फंडराइज़र (Fundraiser) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा की फंडराइज़र क्या है (What is Fundraiser n Hindi) फंडराइज़र कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Fundraiser in Hindi) और भी बहुत कुछ बताऊंगा जैसे की फंडिंग के लाभ क्या है (Benefits of funding) इसका नुकसान भी बताऊँगा इसीलिए ये आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आये।

दोस्तों किसी भी इन्नोवेटिव आइडिया और बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है. क्योंकि पैसों के माध्यम से यह हम अपनी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं। किसी भी बिजनेस को और आइडिया को शुरुआत करके आगे बढ़ाने के लिए पैसे सबसे अहम चीज होती है जो भी लोग स्टार्टअप करते हैं.

उनका अधिकतर ध्यान रहता है फंडिंग में वह फंडिंग कैसे जुटाए वह कैसे अपने कंपनी के लिए पैसों का इंतजाम करें ताकि वह अपनी कंपनी के बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकें। हर startup में एक  fundraiser होता है जो कि उस इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया के लिए फंडिंग का इंतजाम करता है।

Fundraiser kaise bane
pic: pixabay

आज हमारे देश के अधिकतर युवा अपना कुछ नया करना चाहते हैं जिसके कारण आज हमारे देश में बहुत ज्यादा स्टार्टअप सामने उभर कर आ रहे हैं और हमारी सरकार भी ऐसे नए स्टार्टअप को बहुत बढ़ावा दे रही है।

अगर आप फंडिंग के बारे में जानना चाहते हैं और फंडिंग कैसे करें फंडिंग के क्या लाभ होते हैं फंडिंग के क्या नुकसान हैं फंडिंग किसी भी कंपनी के लिए क्यों जरूरी है अगर आप इन सारे विषयों के बारे में जानना चाहते तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।

फंडराइज़र क्या है (What is Fundraiser n Hindi)

फंडरेजर किसी कंपनी की रीड की हड्डी होती है क्योंकि यह अपने कंपनी के लिए फंड की व्यवस्था करता है ताकि कंपनी अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकें किसी भी नई कंपनी और स्टार्टअप को हमेशा एक फंडरेजर की जरूरत पड़ती है।

फंडरेजर का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है वह अपनी कंपनी का आईडिया को इन्वेस्टर तक पहुंचाती है और investors को convince करती है कि वह उनके कंपनी पर इन्वेस्ट करें।

fundraiser निरंतर अपनी कंपनी की फंडिंग के लिए काम करते रहते हैं वह बहुत सारे शो में हिस्सा लेते हैं बहुत सारे मीटिंग में हिस्सा लेते हैं जहां पर बहुत सारे इन्वेस्टर आते हैं।

funding platform में बहुत सारे इन्वेस्टर आते हैं जो कि नए-नए स्टार्टअप पर इन्वेस्ट करते हैं ऐसे ही प्लेटफार्म में फंडरेजर पहुंचते हैं और अपनी कंपनी की आइडिया को बताते हैं कि उनका लक्ष्य क्या है और वह किस तरह का मार्केट बनाना चाहते हैं।

फंडिंग के लिए फंडरेजर सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते हैं मुख्य तौर पर फंडरेजर का काम होता है कि वह अपने कंपनी के सोच को और कंपनी के लक्ष्य को दूसरे लोगों तक पहुंचाएं यानी उनका प्रचार प्रसार करें।

आज के समय में फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया advertisement के लिए बहुत ही लाभदायक है आज बहुत से स्टार्टअप सोशल मीडिया में अपना प्रचार प्रसार करने के बाद बहुत सफल है।

LinkedIn Ek professional social media platform है इसमें सिर्फ आपको बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनियों के CEO और बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऊंचे पद पर काम कर रहे हैं. लोग मिलेंगे इस प्लेटफार्म में फंडरेजर को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है फंडरेजर इस तरह के प्लेटफार्म में अपने आईडिया को शेयर करते हैं और इन्वेस्टर को ढूंढते हैं और इस प्लेटफार्म में इन्वेस्टर मिलना बहुत ही आसान होता है।

मुख्य तौर पर फंडरेजर का काम होता है कि वह अपने कंपनी के लिए फंडिंग का इंतजाम करें ताकि कंपनी अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकें।

फंडराइज़र कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Fundraiser in Hindi)

दोस्तों फंडरेजर बनने के लिए आपको कोई खास तरह की पढ़ाई नहीं करनी होती है। पर अगर आपने बिजनेस के पढ़ाई की है तो आपको फंडरेजर बनने में बहुत ही आसानी होती है।

आप भी BA और MBA की पढ़ाई कर सकते हैं क्योंकि इनके बारे में आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने और बिजनेस के नए आईडीयो के बारे में सिखाया जाता है आप कैसे अपने नए आइडिया के साथ अपना एक बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

इस course में आपको बिजनेस मैनेजमेंट स्किल सिखाई जाती है ताकि आप अपने कम समय में बिजनेस के नए नए लक्ष्यों को पूरा कर सकें। अगर आपने BBA और MBA  जैसे कोर्स को करते हैं और फिर फंडरेजर बनते हैं तो आपको इस काम में बहुत आसानी मिलती है.

आप बहुत अच्छी तरीके से अपनी कंपनी के लिए फंड का इंतजाम कर सकते हैं क्योंकि आपके पास तब बिजनेस मैनेजमेंट स्किल होती है और आपको अपने बिजनेस आइडिया को दूसरों तक पहुंचाने की भी एक अच्छी समझ होती है।  

Required Skill For a Fundraiser

  • good communication skill
  • business management skill
  • knowledge of the corporate world
  • problem-solving skill
  • take right and bold decision
  • self-confidence
  • good speaker

अगर आपके अंदर यह सारी skill हैं तो आप fundraiser बन सकते हैं fundraiser में आपको बस अपने client को convince करना होता है और अपने idea को investors तक पहुंचाना होता है आपको दूसरे लोगों का अपना idea से convince करना होता है ताकि लोग आपका idea को समझे और आपके बिजनेस में पैसा लगाएं।

फंडिंग के लाभ (Benefits of Funding)

अभी के समय में किसी भी बिजनेस के लिए पैसे जुटाने के लिए फंडिंग सबसे आसान तरीका है. फंडिंग के अनेकों फायदे हैं हम अब एक-एक करके इन सारे फायदों को जानेंगे।

  • Funding पुराने बैंकिंग सिस्टम से बहुत ही अलग है जिसके कारण इसमें पैसे जुड़ाना बहुत ही आसान है हमें बस लोगों को अपने आइडिया को बताना होता है अगर लोगों को हमारे idea में interest होगा तो  वह हमारे बिजनेस में invest करेंगे.
  • Funding हमें एक बहुत ही efficient system प्रदान कराता है जिसके जरिए हम बहुत कम समय में अपनी कंपनी के लिए पैसा जुटा सकते हैं.
  • funding किसी भी startup और innovation की productivity को बहुत ही बड़ा देता है क्योंकि फंडिंग के माध्यम से बहुत कम समय में अपने idea के विकास के लिए पैसा जुटा लेते हैं.
  • funding की मदद से छोटे कारोबारी और छोटे व्यापारी आज बहुत अच्छा कर रहे हैं दिन में वह एक बड़े व्यापारी के तौर पर सामने आएंगे.
  • funding के माध्यम से हम बहुत ही innovative idea को बहुत जल्दी आगे बढ़ा सकते हैं जैसे कि blogging, journalism, music, independent film, teaching और startup companies.
  • Funding low cost capital को हासिल करने के लिए किसी भी कंपनी के लिए एक अहम भूमिका निभाती है.
  • funding के माध्यम से आपके कंपनी का अच्छा advertisement हो जाता है जिसके कारण बहुत ही कम समय में कंपनी का एक अच्छा customer base तैयार हो जाता है.
  • Funding  के द्वारा कंपनी की पब्लिसिटी भी बहुत अच्छी हो जाती है.
  • फंडिंग के माध्यम से छोटे लोग भी अच्छे अच्छे बिजनेस से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं यह लोगों को एक अच्छा investment plate form प्रदान कराता है.
  • कंप्यूटर पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Computer in Hindi 

फंडिंग के नुकसान (Demerits of Funding)

  • हमारे देश में अभी फंडिंग बहुत ही रिस्की है क्योंकि हमारे देश में अभी भी स्टार्टअप पूरी अच्छी तरह से सफल नहीं हो रहे हैं जिसके कारण इसमें पैसे डूबने के खतरे ज्यादा रहते हैं।
  • अच्छा नेटवर्क ना होने के कारण हमारे स्टार्टअप failure होने के चांस ज्यादा रहते हैं क्योंकि हम अपने goal को सही समय पर achieve नहीं कर पाते हैं।
  • हमारे यहां intellectual property protection issue किया जाता है इसमें आपको अपने फाइनल प्रोडक्ट को पब्लिक के सामने दिखाना होता है जिससे कि आप के फाइनल प्रोडक्ट की copy होने के chances  बढ़ जाते हैं. और आपका startup idea फेल होने का खतरा भी बढ़ जाता है। 
  • funding में कोई फॉर्मल बैंकिंग सिस्टम ना होने के कारण fraud के खतरे में बढ़ जाते हैं।
  • funding में creditworthiness enforceability का खतरा बढ़ जाता है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने fundraiser kaise bane इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको फंडरेजर के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जैसे कि.

  1. fundraiser kya hota hai
  2. Fundraiser kaise bane
  3. Benefits of funding (फंडिंग के लाभ)
  4. Demerits of funding (फंडिंग के नुकसान)

इस आर्टिकल में हमने यह जाना है कि एक फंडरेजर किसी भी कंपनी के लिए क्यों जरूरी है फंडिंग के क्या नुकसान है और क्या फायदे हैं इन सारी चीजों के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार पर जाना है अगर आप fundraiser बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।

मैं आशा करता हूं कि Article को को पढ़कर आपको फंडरेजर के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है सा आप हमें कमेंट करके पूछ सकता।

धन्यवाद!

Leave a Comment