TA और DA क्या होता है – दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की टीए क्या होता है (TA kya Hota in Hindi) और डीए क्या होता है (DA kya Hota in Hindi) और इसके साथ ये भी बताएंगे की TA और DA का Full Form क्या होता है इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।
दोस्तों आज के समय में लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते है क्यूंकि लोगों को मालुम है की अगर देश में हलात किसी भी वजह से ख़राब होती है या फिर देश महंगाई होती है तो उसकी वेतन में बढ़ोतरी भी होती है क्यूंकि सरकार अपने कर्मचारयों का खास ख़याल रखती है जिसके वजह से लोग आज सरकारी नौकरी करना पसंद करते है इसीलिए तो कोई भी सरकारी नौकरी हो उसे हर कोई करना चाहता है।
दोस्तों इसी तरह से आज हमलोग बात करने वाले है की DA क्या होता है क्यूंकि DA सरकारी कर्मचरियों के लिए बेहद जरुरी है इसी से लोगों में आशा रहती है की सरकार हमारी हेल्प जरूर करेगी अगर मंगहि बढ़ती है तो खेर, में आपको पूरी जानकारी दूंगा की कैसे DA हेल्प करती है एक सरकारी कर्मचारी को इसके लिए ये आर्टिकल पूरा लास्ट तक पढ़ते रहना ताकि आपको अच्छे से समझ में आये।
Most Read: एक्टर (Actor) कैसे बने
टीए क्या है (What is TA in Hindi)
दोस्तों TA का Full-Form Travelling Allowance होता है और हिंदी में यात्रा भत्ता कहते हैं।
दोस्तों सबसे पहले जानते है की यात्रा भत्ता यानी की TA क्या होता है तो अगर कोई आदमी किसी कंपनी में काम करता है और उसे उस कंपनी के लिए बहार जाना पढता है तो जो भी जाने का खर्चा होता है या फिर आसान सब्दो में कहे तो जो भी रहने खाने का खर्चा होता है वो पूरा खर्चा उसे दिया जाता है। यानी की कर्मचारी को TA यानी कि ट्रैवलिंग एलाउंस की राशि दी जाती है।
इसके अंतर्गत बहुत सारी चीजें आती है जैसे की मान लो आप अपने company के लिए किसी चीज को ख़राब हो जाने पर आप उसे बनाने के लिए उसके घर जाते हो तो जाने और आने का खर्चा तथा रहने का खर्चा, खाने का खर्चा यानी की जो उस काम में खर्चा होता है वो सारा खर्चा आपको कंपनी देती है इसे को हम TA यानी कि ट्रैवलिंग एलाउंस कहते है।
दोस्तों आपको मालुम होगा की Company वाले बहुत चालाक होते है वे आपको अलग से कोई खर्चा नहीं देने वाले हैं मान लो आप अगर थोड़ा बहुत भी इधर उधर जाते है तो वो खर्चा आपको खुद भरना पड़ता है और जो भी उस company के लिए खर्चा होता है वो पैसा आपके महीने के आधार पर एक निश्चित रूप से आपके सैलरी में देती है जिसे हमलोग TA कहते हैं। यह एक निश्चित राशि तय की जाती है अगर फिर उससे जाएदा खर्चा होती है तो आपको उसका Payment Receipt रखना होता है और उसे कंपनी में देना होता है फिर वो लोग इसे देख कर आपको उसका पैसा देतें है।
दोस्तों मान लो जो कम्पनी में आप काम करते हो वो आपके TA को सेट करके रखती है और अगर आप कहीं जाते हो और उस कम्पनी के खर्चा से जाएदा आप खर्च कर देते हो तो वो सारा खर्चा आपको भरना पड़ सकता है।
दोस्तों कुछ कंपनी ऐसे होते है जो आपके Bill Payment को देख कर आपको मंथली पेमेंट करते है यानी की यात्रा Ticket, Hotel Bill और अन्य बिल कंपनी में जमा करने की आवश्यकता होती है. और फिर कंपनी वाले उस बिल को Verify करके आपको मंथली Traveling Allowance दिए जाते हैं।
Most Read: UG और PG Meaning in Hindi – UG और PG में क्या अंतर है
डीए क्या है (What is DA in Hindi)
दोस्तों DA का Full-Form Dearness Allowance होता है और हिंदी में महंगाई भत्ता कहते हैं।
दोस्तों आपको मालुम होगा की जितने भी सरकारी कर्मचारी होते है वो सरकार द्वारा जारी चयन प्रक्रिया में बैठकर नौकरी को हासिल करते है और फिर यही कर्मचारी लोग सरकार के द्वारा बताई गई कामो को सही तरीके से करते है इसीलिए कहा जाता है की देश की व्यवस्था को चलाने के लिए कर्मचारी का सबसे बड़ा भूमिका होता है। इसीलिए सरकार इनका काम करने का Monthly Payment और Dearness Allowance यानी की महंगाई भत्ता निर्धारित किये है।
दोस्तों आपको मालुम होगा की जैसे-जैसे कर्मचारी लोग पुराने होते जाते है उनका वेतन और महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी होती रहती है दोस्तों दरअसल सरकार महंगाई भत्ता को लागू करके इसलिए रखती है ताकि अगर देश में महंगाई होती है तो कर्मचारयों पर कोई दिकत ना हो इसके लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है और महंगाई के समय में ही महंगाई भत्ता को बढ़ाया जाता है। जिसके कारण से महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारी को काफी रहत प्रदान करता है।
दोस्तों अगर आपको आसान सब्दो में बताये तो सरकार द्वारा लिमिट सैलरी पर महंगाई के अनुसार महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता है, जिससे कर्मचारी बिना किसी समस्या के अपनी और अपने परिवार की जीवन अच्छे से बिता सके इसके साथ ही आपको सरकार आपके पुरे परिवार को मेडिकल सुविधा भी देती है और बच्चों की पढाई पर होने वाले खर्च को भी सरकार ही देती है।
Most Read: Graduate और Post Graduate में अंतर
Conclusion
दोस्तों अब शायद आपको दोनों के बारे सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा और साथ ही ये भी पता चल गया होगा की दोनों में क्या अन्तर है और लोग सरकारी नौकरी करना क्यों पसंद करते है मैंने पूरी जानकारी देने की कोसिस किया हूँ।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल TA or DA kya hai और TA और DA का Full Form क्या होता है ये सब अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं।