प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने – Photographer Details in Hindi

अगर आपको फोटो खींचने का हर वक्त बहुत ही शौक है और आप ना सिर्फ इसमें शौक रखते हैं, बल्कि इससे अपना कैरियर भी आगे बनाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है; क्योंकि आज मैं आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर के बारे में बताने जा रही हूं कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर किसे कहते हैं (Photographer Details in Hindi) प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने (How to Becoma a Photographer in Hindi) प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए (Eligibility For Photographer) इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैं आपसे जिक्र करने जा रही हूं

आज के समय में लोग अपनी करियर को फोटोग्राफी में बनाना चाहते है बहुत सारे लोग सोचते हैं की फोटोग्राफी में करियर नहीं बन सकता है लेकिन आज एक ऐसा जबाना आ गया जो हर कोई मॉडल बनने का शोक रखता है या फिर लगभग सभी लोग सोशल मीडिया में अपनी फोटो डालना चाहते हैं इसी के कारण आज के समय में एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग बहुत अधिक बढ़ चुकी है। इसीलिए आज के युवा इसी फील्ड में आकर अपनी ज़िंदगी को सवारना चाहते हैं। खेर, में आपको बताउंगी की Professional Photographer Kaise Bane पूरी जानकारी देंगे।

Professional Photographer Kaise Bane
pic: pixabay

लेकिन जब आप इस फील्ड में आवोगे तो आपके दिमाग में बहुत तरह का सवाल आएगा तो में कोसिस करुँगी की आपका सारा वसाल का जवाब दे सकूँ क्यूंकि जब तक आपके पास पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक आप photographer career के बारे में जान नहीं सकतें हैं। खेर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए कौन- कौन सा कोर्स कर सकते हैं (Photographer Course) प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए अच्छे संस्थान कौन-कौन से हैं (Best Institute For Photography Course) प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के क्या क्या फायदे हैं? आशा है आपको यह पढ़कर प्रोफेशनल फोटोग्राफर से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

प्रोफेशनल फोटोग्राफर किसे कहते हैं (Photographer Details in Hindi)

ऐसे व्यक्ति जिनको फोटो से संबंधित छोटी-छोटी बारीकियां अच्छी तरह समझ में आती हो और वह उस में माहिर हो; वैसे फोटोग्राफर को प्रोफेशनल फोटोग्राफर कह सकते हैं।

जैसे:- एक स्वेटर छोटे-छोटे रेशों को मिलकर बनता है, वैसे यह आपकी फोटो भी छोटे-छोटे डॉट यानी पिक्सेल से बनी होती है। फोटो में जितना ज्यादा पिक्सेल होगा, फोटो उतनी ही ज्यादा अच्छी दिखती है यानी फोटो का क्वालिटी पिक्सेल पर निर्भर करता है और यह तमाम क्वालिटी वाले फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफर ही अच्छी तरह ले पाते हैं।

इसीलिए आज के समय में फोटोग्राफी सिर्फ शादी समारोह तक ही सीमित नहीं रही है, यह डिजिटल जमाने में एक बहुत ही बेहतर कैरियर ऑप्शन के रूप में उभर कर आई है; जिससे हम अपना कैरियर बना भी सकते हैं और इसी के बदौलत बहुत ऊंचा उठ भी सकते हैं।

Must Read: फ़ूड टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाये

प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने (How to Becoma a Photographer in Hindi)

प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है। अगर यह चीज पहले सोची जाती तो उस समय में यह सीखना काफी मुश्किल होता; क्योंकि आज के समय में डिजिटल कैमरे के आ जाने से फोटोग्राफी पहले से बहुत ज्यादा आसान हो गई है जो हम अपने आजकल की दिनचर्या में ना जाने कितनी मर्तबा देखते है।

आज के डिजिटल भरी दुनिया में फोटोग्राफी ना सिर्फ एक अट्रैक्टिव एंड ग्लैमर वाला कैरियर ऑप्शन है बल्कि इससे अच्छा खासा income और नाम कमाया जा सकता है।

अगर आप फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना कदम रखना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा करने के बाद आप फोटोग्राफी का कोई भी कोर्स कर सकते हैं। जिसके बारे में मैं आपको नीचे बताऊंगी ।

इसके अलावा अगर आप शादी समारोह या फिर छोटे-मोटे कार्यक्रम में फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई बड़े कोर्स की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो कोई भी वेडिंग फोटोग्राफर या लोकल फोटोग्राफर के साथ रहकर भी फोटोग्राफी सीख सकते हैं; लेकिन अगर आपको स्पेशल फील्ड में फोटोग्राफी सीखना चाहते है तब आप फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन अवश्य करें।  तभी आप अपना बेहतर भविष्य बना पाएगा।

जैसे अगर आप फैशन के क्षेत्र में फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आप फैशन फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं अगर आप इवेंट के रूप में फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं तो आप इवेंट फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं इस तरह अगर आप फोटोग्राफी के क्षेत्र में स्पेशल फील्ड में काम करना चाहते हैं तो आपको फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन की जरूरत अवश्य पड़ेगी।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वेडिंग फोटोग्राफी से लेकर बॉलीवुड इंटरेस्टेड तक के फोटोग्राफी से संबंधित कैरियर; हम प्रोफेशनल फोटोग्राफी के जरिए बना सकते हैं।

प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के क्वालिफिकेशन और स्किल्स

किसी भी चीज में अपना कैरियर बनाने से पहले हमें उसकी योग्यता के बारे में अवश्य पता होना चाहिए ताकि हमें यह पता हो कि हम उस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सक्षम है या नहीं तो अब मैं आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन (Qualification For Photographer) और skills होनी चाहिए इसके बारे में बताने जा रही हूं, जो कुछ इस प्रकार है। अगर आपके पास इन तमाम चीजों की जानकारी व डिग्री है तो आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लायक बन सकते हैं।

  1. सबसे पहले उम्मीदवार का किसी भी stream से 12 वीं पास होना अत्यंत आवश्यक है।
  2. अगर आप फोटोग्राफर का कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पास करके मिलता है जिसके लिए आपके पास इन चीजों की कुछ हद तक जानकारी रखना काफी आवश्यक है।
  3. आपको शिक्षा के साथ-साथ कैमरे एंड लाइटिंग टेक्निक की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए यानी कैमरे का एंगल, कैमरा कॉस्ट शॉर्ट्स; इन तमाम चीजों की जानकारी आपके पास होना अत्यंत आवश्यक है।
  4. इसके अलावा आपके पास कंपोजिशन टेक्निकल, रूल ऑफ थर्ड, फोटोशॉप इत्यादि चीजों की जानकारी होना भी जरूरी है।
  5. इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी बहुत हाई लेवल तक सीखना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर की भी अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए; क्योंकि बिना इसकी मदद के आप अच्छा फोटोग्राफर नहीं बन सकते।

Must Read: कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) कैसे बने

प्रोफेशनल फोटोग्राफी में करियर (Career in Professional Photography)

आज के समय में जितने भी लोग होंगे वह फोटोग्राफी के बारे में अवश्य जानते हैं; क्योंकि वर्तमान समय में फोटोग्राफी ऐसी चीज है जो लोगों को आकर्षक बनाती है और ना जाने हम दिन भर में कितने सारे फोटोग्राफी खुद की खींचते रहते हैं, किंतु अगर आप अपना कैरियर प्रोफेशनल तरीके से फोटोग्राफी में बनाना चाहते हैं तो यह आपके कैरियर के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है यहां पर आपको अनेक तरह के कैरियर ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे:-

  1. Fashion photography 
  2. Wedding photography 
  3. Fine and Art Photography 
  4. Event Photography 
  5. Aerial photography 
  6. Film Photography 
  7. Skills For Photography 
  8. Scientific Photography 
  9. Travel Photography 
  10. Architectural Photography….etc

फोटोग्राफी कोर्स (Photography Courses)

अगर आप अपना भविष्य फोटोग्राफी (Photography) के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपको फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स के बारे में जानकारी होना काफी आवश्यक है। जिसके बारे में मैं आपको विस्तृत में बताने जा रही हूं। सबसे पहले आप यह जाने की फोटोग्राफी अनेक तरह की होती है। वह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के फोटोग्राफी का कोर्स करना चाहते हैं; फोटोग्राफी में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसे अनेक courses होते हैं और आप जिस भी सेक्टर में प्रवेश पाना चाहते हैं; आप आसानी से उस क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते हैं।

सबसे पहले आपको यह बता दे कि सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 से 6 महीना की होती है। यह कोई ज्यादा समय नहीं है; इसमें आप आसानी से फोटोग्राफी से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं और इसकी फीस भी काफी कम होती है, इस कोर्स को करने के लिए आपको 40 से ₹50000 तक का भुगतान करना होता है।

वहीं दूसरी ओर अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं यानी आपके पास समय है तो आप आसानी से डिप्लोमा कोर्स करें। यह 1 से 2 वर्ष का कोर्स होता है और इसके लिए आपको 50 से ₹80000 प्रति वर्ष फीस लगती है। और वहीँ अगर आप प्रोफेशनल तरीके से काफी अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करके बैचलर डिग्री का कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 3 वर्ष की होती है और इसकी फीस 50 से 80 हजार के आसपास होती है।

इसके अलावा भी फोटोग्राफी से संबंधित अनेकों Course हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. सैटिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी
  2. बीएससी इन फोटोग्राफी
  3. बीएससी इन सिनेमा एंड फिल्म मेकिंग
  4. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट
  5. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट…..etc

Must Read: सीक्यू (CQ) क्या है

Best Institute For Professional Photography Courses

जब भी हम किसी कोर्स को करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही चीज आता है कि कौन से इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करें। कौन से इंस्टिट्यूट से करने से हमें फायदा होगा। यह तमाम चीजें हमारे दिमाग में आती रहती हैं तो आज मैं आपको कुछ उसी से संबंधित कुछ प्रमुख संस्थानों के बारे में बताने जा रही हूं। जिससे आप प्रोफेशनल तरीके में फोटोग्राफी कोर्स कर सकते हैं; जो इस प्रकार है:-

  1. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई
  3. दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  4. एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा
  5. माखनलाल चतुर्वेदी इंस्टिट्यूट, भोपाल
  6. जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  7. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  8. श्री अरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स, न्यू दिल्ली
  9. लाइट एंड लाइफ अकैडमी, ओट्टी
  10. सर j.j. इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई

फोटोग्राफी करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स

दोस्तों अब आपको में फोटोग्राफी करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स दूंगी जिसके हेल्प से आप एक अच्छे Photographer बन सकते हैं क्यूंकि जब तक आपके पास कुछ idea नहीं होगा तब तक आप आगे कुछ नहीं कर सकते हैं। और साथ ही जैसे- जैसे आप tips को follow करोगे दिमाग में नई नई ideas आते रहेंगे इसीलिए आप ये सारे टिप्स को follow करें और photography में अपना करियर अच्छा बनाये। तो फोटोग्राफी करने के लिए कुछ टिप्स (tips for photography) जो इस प्रकार से है:-

  • फोटोग्राफी में एलिमेंट से दुरी बना के रखे
  • मेडियम दुरी में खड़े रहे और फोटो खींचे
  • तरह तरह की फोटो खींचे
  • ट्राइपॉड का प्रयोग करें
  • रोजाना प्रैक्टिस करें

फोटोग्राफी की फील्ड (Career Scope Of Photography)

दोस्तों अब बात करते हैं की आप आज के समय में किस- किस फील्ड में अपना करियर photography में बना सकते हैं तो अगर देखा जाए तो बहुत सारे करियर स्कोप है यानी की Photography Field है जहाँ जा कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए में कुछ Photography के field बताउंगी जिसमे आप अपना करियर बना सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • Freelancing and event photography
  • photojournalist
  • wildlife photographers
  • feature photographers
  • Fashion Photography
  • Advertising Photography
  • Event Management Organisations
  • Freelancers
  • Studios

Must Read: साइबर लॉ (Cyber Law) में करियर कैसे बनाये 

प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के क्या क्या फायदे हैं

अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे बेहद जरूरी है कि आप यह जाने की प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के क्या -क्या फायदे हैं? तो नीचे की कुछ लाइन में मैं आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हूं:-

  1. आप अपना केरियर इसकी बदौलत काफी ऊंचाई तक ले जाइएगा।
  2. आपको income की कभी कमी नहीं होगी क्योंकि आज के समय में हर कोई किसी न किसी Function या छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए एक फोटोग्राफर अवश्य चाहता है।
  3. आपका दिमाग काफी sharp हो जाएगा यानी आप चीजों को काफी बारीकी से समझने लगेंगे।
  4. आपका स्टेटस लोगों से काफी अलग होगा और काफी प्रोफेशनल।
  5. आपको कैमरे के सारे शॉर्ट्स एंड एंगल अच्छी तरह समझ में आने लगेंगे या नहीं आप एक टेक्निकल way में कैमरा को संभालना सीख जाइएगा।

प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी (Photography Salary)

दोस्तों अब बात करते हैं की एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है तो देखो ये सारा चीज आपके एक्सपेरिएंस पे निर्भर करता है जिस तरह से आपका एक्सपेरिएंस होगा आपको वेतन भी उसी हिसाब से मिलेगी। लेकिन अगर देखा जाए तो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी लगभग 15000 से 30000 रु० तक होती हैं फिर जैसे- जैसे आपका एक्सपेरिएंस इस फील्ड में होते जायेगा आपकी वेतन भी बढ़ती जाएगी।

Must Read: टूरिज्म (Tourism) में कैरियर कैसे बनाएं

Conclusion

आखिरी सब्दो में, मैं बस इतना कहना चाहती हूँ की अगर आप photographer बनना चाहते हैं तो आप जरूर बने क्यूंकि इसमें आपको इंट्रेस्ट है और आप इसमें कामयाब भी हो सकते हैं लेकिन आप अगर इस फील्ड में आते हो तो पूरी जान लगा कर मेहनत कीजिये और दुसरो से बेहतर बनये इसके बाद आपको photgraphy में कभी भी पीछे मुंड के देखने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।

आज के आर्टिकल में मैंने आपसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर से संबंधित विषयों को बारे में चर्चा की है। इसमे मैंने आपको बताया कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर किसे कहते हैं? प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने (Photographer Kaise Bane) प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं (benefits of becoming a professional photographer) इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में मैंने आपसे जिक्र किया और आशा है आपको आज का आर्टिकल पढ़कर प्रोफेशनल फोटोग्राफर से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और इससे आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर संबंधित जरूरी जानकारी मिली होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और फिर भी अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!