बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने – योगयता | वेतन

दोस्तों आज के समय में अधिकतर स्टूडेंट अपनी ज़िन्दगी को बसाने के लिए नौकरी करना चाहते हैं ताकि उसकी ज़िन्दगी अच्छे से बिट सके इसीलिए बहुत सारे स्टूडेंट बैंकिंग के सेक्टर में जाना पसंद करतें हैं तो आज हम आपको बताएंगे की बैंक पीओ क्या है (What is Bank PO in Hindi), बैंक पीओ कैसे बने (How to Become a Bank Po in Hindi) बैंक पीओ बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Bank PO Eligibility) ये सब चीजों के बारे बताएंगे बस आप आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

बहुत सारे स्टूडेंट सिर्फ अपनी जिंदगी को सरकारी नौकरी पाने के लिए गवा देते हैं लेकिन अगर मैं कहूं की सरकारी नौकरी से अच्छा सुविधा आपको अच्छे अच्छे प्राइवेट कंपनी में मिलते हैं तो क्या ये कहना गलत होगा? बिलकुल भी नहीं हमारे देश में आज भी बहुत एशा क्षेत्र हैं जहाँ पे आप नौकरी कर सकतें हैं और वहां पे आपको बहुत अच्छा वेतन और सहूलियत मिलता है वैसे bank के अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र हैं जहाँ पे आप नौकरी पा सकतें हैं लेकिन आपको बैंक में बहुत सम्मान मिलता है इसीलिए आज के स्टूडेंट बैंक में नौकरी करना पसंद करतें हैं।

Bank PO Kaise bane

अभी के समय में अधिकतर युवा एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सरकारी नौकरी में सबसे बेहतर अवसर बैंकिंग के क्षेत्र में उपलब्ध है आज बहुत से युवा बैंकिंग के क्षेत्र की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध हैं अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के इस आर्टिकल में हम बैंकिंग क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पोस्ट बैंक पीओ के बारे में जानेंगे आज के आर्टिकल में हम बैंक पीओ से संबंधित निम्नलिखित जानकारियों को जानेंगे।

Bank PO kya hai?
Bank PO ka kam kya hai?
Bank PO ELIGIBILITY
Bank PO Kaise bane?
Bank PO age limit
Bank PO salary

इस आर्टिकल में मैं आपको बैंक पीओ से संबंधित ऊपर दी गई सारी जानकारी दो बहुत ही विस्तार से दूंगा अगर आप भी बैंक पीओ कि नौकरी करना चाहते और बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारी आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढियेगा इसमें आपको बैंक पीओ से संबंधित बहुत सारी जानकारियां मिलेंगे।

Most Read: डांस टीचर (Dance Teacher) कैसे बने 

बैंक पीओ क्या है (What is Bank PO in Hindi)

Bank Po bank का सबसे सर्वश्रेष्ठ पद होता है। Bank Po का Full Form (Probationary Officer) जिसे हम हिंदी में परिवीक्षाधीन अधिकारी कहते हैं।

जब हम शुरुआती तौर पर बैंक को join करते हैं तो बैंक के द्वारा उम्मीदवार को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के दौरान हम जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर होते हैं। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अगर उम्मीदवार की ranking अच्छी होती है; तब उन्हें बैंक Po का पद मिलता है। जैसे:- Gm एंड Chairman इत्यादि।

बैंक पीओ बनने की योगयता (Bank PO Eligibility)

अगर आप Bank Po बनना चाहते हैं तो आप में निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है:-

सर्वप्रथम आपका किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। जिसमें आपके 50 से 60% marks आना भी जरूरी है। स्नानतक यानी ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं। जैसे:- बीए, बीकॉम, बीएससी, इंजीनियरिंग ग्रैजुएट, किसी भी क्षेत्र से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले 12th पास करें किसी भी स्ट्रीम से और अच्छे मार्क्स लाये
  • ग्रेजुएशन पास करें किसी भी स्ट्रीम से
  • अच्छे मार्क्स लाये

अगर आप इस फील्ड में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपका इंग्लिश language काफी अच्छा होना चाहिए।

उम्र सिमा (Age Limit)

किसी भी बैंक में पीओ बनने के लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

इसके अंतर्गत आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाती है। जैसे: OBC वर्ग के लोगों को 3 साल की छूट दी जाती है। वही SC और ST वर्ग के लोगों के लिए 5 साल की छूट देने का प्रावधान है।

जो विकलांग SC व ST  कैटेगरी में आते हैं; उन्हें 15 साल की छूट दी गई है। जो विकलांग OBC कैटेगरी में आते हैं; उन्हें 13 साल की और General कैटेगरी या ईडब्ल्यूएस के विकलांग को 5 साल की छूट दी जाती है।

Most Read: नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने 

बैंक पीओ कैसे बने (How to Become a Bank PO in Hindi)

अगर आप बैंक में पीओ बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काफी मेहनत की जरूरत होगी। सबसे पहले आपके पास स्नातक की डिग्री होना किसी भी विषय से अनिवार्य है।

 1. 12th पास करें

सबसे पहले आपको 12th पास करना है वो भी किसी भी स्ट्रीम से इसके बाद आपको इसमें अच्छे मार्क्स लाना है तो किसी भी कॉलेज से 12th को पास करें

 2. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करें

जैसे ही आप 12th पास कर लेते हो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन में दाखिला लेना है किसी भी स्ट्रीम में इसके बाद ग्रेजुएशन में पढाई करें और अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करें

 3. बैंक पीओ वैकेंसी में आवेदन करें

इसके उपरांत जब भी बैंक पीओ की वैकेंसी आती है। आप उस आवेदन को भेज सकते हैं और उसके उपरांत इन चरणों में परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा को देखकर उसमें सफल होकर बैंक पीओ बन सकते हैं।

जो आपकी तीन चरणों में परीक्षा ली जाती है उसमें पहला चरण को प्रारंभिक परीक्षा दूसरे चरण को मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण को इंटरव्यू यानी साक्षात्कार कहा जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • Bank Manager kaise bane
 4. प्रारंभिक परीक्षा को पास करें

अगर आप पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा देते हैं; उस समय आपसे उस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक प्रश्न पर जवाब देने पर 1 marks मिलते हैं और गलत जवाब देने पर .25 नेगेटिव मार्किंग भी काटी जाती है। अगर आप अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को पास कर लेते हैं; तब आप दूसरे चरण की परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा दे सकते हैं।

 5. मुख्य परीक्षा को पास करें

अगर आप पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद मुख्य चरण की परीक्षा में आप से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है; जो कि पहले चरण से थोड़ा मुश्किल होता है। और Main Exam भी online ही लिया जाता है।

 6. साक्षात्कार (Interview) पास करें

अगर आप यह दोनों चरणों को अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं। तब last में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें उम्मीदवार से उनकी योग्यता को जांचने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनका जवाब अगर आप अच्छे ढंग से और confidence के साथ देते हैं; तब आपका आपके जवाब के आधार पर आपको अंक दिया जाता है। उस आधार पर आपका selection हो जाता है। तीसरे चरण के लिए आप में आत्मविश्वास होना काफी जरूरी है।

अगर आप इन तीनों चरणों में पास हो जाते हैं तब आप Bank PO बन सकते हैं।

Most Read: सीएमओ (CMO) क्या है कैसे बने

Banking Exam Syllabus

दोस्तों अब हमलोग बात करतें है की Bank PO Exam का सिलेबस क्या है तो देखो हर bank का सिलेबस एक ही तरह का होता है थोड़ा बहुत change हो सकता है लेकिन जायदातर एक ही तरह का सिलेबस होता है जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • रीजनिंग:- आपको रीजनिंग पे धेयान देना होगा इसमें थोड़ा लॉजिकल क्वेश्चन होता है तो इसके लिए आपको तैयारी अच्छे से करना होगा।
  • इंग्लिश:- दोस्तों Bank PO के Exam के लिए आपको इंग्लिश का ज्ञान होना बहुत जरुरी है इसके अंदर आपको निम्नलिखित ज्ञान रखना होगा जैसे की General English, Sentence Correction, Wordmeaning, Fill in the blanks, phrases and idioms इत्यादि।
  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड:- Quantitative Aptitude की तयारी बहुत अच्छे से करें इसमें बहुत कठिन प्रश्न पत्र होता है इसीलिए आपको इसमें बहुत अच्छे से तैयारी करना होता है इसका जाएदा जानकारी Google से जान सकतें है लेकिन में आपको कुछ बता देता हूँ जैसे की Tabulation, Pie Chart, Line Chart, Line Graph, Profit Loss, Simple Interest, Compound Interest, Time and Distance इत्यादि।
  • जनरल नॉलेज:- दोस्तों general knowledge का भी तैयारी करें इससे भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं जैसे की Latest Current Affairs, Indian Economy, International Economy, UNO, Marketing इत्यादि।
  • कम्प्यूटर:- दोस्तों computer की भी तैयारी करना होगा जैसे की General Computer Knowledge, Software, Hardware, DBMS, Microsoft Office, Input or Output Devices and Networking इत्यादि ये सब की तैयारी अच्छे से करना होगा।

बैंक पीओ परीक्षा (Bank PO Exam)

दोस्तों प्रतेक साल सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक की भर्ती के लिए बैंक पीओ परीक्षा निकालती है। बहुत सारे बैंक अपने आवश्यकता के अनुसार बैंक PO के लिए इस एग्जाम को करवाते हैं यानी की भाग लेते हैं जो की प्रमुख बैंक नीचे लिस्ट हैं साथ ही इसमें आप नौकरी कर सकतें है बस आपको एग्जाम को क्लियर करना होगा जो मैंने आपको ऊपर बता रखा है।:-

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सहकारी बैंक
  • सहयोग बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • आईसीआईसीआई बैंक

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें

दोस्तों अब हमलोग बात करतें है की BANK PO बनने के लिए हम किस तरह से तैयारी कर सकतें हैं हमलोग अभी तक जान लिए की bank PO कैसे बने सकतें है तो में आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा जिसे आपको अपनी तैयारी में अप्लाई करना है इससे आपका तैयारी बहुत अच्छा हो जायेगा तो चलो अब जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको बैंक की पीओ बनने के लिए वो सारी जानकारी को जानना होगा जो एक बैंक पीओ बनने की जानकारी होती है जैसे की सिलेबस, परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा समय इन सब चीजों के बारे में जानकारी रखे।
  • दोस्तों आपको अपने अंदर आत्म विश्वास बना कर रखना होगा की जो में पढ़ा हूँ उसे बहुत अच्छे तरीके से solve कर दूंगा यानी की आपको घबराना नहीं है एग्जाम के समय में इसीलिए आत्म विश्वास को मजबूत बना कर रखे।
  • दोस्तों जो मैन improtant चीज होती है वो यह है की आपको पिछले question paper को देखना है और उसे सोल्वे करना है क्यूंकि जब आप solve करते हो तो आपको अपने अंदर एक confidence पैदा होता है की नहीं हमारे से भी question सोल्वे होतें है और आप अपनी तैयारी ओर अच्छे से कर पातें हैं
  • Banking Sector में जाने के लिए आपको गणित के साथ-साथ इंग्लिश को मजबूत बना कर रखना है क्यूंकि ये दोनों चीज का सबसे जाएदा इस्तेमाल और जरुरत पड़ता है।
  • आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखना होगा क्यूंकि कंप्यूटर के बारे में बहुत सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आप कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखे इसके लिए बहुत सारे Book भी मिलते हैं या आप YouTube से भी इसका तैयारी कर सकतें हैं।
  • इसके बाद आपको खुद से पूरी मेहनत करना है साथ ही आप सामान्य ज्ञान की भी पूरी जानकारी रखे।
  • सीडीपीओ क्या है CDPO कैसे बने

तो इतना कुछ करने के बाद आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो जाएगी और ये सब करने के लिए आप time table भी बना सकतें हैं इससे आपकी तैयारी में परेशानी नहीं आएगी।

बैंक पीओ क्या कार्य करते हैं?

बैंक पीओ बैंक का सबसे सर्वश्रेष्ठ पद होता है; और इसके कार्य भी बहुत सारे हैं, कुछ कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला होता है तो कुछ कार्य थोड़े आसान होतें है लेकिन इसमें आपको हमेशा अच्छे से कार्य करने होतें हैं जिसमें से कुछ इस प्रकार है:-

  1. इनका काम customer को ऋण प्रदान करना होता है।
  2. ऋण प्रदान करने के दौरान जरूरी कागज, दस्तावेज की जांच भी उन्हीं के द्वारा की जाती है।
  3. इन्हें ऋण के अतिरिक्त भी अन्य तरह की जानकारी रखनी होती है; जैसे:- मार्केटिंग, एकाउंटिंग, फाइनेंस इत्यादि।
  4. Customer को सुविधाएं प्रदान करने का भी ध्यान रखना होता है। जैसे:- एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक तथा customer की ओर कोई समस्या नकद लेन- देन के मामले, खाते को लेकर कोई समस्या इत्यादि चीजों के संबंध में भी जानकारी रखना होता है।
  5. यह customer को बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। यह बैंक प्रबंधन द्वारा लिए गए सभी निर्णय की जानकारी अवश्य रखते हैं। 
  6. इन्हें बैंक के बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाए यह भी देखना होता है।
  7. इन्हें ग्राहकों की शिकायत दर्ज कराने से लेकर उनके समाधान तक से जुड़ी समस्याओं को हल करना भी होता है।
  8. लोगों को बैंकों की facility बताना भी होता है।

बैंक पीओ की वेतन (Bank PO Salary)

दोस्तों अब हमलोग बात करतें हैं की एक बैंक पीओ की वेतन कितनी होती है तो देखो इसमें वेतन बहुत दिया जाता है बस शुरुवाती समय में आपको थोड़े कम वेतन मिलते हैं लेकिन जैसे जैसे आपका समय बीतता जायेगा आपकी वेतन भी बढ़ता जायेगा तो अगर आप एक Bank PO बन जाते हैं तो एक Po की एवरेज सैलरी ₹23,700 से ₹42,020 तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त इसमें भत्ते भी दिए जाते हैं जिसके तहत आपकी सैलरी बढ़ती है।

Most Read: Bank me job kaise paye

Conclusion

दोस्तों अगर आपने मन बना ही लिया है की हमको एक बैंक पीओ बनना है तो आपको अभी से मेहनत शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकि जब आप दिल से कुछ करना चाहतें है तो वो चीज बहुत जलधि पूरी भी हो जाती है लेकिन आपको इसमें मेहनत करना होगा अब एशा नहीं है की इसमें आपको एक बार में ही सिलेक्शन हो जायेगा लेकिन जब आप हार कर भी हिमत नहीं हारोगे तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Bank PO के बारे में बताया। इसमें मैंने आपको बताया कि बैंक पीओ क्या है? बैंक पीओ कैसे बने ? बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है? इन सभी विषयों के बारे में बताया। आशा है कि आप को यह सभी चीजें पढ़कर bank Po से संबंधित अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!