Guarantee or Warranty Details in Hindi: जब भी आप किसी दुकान पर जाते होंगे और किसी product को आप purchase करते होंगे तो उसमे आपको गारंटी या वारंटी लिखा हुआ मिलेगा लेकिन क्या आपको मालूम है की गारंटी और वारंटी का मतलब क्या होता है यानी की Guarantee Meaning in Hindi या फिर Warranty Meaning in Hindi अगर नहीं मालूम है तो आगे आर्टिकल जरूर पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
आज के समय में किसी भी चीज को खरीदने से पूर्व उसके warranty period को जरूर चेक करते हैं और जब हम किसी किसी सामान को लेते हैं तो उसमें गारंटी card भी दी जाती है; इन दोनों के बिना हम चीजों को लेना पसंद भी नहीं करते या एक तरफ से यह कहे कि हम अपना फायदा ढूंढते हैं; क्योंकि अगर हम guarantee or Warranty पर कोई सामान लेते हैं तो समय सीमा अवधि से पूर्व अगर वह खराब हो जाता है।
तो हमें दुकानदार सामान को रिपेयर या बदली करके दे सकता है, किंतु हम कभी-कभी यह समझ लेते हैं कि दोनों चीजें एक ही है या हम चीजों को जान नहीं पाने के कारण असमंजस में पड़ जाते हैं तो आज मैं आपको गारंटी और वारंटी से संबंधित चीजों के बारे में आप को विस्तार पूर्वक बताने जा रही हूं जिसके बाद आपको गारंटी और वारंटी में कितना अंतर है यह आसानी से समझ में आ जाएगा और आशा है आपको यह पढ़कर इससे संबंधित जानकारी पूरी अवश्य मिल जाएगी।
आज मैं आपको बताऊंगी की गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है ? (Difference between guarantee and warranty in Hindi) गारंटी और वारंटी का मतलब क्या होता है? गारंटी और वारंटी हासिल करने के क्या क्या शर्ते हैं? जिसके बाद आपको गारंटी और वारंटी को पहचानने में काफी मदद मिलेगी। प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने
गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है (Difference Between Guarantee and Warranty in Hindi)
जब भी हम सब कोई दूकान कोई प्रोडक्ट लेने के लिए जाते है तो हमें गारंटी और वारंटी दोनों में से कोई एक दिया जाता है और कुछ ऐसे Product होते है जो हमें दोनों चीजें देती है क्यूंकि मैंने खुद एक battery में देखा था ऐसे बहुत से product है जिसमे गारंटी और वारंटी दोनों चीज दी जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी product होते है जिसमे कुछ भी नहीं दी जाती है और ये जायदातर without company वाले समान में देखि जाती है।
क्यूंकि जो china product होता है उसमे आपको guarantee and warranty दोनों में से कुछ नहीं मिलता है लेकिन आप घबराये नहीं आप दोनों में अंतर निचे जान ले क्यूंकि ये चीज आपको जानना आपके लिए बहुत जरुरी है वैसे गारंटी और वारंटी सुनने में लगभग एक जैसे लगते हैं किंतु दोनों में काफी अंतर है जो कुछ इस प्रकार है:-
- अगर लिया गया समान समय सीमा अवधि से पूर्व खराब हो जाए तो गारंटी में दुकानदार सामान को ठीक करने की बजाय उसे change करके नया सामान देता है; जबकि अगर हमें किसी सामान में वारंटी दी जाती है तो दुकानदार उस सामान को ठीक करके हमें वापस देता है।
- जब भी आप किसी सामान को खरीदते हैं तो वारंटी आपको लगभग सभी सामानों में मिल जाती है किंतु guarantee आपको कुछ गिने-चुने सामानों पर ही मिल पाती।
- जब भी हम किसी सामान को लेते हैं तो वारंटी कार्ड जो हमें दिया जाता है उसकी समय अवधि ज्यादा होती है; किंतु guarantee कार्ड की सीमा अवधि काफी कम होती है।
- अगर कहा जाए तो गारंटी में हमें ज्यादा फायदा होता है क्योंकि इसमें खराब हुए सामान को हमें बदलकर नए समान में बदल कर दिया जाता है जबकि वारंटी में हमें सामान को ठीक करके वापस किया जाता है।
- दोस्तों कुछ समानो पर तो warranty को बढ़ा सकते है कुछ पैसे दे कर लेकिन Guarantee में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है यानी की गारंटी बढ़ा ही नहीं सकते।
- वारंटी लगभग हर electronic समान पर मिल जाती है लेकिन गारंटी बहुत कम समान पर मिलती है तो जाहिर सी बात है की हमें Guarantee में ही फायदा होती है क्यूंकि इसमें समान को ख़राब होने पे नई समान दी जाती है।
- यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा क्या है
दोस्तों अब आपको मालुम अच्छे से चल गया होगा की guarantee or warranty me antar kya hai मैंने आपको सब कुछ बता दिया है लेकिन आप जब भी कोई समान दूकान खरीदने जाते है तो जरूर ये check करे उसमे warranty है या Guarantee और इसके बाद आप समान का receipt जरूर ले क्यूंकि जब आपका समान ख़राब होता है तो आपसे receipt ही माँगा जाता है इसी लिए आपको ये सब बातो का खास धेयान में रखना होगा आपके लिए बहुत जरुरी है ये सब चीज को जानना खेर, आये जानते हैं इसके बारे में।
गारंटी का मतलब क्या होता है – Guarantee Meaning in Hindi
दोस्तों आये जानते है की गारंटी क्या होता है (What is Guarantee in Hindi) क्यूंकि ये जानना हम सभी के लिए बहुत जरुरी है तो चलिए हम लोग guarantee और warranty का मतलब समझते हैं:-
Guarantee का मतलब होता है कि अगर आप किसी दुकानदार से किसी सामान को खरीद रहे हैं तो वह आपको सामान लेते समय गारंटी कार्ड का बिल देता है; जिसका मतलब यह होता है कि अगर वह सामान खराब हो जाए तो उस सीमा अवधि के अंदर तो दुकानदार आपको उस सामान को वापस लेकर आपको उसके बदले नया सामान देता है।
इसीलिए जब भी आप समान लेते हैं तो गारंटी कार्ड या बिल को संभाल कर रखते हैं; ताकि समय सीमा के अंदर अगर कोई चीज खराब हो जाए तो आपको गारंटी कार्ड द्वारा चीज को बदला सके। जिससे आपका नुकसान ना हो।
अगर आपका ख़रीदा हुआ समान समय सिमा के बाद खराब होता है तो आपका Guarantee period खत्म होने के कारण आपको सामान को बदला नहीं जाता है बस आपको इसे किसी दूकान में जा कर खुद से बनवाना पड़ता है। और मान लीजिये आपका समान ख़राब हो जाता है तो जब आप अपने समान को दूकान पर ले जाते है तो आपसे Guarantee Card और समान का Bill माँगा जाता है इसके बाद आपको ख़राब हुवे समान को बदल कर दिया जाता है।
दोस्तों शायद आपको अब समझ में आ गया होगा की गारंटी का मतलब क्या होता है (Guarantee Meaning in Hindi) क्यूंकि मैंने आपको गारंटी के बारे में पूरी जानकारी दिया है जिससे आपको अब समझने में थोड़ी से भी दिकत नहीं होना चाहिए।
Most Read: फ़ूड टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाये
वारंटी का मतलब क्या होता है (Warranty Meaning in Hindi)
वारंटी इस शब्द से अधिकतर लोग अवश्य कंफ्यूज हो जाते हैं; क्योंकि वह इसे भी गारंटी की तरह ही समझ लेते हैं, पर यह बिल्कुल गलत है। वारंटी का मतलब यह हुआ कि अगर आप किसी सामान को किसी दुकानदार से खरीदते हैं तो उस सामान को लेते समय आपको warranty कार्ड दिया जाता है। जिसका मतलब यह होता है कि अगर समयसीमा अवधि के अंदर अगर लिया गया सामान खराब हो जाए तो दुकानदार उस खराब हुए सामान को रिपेयर यानी सुधार करके आपको देगा ना कि आपको नए सामान में बदलकर।
इसीलिए अगर आप जब भी कोई सामान लेते हैं, जैसे:- मोबाइल फोन या फिर कोई अन्य गैजेट तो आप warranty card पाते हैं जिसकी सीमा अवधि अधिकतर 1 साल की होती है। अगर इस सीमा अवधि के दौरान आपका लिया गया सामान खराब हो जाता है तो वारंटी बिल को देखते हुए दुकानदार आपके सामान को रिपेयर या सुधार सकता है।
दोस्तों एक बात आपको बताना चाहता हूँ की जब भी आपको warranty card मिलता है तो उसे संभाल कर रखे क्यूंकि जब आपका सामान ख़राब होती है तो आपको waranty card दिखाना पड़ता है इसके बाद आपको सामान को ठीक करके देता है। और इसमें होता ये है की बनाने में जो भी खर्चा आता है वो आपसे नहीं लिया जाता है यानी की उसमे अलग से जो भी parts लगता है बनाने में उसका पैसा आपसे नहीं लिया जाता है।
तो warranty में यही होता है लेकिन इसमें और ये फायदा होता है की आपको सामान original मिलता है और company का ही मिलता है तो इसमें आपको ये फायदा होता है हालाँकि जब आप खुद से पैसे दे कर बनाने जाते है तो उसमे क्या पता की original समान लगा है या नहीं वो आपको नहीं मालूम चलता है और आपसे जाएदा पैसे ले लेता है तो company के तरफ से जो भी आपको सामान मिलता है आपके लिए बहुत सही होता है।
Guarantee or Warranty को हासिल करने की क्या क्या शर्ते होती है?
दोस्तों अब आपको ये लगता होगा की गारंटी और वारंटी को हासिल करने के लिए हमें कुछ करना पड़ता है क्या? तो इसका जवाब है हाँ निचे कुछ पॉइंट है जिसमे आपको बताया गया है तो आये सबसे पहले जानते हैं कि गारंटी हासिल करने की निम्नलिखित शर्तें क्या क्या होती है:-
- अगर आप गारंटी दी गई वस्तु पर गारंटी हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले खरीदी गई वस्तु का बिल होना चाहिए या खरीदी गई वस्तु का गारंटी कार्ड होना चाहिए।
- अगर आप किसी वस्तु को खरीदते हैं उस दौरान अगर आपको गारंटी card दी जाती है, जिसमें कुछ समय सीमा अवधि तय की जाती है। अगर आप उस समय सीमा अवधि के दौरान वस्तु को लाते हैं तो दुकानदार आपके खराब उत्पाद के बदले आपको नया उत्पाद दे देता है। समय सीमा अवधि खत्म हो जाने के पश्चात आपको यह सामान बदली होकर नहीं मिल सकता।
- किसी भी Subject को याद कैसे करे
Note:- जब आपका सामान Guarantee period में होता है और अगर आपका सामान ख़राब हो जाता है तो आपको उसे डायरेक्ट दूकान में ले जा कर बदलना होता है अगर आप किसी दुकान में बनवाने ले जाते है या फिर आप खुद से खोल कर देखने का कोसिस करते है तो आपका फिर Guarantee खत्म हो जाता है। तो ये भी बात धेयान में रखे।
वहीं दूसरी ओर अगर हम वारंटी हासिल करने पर बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपके पास खरीदी गई वस्तु का पक्का बिल होना चाहिए या फिर वारंटी कार्ड।
- ज्यादातर वारंटी हमें 1 साल की समय सीमा अवधि के लिए दी जाती है। यदि इस समय सीमा अवधि के दौरान आपका उत्पाद या वस्तु खराब हो जाता है तो आप दुकानदार के पास लाकर उसका मरम्मत करवा सकते हैं। जिसे दुकानदार आप का वारंटी कार्ड देख कर सुधारने का दायित्व लेता है।
- एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या है
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको गारंटी और वारंटी से संबंधित चीजों के बारे में जानकारी दी। दोस्तों मैंने आपको हर कुछ बता दिया है और ये आपके लिए जानना फिर भी बहुत जरुरी था ताकि आप चीजों को अच्छे से समझ पाओ हमसे जितना हो सका मैंने आपको हर कुछ बता दिया है अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में आपको जरूर बताउंगी।
आज मैंने आपको बताया कि गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है? गारंटी और वारंटी का मतलब क्या होता है? Guarantee or Warranty Meaning in Hindi गारंटी और वारंटी हासिल करने के क्या क्या शर्ते हैं ? आशा है आपको यह आर्टिकल पढ़कर गारंटी और वारंटी को जानने में जो भी कठिनाई होती थी, उसमें जानकारी प्राप्त करने के बाद अवश्य मदद मिलेगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा और लाभप्रद लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।
धन्यवाद!