आज की दुनिया में हर कोई पैसे कमाना चाहता है ताकि वह अपनी life और future को secure कर एक अच्छा जीवन जी सके। इसके लिए Contractor से अच्छा income का साधन कुछ नहीं हो सकता। वैसे तो कांट्रेक्टर बनना इतना सरल भी नहीं है, क्योंकि इस काम में बहुत सारे मुश्किलें आती है तो दोस्तों आज मैं आपको ठेकेदार क्या है? (What is Contractor in Hindi) और कांट्रेक्टर कैसे बनते हैं? (How to Become a Contractor in Hindi) ठेकेदार के क्या क्या कार्य होते हैं ? ठेकेदार की सैलरी कितनी होती है? इन बातों पर चर्चा करेंगे आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी, तो चलिए इस बारे में जानते हैं।
अभी कांट्रेक्टर बनने के बाद युवा बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि वे बड़े-बड़े परियोजनाओं का कार्य करते हैं तथा इन कार्यों में उन्हें अच्छी खासी लाभ होते हैं इसलिए आज बहुत से युवा अच्छे डिग्री करने के बाद कांट्रेक्टर के क्षेत्र में जा रहे हैं क्यूंकि इसमें कमाई बहुत होती है लेकिन एक बात बताना चाहता हूँ की अगर आप अपने पढाई में तेज हो और आपका इंट्रेस्ट कुछ ये सब में आता है तो ठेकेदार बनना आपके लिए सही होगा।
दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना की आप कोई भी काम करते हो तो उसमे आपको challenges को face जरूर करना पड़ता होगा और जब आप वो challenges को पार कर लेते हो तो आपके अंदर बहुत खुसी होती है इन्शान को चैलेंजेस ही आगे की और ले कर जाती है। और उसी इंसान को अच्छा मुकाम हासिल होता खेर, अगर आप भी कांट्रेक्टर बनना चाहते हैं और कांट्रेक्टर के बारे में जानना चाहते तो हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Most Read: TA और DA क्या होता है
ठेकेदार क्या है? (What is Contractor in Hindi)
जो व्यक्ति किसी निश्चित कीमत पर किसी काम को पूरा करवाने या उसकी मरम्मत करवाने का जिम्मेदारी या ठेका लेता है, उसी ठेकेदार को कांट्रेक्टर कहा जाता है। यह ठेका वह किसी मकान या किसी इमारत के निर्माण किया या किसी अन्य कार्यों के लिए भी हो सकता है।
अधिकतर निर्माण परियोजनाएं और व्यापारिक परियोजनाओं के लिए कांट्रेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। कांट्रेक्टर निर्माण परियोजनाओं को सही समय पर कराने तथा उनसे संबंधित आर्थिक सहायताओं को मुहैया कराता है कांट्रेक्टर का दायित्व होता है कि वह हर एक कार्य को सही समय पर तथा सही ढंग से करें तथा उनके द्वारा कराए गए कार्य सही हो।
ठेकेदार कैसे बने (How to Become a Contractor in Hindi)
कांट्रेक्टर यानी ठेकेदार बनने के लिए आपके पास कुछ विशेष गुण होना अति आवश्यक है। इसके लिए अगर आप कम पढ़े लिखे या अनपढ़ है तो भी आप कांट्रेक्टर बन सकते हैं, क्योंकि आपको बस उस क्षेत्र के विषय में अच्छी तरह समझ होना चाहिए। इसके अलावा ठेकेदार यानी कांट्रेक्टर बनने वाले व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न की गई हो।
ठेकेदार बनने वाले व्यक्ति को ठेकेदारी संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए कि वह ठेकेदार बनके कैसे किसी क्षेत्र में काम करा सकता है।जिस व्यक्ति को इस प्रकार के सारे जानकारी प्राप्त होती है, वह व्यक्ति एक ठेकेदार बन सकता है और ठेकेदार के सारे कार्य अच्छे से करा सकता है। क्योंकि ठेकेदार द्वारा कराए गए कामों को इंजीनियर या किसी अधिकारी द्वारा चेक किया जाता है। इसलिए एक ठेकेदार को अपने काम को दिए हुए समय के भीतर पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होता है।
कांट्रेक्टर का यह कार्य होता है कि आप जिस भी क्षेत्र के लिए ठेका लिए हैं, उस क्षेत्र में काम करवाना आपको आना चाहिए। इसके लिए आपको सही फैसला लेना अति आवश्यक है। एक ठेकेदार को अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होता है। आपको ठेकेदारी की विभिन्न पहलुओं को समझने की आवश्यकता होती है।
जैसे ही आप इस क्षेत्र में काम करना शुरू करेंगे तो आप कुछ दिनों के अनुभव के बाद ही एक अच्छे ठेकेदार यानी कांट्रेक्टर बन सकते हैं। एक अच्छे कांट्रेक्टर के लिए क्या- क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए आपको मैं बताने जा रही हूं जैसे:-
1 अनुभव प्राप्त करे
शुरुआती ठेकेदारों के लिए सबसे जरूरी चीज है, थोड़ा अनुभव प्राप्त करना। इसके लिए आपको किसी कॉन्ट्रैक्ट कंपनी में काम करना सही रहेगा। इस काम को कई वर्षों तक अच्छी तरह से करने पर आपको उस काम की अच्छी समझ व अनुभव प्राप्त हो जाएगी। फिर भविष्य में आपको अच्छे अच्छे अवसर प्रदान होंगे यदि आप अच्छे से सीख जाते हैं।
दोस्तों वो कहते है न की लोग आगे तभी बढ़ते है जब उनको उस फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी हो क्यूंकि जब आपके पास जानकारी रहेगी तो आप लोगो को समझा पाएंगे और देख पाएंगे की हमारा जो काम हो रहा है वो सही तरीके से हो रहा है या नहीं आपको शुरुवाती समय में बहुत मेहनत और दिमाग की जरुरत पड़ेगी इसीलिए सबसे पहले अपने काम में एक अच्छा अनुभव प्राप्त करे।
2 लोगों के साथ अच्छे दोस्ती बनाये
अगर आप अपने क्षेत्र में एक अच्छे और बड़े ठेकेदार बन जाते हैं तो आपको कई लोगों के साथ उस क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा, यदि ऐसा हुआ तो आप उनके साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें ताकि आप अपने बिजनेस के द्वार उनके लिए खोल सके और वह भी आपके साथ काम करना पसंद करें।
दोस्तों जन्दगी में आगे बढ़ने के लिए लोगों का शहारा लेना पड़ता है भले ही दिमाग आपका हो काम करवाने का लेकिन आपको लोगों के साथ अच्छा सबंध बना कर रखना चाहिए ताकि आपको जाएदा काम मिले और लोग आपके साथ काम करने आये। अब यहाँ पे आप किन लोगों के साथ किस तरह का सबंध बनाना है वो आपका काम है तो आप सही तरीके से चीजों को समझे और निर्णय ले।
Most Read: सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) क्या है कैसे बने
3 अपने काम को अच्छे से करे
आप शुरुआती तौर पर यह काम कर रहे हो फिर भी अपने व्यवसाय का विस्तार करने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि इस तरह से आपकी कंपनी को और आपके काम को जाना जाएगा और इसे ध्यान में रखा जाएगा। दोस्तों एक बात ओर में आपको बताना चाहता हूँ की स्टार्टिंग के समय में आपको अपने काम को सही तरीके से करके लोगों के सामने रखना होगा क्यूंकि जब लोग आपका काम को देखेंगे तो उन्हें भी लगेगा की ये ठेकेदार अच्छा करता है।
इसतरह से आपका और आपके कंपनी की पहचान बनेगी फिर आपको कही भी बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी लोग आपका प्रचार खुद ही कर देंगे बाकी आप अपने दिमाग लगा कर अपने काम फैला सकते है।
कांट्रेक्टर का क्या-क्या काम हैं
जैसा कि कांट्रेक्टर क्या है इसके बारे में ऊपर में बताया है Contractor उस व्यक्ति को कहते हैं जो कि किसी कार्य को पूरा करने के लिए दायित्व उठाता है। कांट्रेक्टर का कार्य बहुत ही दायित्व वाला होता है बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है क्योंकि सरकार के बहुत ही बड़ी बड़ी परियोजनाओं और किसी भी बड़ी-बड़ी कंपनियों की परियोजनाओं जैसे सड़क इमारत के निर्माण और भी बहुत सारी परियोजनाएं जैसे नदियों में फूल इत्यादि और ओवर ब्रिज जैसी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कांट्रेक्टर दायित्व लेते हैं।
वैसे अगर देखा जाए तो कांट्रेक्टर होना या बनना इतना आसान नहीं है इसमें आपको अपने काम को अच्छे से करना होगा और साथ ही लोगों के बेहतर के लिए करना होगा इसमें सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर होता है इसीलिए अगर में कहूं तो आपके ऊपर बहुत सारे काम होते है जो आपको लोगों के द्वारा सही तरीके से करा के देना होता है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है की आप लोगों के साथ किस तरह से मैनेज करते हो।
कांट्रेक्टर के काम निम्नलिखित हैं
दोस्तों अब बात करते है की ठेकेदार यानी Contractor के कौन कौन सा काम होता है तो में आपको निचे पॉइंट वाइस समझाने का कोसिस करता हूँ बस आप धेयान से पढ़ना।
- पहला कांट्रेक्टर किसी भी परियोजनाओं का कांटेक्ट लेने के लिए सरकार या फिर संस्थान को एक टेंडर फाइल देता है। जिसमें वह पूरे परियोजनाओं के खर्च के बारे में ब्यौरा देता है।
- Contractor का टेंडर पास हो जाने के बाद उसे परिजनों के कार्य को शुरू करना होता है।
- परिजनों के कार्य को शुरू करने के लिए कांट्रेक्टर को finance का इंतजाम करना होता है।
- परियोजना शुरू होने के बाद उसे समय-समय पर जांच करना साथ ही साथ परियोजना का कार्य सही समय पर पूरा हो उसका भी ध्यान रखना।
- परियोजना में उपयोग हो रहा है सामग्रियों की जांच करना तथा परियोजना का कार्य भ्रष्ट रहित हो रहा हो और उसमें सही सामग्रियों का इस्तेमाल हो रहा है इसका दायित्व कांट्रेक्टर पर ही होता है।
- सरकार कांट्रेक्टर को तभी पैसे देती है जब उसके द्वारा कराए गए कार्य को सरकारी इंजीनियर और सरकारी कर्मचारियों द्वारा जांच करके सही कराने के बाद ही मिलता है इसलिए कांट्रेक्टर पर एक दबाव भी होता कि वह हर एक परियोजना के कार्य को सही ढंग से करें।
कांट्रेक्टर की सैलरी (Contractor Salary)
अगर आप शुरुआती तौर पर कांट्रेक्टर यानी ठेकेदार बनते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी कम से कम 20000 से 25000 तक हो सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे आप ठेकेदारी लेकर अनुभव प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं, वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। इसके आधार पर एक ठेकेदार प्रतिमाह ₹30000 या उससे अधिक की कमाई भी कर सकता है।
Most Read: UG और PG क्या है कैसे करे
कांट्रेक्टर बनने के लिए क्या-क्या गुण होने चाहिए
एक अच्छा और अनुभवी कांट्रेक्टर सभी को चाहिए होता है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में काम क्यों ना करवाना हो। इसलिए एक अच्छा कांट्रेक्टर बनने के लिए निम्नलिखित गुण होना अति आवश्यक है जो इस प्रकार है:-
- जो भी व्यक्ति कांट्रेक्टर बनना चाहते हैं उनके अंदर तकनीकी क्षमता होना अत्यंत आवश्यक है।
- कांट्रेक्टर के अंदर काम करने की क्षमता होनी चाहिए ताकि वह समय पर अपना काम पूरा कर सकें।
- एक कांट्रेक्टर के पास बजट और समय सीमा के मुताबिक काम करने का अच्छा गुण होना अत्यंत आवश्यक है।
- निर्माण स्वास्थ्य तथा सुरक्षा कानून की पूरी तरह जानकारी होना चाहिए।
- अगर ठेकेदारी करते वक्त कोई भी समस्या सामने आए तो उसे सरलता पूर्वक हल करने का तरीका अच्छी तरह होनी चाहिए।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मैंने आपको बताया कि कांट्रेक्टर क्या है? (Contractor Kya Hai) कांट्रेक्टर कैसे बनते हैं? (Contractor kaise bane) कांट्रेक्टर का क्या-क्या काम है ? कांट्रेक्टर की सैलरी कितनी होती है ? मुझे उम्मीद है आपको यह पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको यह पढ़कर सभी information मिल गए और आपको अच्छा लगा तो इसे आप जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!