथ साथ अनुभव बढ़ता चला जाता है तो वही सैलरी आपकी बढ़ते हुए लाखों तक पहुंच सकती है।
Conclusion
दोस्तों में आखिरी सब्दो में बस इतना कहना चाहती हूँ की अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना chahte है तो आप पूरी मेहनत से पढाई करें क्युकी आज के समय में आपको नहीं आपके टैलेंट को dekhti है तब जा कर किसी कंपनी आपको जॉब देती है तो आप कोसिस करें की जितना भी आप पढाई करते है मेहनत से करें।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने? इसके विषय में जानकारी दी। आज मैंने आपको बताया कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है? (Autobile Enginer Kya Hai) ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए प्रमुख कॉलेज कौन-कौन से हैं? ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद जॉब के क्या क्या ऑप्शन है ? इन तमाम चीजों के विषय में आज मैंने आपको विस्तार पूर्वक बताया और आशा करती हूं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विषय में पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!