डॉक्टर (Doctor) कैसे बने | योगयता, वेतन, जॉब

कैरियर हमारे लाइफ का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट भाग होता है हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और सही डिसीजन लेना बहुत जरूरी होता है अगर आपने अपने करियर के लिए सही डिसीजन नहीं लिया तो आपका लाइफ बर्बाद हो सकता है तो इसीलिए में आपको बताउंगी की डॉक्टर कैसे बने (How to become a doctor in Hindi) डॉक्टर बनने की योगयता का होना चाहिए (Eligibility For Doctor) और एक सक्सेस्फुल MBBS doctor बनने के लिए क्या करना चाहिए सब कुछ बताएंगे बस आप आर्टिकल पूरा पढ़ना।

डॉक्टर बनने के लिए क्या क्या प्रक्रिया होता है। क्या डॉक्टर बनना आसान है। डॉक्टर का करियर ऑप्शन कैसा है। तो दोस्तों हर कोई अपने लाइफ में एक अच्छा मुकाम हासिल करना चाहता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर कोई साइंटिस्ट और कोई आईएएस ऑफिसर बहुत लोगों को डॉक्टर बनने की तमन्ना होती है और इसीलिए हम इस आर्टिकल पर इसके सारे स्टेप्स को अच्छे से डिस्क्राइब करेंगे। डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं होता है बहुत मेहनत के बाद आप एक सक्सेसफुल डॉक्टर बन सकते हैं। कई सारे स्टूडेंट तो 2 – 3 साल ड्रॉप करने के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं कर पाते।

Doctor kaise bane
pic: pixabay

इसलिए जिसको सच्चे मन से पढ़ाई करने की इच्छा है वही एक अच्छा डॉक्टर बन सकता है एक डॉक्टर में बहुत पेशेंस होना चाहिए जिस आदमी में धैर्य नहीं है वह मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर सकता क्योंकि इसकी पढ़ाई बहुत लंबी है और इसमें सक्सेस पाने के लिए आपको टाइम लगता है इसीलिए आपको धैर्य होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। खेर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ tips भी देंगे साथ ही ये भी बताएंगे की आप MBBS की तैयारी कैसे कर सकते है साथ ही Doctor kaise bane पूरी जानकारी देंगे।

Most Read: Dentist kaise bane

डॉक्टर बनने की योगयता

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की डॉक्टर बनने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यता होना चाहिए तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा PCB subject से और इसमें आपको 60% marks लाना होगा और साथ ही इसमें आपको इंग्लिश की जानकारी भी अच्छा होना चाहिए इसके बाद बस आपको मेहनत करना है।

डॉक्टर कैसे बने (How to become a Doctor in Hindi)

डॉक्टर की पढ़ाई बहुत ही खर्चीली है अगर आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ते हैं तो आपको  60 – 70 लाख तक की लागत लग जाती है पर अगर आप सरकारी इंस्टिट्यूशन में पढ़ते हैं तो आपको बहुत कम पैसे लगती है सरकारी colleges में बहुत कम सीट होती है जिसके कारण बहुत बच्चों का सिलेक्शन नहीं हो पाता है इसीलिए वह प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जाते हैं जिसमें पैसा तो लगता है पर उनका सिलेक्शन जरूर हो जाता है और उसके बाद एक अच्छे डॉक्टर बन पाते हैं पर लोग ज्यादातर सरकारी डॉक्टर को प्रस्तुत करते हैं क्योंकि उन्होंने अच्छे से पढ़ कर मेहनत कर के वह मुकाम हासिल किया है।

डॉक्टर आपकी लाइफ के लिए एक बहुत अच्छी करियर ऑप्शन है क्योंकि यह बहुत ही डिमांडिंग career है इसको आप इंडिया में या फॉरेन में कहीं भी प्रैक्टिस कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आजकल हर कोई बीमार पड़ता है इसलिए हर किसी को डॉक्टर की जरूरत है डॉक्टर में बहुत सारे profile है और हर profile का डिमांड आजकल बहुत ही ज्यादा है। डॉक्टर को भगवान माना जाता है क्योंकि वह किसी भी व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है। डॉक्टरों की बहुत इज्जत होती है क्योंकि उनका काम ही इतना महत्वपूर्ण है। अच्छे डॉक्टर बनने के लिए आपको धैर्य रखना होगा और साथ ही साथ हर दिन मेहनत करनी होगी।

डॉक्टर बनने की प्रक्रिया को हम अच्छे से निचे बताये हैं ये सारे स्टेप को आप धेयान से पढ़ना।

 1. दसवीं की पढ़ाई पूरी करें

दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप डॉक्टर बनने के पहले कदम पर चले जाते हैं। दसवीं में आपको सारा सब्जेक्ट का पढाई करना होता है अगर आप दसवीं में साइंस सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपके लिए बहुत सही होगा और आपका बेसिक चीज का भी ज्ञान हो जायेगा और आप कोसिस करना की आपका 10th में अच्छा marks आ जाये क्योंकि 10th के बाद ही आपका करियर की पढाई शुरू होती है क्यूंकि अगर 10th में आपका marks कम आएगा तो आपका दाखिला अच्छे college में नहीं होगा जिससे की आपकी पढाई में बहुत दिकत आ सकती है इसीलिए 10th में अच्छे मार्क्स लाना ये आपके डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी है।

उसके बाद आपको यह डिसाइड करना है कि आपको कौन सी स्ट्रीम लेनी है अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको अपने 12th की पढ़ाई के लिए बायो लेना होगा बहुत बच्चे बायो के साथ Math लेते हैं और बहुत बच्चे Bio के साथ कोई भी रीजनल लैंग्वेज जैसे हिंदी, बंगाली, ओड़िआ लेते हैं। आप बायो के साथ कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं पर जो बच्चे Math लेते हैं उन्हें दोनों सब्जेक्ट को मैनेज करने में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन बहुत सारे बच्चे Math लेते हैं ताकि वह डॉक्टर की पढ़ाई भी कर सके और इंजीनियरिंग का एग्जाम भी दे सके। अगर आपके मन में यह दृढ़ निश्चय है कि आपको डॉक्टर ही बनना है तो आप मैथ नहीं लेकर भी बायो साइंस की पढ़ाई कर सकते हैं।

आसान शब्दों में कहे तो आपको 10th के बाद बायो लेना लेना होगा और उसमे मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी और इंटरेस्ट भी डिवेलप करना होगा।

 2. 12th की पढाई पूरी करे

11th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करके आपको ट्वेल्थ में अच्छे नंबर लाना बहुत जरूरी है और उसके साथ-साथ आपको नीट की परीक्षा में भी अच्छी  Marks लानी होगी। 12th में अपने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ आपको नीट की कोचिंग या नीट की होम प्रिपरेशन करनी होगी इसके लिए आप कोई भी इंस्टिट्यूशन जैसे नारायणा, आकाश वगैरह ज्वाइन कर सकते हो या खुद से घर पर तैयारी कर सकते हैं। इन 2 साल की पढ़ाई के बाद आप नीट एग्जाम के लिए एलिजिबल हो जायेंगे आपको मन लगाकर पढ़ना होगा और 12th के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे और साथ ही NEET की भी तैयारी करनी होगी और NEET एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे और कटऑफ क्लियर करना होगा।

Most Read: BDS kaise kare 

 3. एंट्रेंस एग्जाम दे

ट्वेल्थ की परीक्षा देने के बाद आपको बहुत सारा एंटरेंस एक्जाम होता है जैसे कि नेशनल लेवल, स्टेट लेवल एग्जाम देना होगा इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और हर दिन सही टाइम टेबल रखना होगा यह एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप स्टेट लेवल या नेशनल कॉलेज में चले जाते हैं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में जाना चाहते हैं तो उनका भी फॉर्म आपको भरना होता है इसके बाद आपका डॉक्टर का पढाई शुरू होता है।

 4. एमबीबीएस की पढाई पूरी करे

यह डॉक्टर के पास वर्षीय पढ़ाई है जिसमें आपको पहले 3rd year तक पढ़ाई करनी होगी और 4th year में ट्रेनिंग करना होगा और 5th year में आपको  इंटर्नशिप करना होगा यह 5 साल की प्रक्रिया के बाद आप एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर बन सकते हैं। MBBS डिग्री की पढ़ाई करने के बाद भी आप आगे की पढाई कर सकते हैं यानि की इसके बाद आप MD कर सकते हैं ये एक Master की पढाई होता है जिससे आप एक फिजिशियन बन जाते हैं और अगर आप MS करते हैं तो अब एक सर्जन की डिग्री हासिल करते हैं यह सब करने का अर्थ यह है कि आप जो भी पढ़ाई करते हैं आपको उस जगह की स्पेशलाइजेशन मिलती है।

लेकिन MBBS की पढाई करने के बाद आपको एक डॉक्टर बनने की cerificate मिल जाती है यानी आप एक डॉक्टर बन जाते है लेकिन आगे की पढाई करते है तो उस स्पेशलाइजेशन में मास्टर बन जाते है।

  • MD – Doctor Of Medicine
  • MS – Master of Surgery

डॉक्टर बनने की तैयारी कैसे करे

अगर आपको भी डॉक्टर बनना है तो आपको ये जानना होगा की how to prepare to become a doctor तो में इसकी प्रिपरेशन के बारे में अच्छे से बताएंगे।

10th के बाद आपको बायो सब्जेक्ट लेना होगा और बायो फिजिक्स केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ना होगा और NEET एग्जाम निकालनी होगी इसके लिए आपको कोचिंग लेना होगा जैसे कि आकाश नारायणा और भी अन्य कोचिंग इंस्टिट्यूट है अगर आप इन कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं लेना चाहते तो आप खुद से भी पढ़ सकते हैं या इंटरनेट के माध्यम से भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। नीट की प्रिपरेशन के बाद आप अन्य बहुत सारे एग्जाम दे सकते हैं जैसे कि स्टेट मेडिकल एग्जाम और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के एग्जाम।

एग्जाम में क्लियर होने के बाद आप कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं। यह सब करने के बाद आप जब कॉलेज में जाते हैं तो वहां आपको अच्छे से 5 साल की पढ़ाई करके कोई भी स्पेशलाइजेशन लेकर डॉक्टर की एक जॉब पोस्ट हासिल करनी होती है।

दोस्तों में आपको कुछ tips देती हूँ जिससे आप Entrance exam को crack कर सकते है तो tips को अच्छे से follow करें।

जब आप 11th और 12th की पढाई करते है तो उस समय आपको अच्छे से पढाई करना होता है और जब आपका 12th में पढाई अच्छा होता है तो उस समय आप NEET exam की तैयारी भी अच्छे से कर सकते है क्यूंकि 12th के तुरंत बाद NEET का exam दे सकते है इसीलिए आपको 12th में ही NEET की तैयारी कर देनी चाहिए।

Time Table अच्छे से बनाये क्यूंकि जब आपका टाइम टेबल अच्छा होगा तब आप उसी हिसाब से पढाई कर सकेंगे।

पिछले साल का question paper को जरूर देखे और साथ में उसे solve करने की कोसिस भी करे इससे आपको अंदाजा लग जायेगा की आखिर entrance exam में किस तरह का question पूछा जाता है।

Most Read: कंप्यूटर साइंस (Computer Science) क्या है कैसे करे

Top Colleges For This Course

सबसे पहले बात करते हैं की ये कोर्स के लिए भारत में सबसे अच्छा college कौनसा है तो में आपको कुछ बेहतरीन कॉलेज का लिस्ट दूंगा जहाँ से MBBS या अन्य कोई doctor का कोर्स कर सकते हैं।

  • AIIMS, Delhi.
  • CMC , Vellore
  • PGIMER ,Chandigarh
  • NIMHANS, Bangalore
  • SGPGI, Lucknow.

Types of Job Roles Doctor

दोस्तों डॉक्टर में भी कई तरह का job roles होता है आप निचे बताये गए में से किसी में भी Job कर सकते है बस आपके पास एक्सपेरिएंस होना चाहिए।

  • General Physician
  • Pediatrricians
  • General Surgeon
  • Cardiologist
  • Dentist
  • Dematologists
  • Gyneocologist
  • Ent specialist

Salary and Scope 

डॉक्टर बनने के बाद आपको औसतन 40 से 50 हज़ार की salary मिल सकते हैं अगर आपने मास्टर कर लिया तो आपके वेतन भी ओर बढ़ सकती है। डॉक्टर एक सर्विस है इसीलिए आप अपने घर पर भी एक क्लीनिक खोलकर इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं आप अपना क्लीनिक खोल के पेशेंट को बुलाकर फीस ले सकते हैं आप ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट्स लेकर भी पैसे कमा सकते हैं एक डॉक्टर बनने के बाद आपको पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके प्राप्त होती है।

Most Read: 12th bio ke baad kya kare

Top Recruiting Hospitals For a Doctor

अब बात करते हैं की भारत में कौन कौनसा हॉस्पिटल है जो डॉक्टर्स के लिए Job Recruiting करता है यानी की जब आप डॉक्टर बन जाते है तो निचे दिए गए hospital में जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

  • Apollo hospitals
  • Max Hospitals
  • Aiims
  • State medical colleges
  • Private hospitals
  • Army hospitals

डॉक्टर बनने के बहुत सारे फायदे और नुकसान भी हैं सबसे पहले हम जानेंगे

Pros of Becoming a Doctor

तो दोस्तों अगर हम बात करें कि डॉक्टर बनने में क्या फायदे हैं तो डॉक्टर बनने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि

  • आप कभी भी काम पर जा सकते हो या नहीं आपका फ्लैक्सिबल working टाइम है
  • अगर आप अपने clinic में काम करते हो तो भी आप अपने क्लीनिक अपने हिसाब से खोल सकते और बंद कर सकते हो
  • अगर आप हॉस्पिटल में हो तो आप अपने मन मुताबिक अपने जॉब पर जा सकते हो।
  • आपकी सैलरी बहुत सारे प्रोफेशन से बहुत ही ज्यादा होती है कुछ डॉक्टर महीने औसतन 5 से ₹6 lac भी कमाते हैं।
  • आपको लोग भगवान का दर्जा देते हैं क्योंकि आप किसी की जिंदगी बचा लेते हैं इसलिए डॉक्टर जैसे प्रोफेशन में इज्जत बहुत ज्यादा मिलती है।
  • डॉक्टर के प्रोफेशन में कोई रिटायरमेंट एज नहीं होती क्योंकि आप 60 साल के बाद भी अपने क्लीनिक में काम कर सकते हैं या बहुत सारे हॉस्पिटल एक्सटेंशन पीरियड में भी काम करवाते हैं।

Cons of Becoming a Doctor

तो दोस्तों अगर हम बात करें कि डॉक्टर बनने में क्या नुक्सान हैं तो डॉक्टर बनने के बहुत सारे नुक्सान हैं जैसे कि

  • डॉक्टर बनने के कई नुकसान भी है जैसे कि अगर कोई इमरजेंसी आ गया तो आपको अपना जरूरी काम छोड़ कर उसको अटेंड करना होगा
  • आपको बहुत प्रेशर रहता है जॉब में क्योंकि अगर कोई क्रिटिकल पेशेंट आया और आप उसकी जान नहीं बचा पाए या आपसे इसका केस गड़बड़ हो गया तो आप पर केस भी हो सकती है और बदनामी भी होती है।
  • आजकल बहुत डॉक्टर बन गए हैं इसलिए कंपटीशन भी बढ़ चुका है।
  • बहुत डॉक्टर को उनके मन मुताबिक वेतन ही नहीं मिलती जिसके कारण वो यह प्रोफेशन छोड़ देते हैं।

Most Read: न्यूज़ रिपोर्टर (News Reporter) कैसे बने

Conclusion 

दोस्तों जो भी हो आपको बहुत ही जाएदा मेहनत करना होगा अगर आपने डॉक्टर बनने की सपना देखे हैं तो और अगर आप ये ठान ही लिए हैं की आपको एक डॉक्टर ही बनना है तो आप पूरी मेहनत शुरू से ही करना शुरू कर दीजिये आपको डॉक्टर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

दोस्तों मैंने पूरी कोसिस की है की आपको Doctor kaise bane इसके बारे में सारी जानकारी दे सकू खेर अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्यूंकि मैंने इस आर्टिकल में आपको हर चीज की जानकारी दी है।

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं।

Leave a Comment