दोस्तों क्या आपको भी जानना है कि Hmm का मतलब क्या होता है (Hmm Meaning in hindi) और Gn का मतलब क्या होता है (Gn Meaning in hindi) और भी बहुत कुछ की जानकारी देंगे Gm का मतलब क्या होता है (Gm Meaning in hindi) बस आप ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना आपको सब समझ में आएगा।
दोस्तों हम सभी लोग चैटिंग में बहुत सारे शॉर्ट फॉर्म्स का यूज करते हैं उनसे अपनी बात को कहने में यूज करते हैं कम शब्दों में अक्सर देखा गया है कि व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक में 2 से 3 शब्दों में हम अपनी पूरी बात कह देते हैं इन words को सोशल मीडिया एक्सप्रेशंस कहते हैं।
मैसेजिंग में यूज होने वाले वर्ड आजकल बहुत प्रचलित है क्योंकि किसी के पास समय नहीं है कि वह कॉल कर पाए इसीलिए हम कम शब्दों में ही मैसेज कर देते हैं और जरूरी जानकारी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा देते हैं इसके लिए जरूरी है कि आप चैटिंग के सारे शोर्ट फॉर्म और सारे सोशल मीडिया एक्सप्रेशंस को समझें।
ताकि आप भी किसी से चैट करते वक्त इसका मीनिंग खोजने कहीं नहीं जाए और आप उसको तुरंत रिप्लाई कर पाए आजकल के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है अगर आपको यह सारी जानकारी नहीं होती है तो कोई भी आप का मजाक उड़ा सकता है।
Hmm, Gn, Gm Ka Meaning in Hindi
आज हम जानेंगे कि Hmm, Hm, Gn, Gm का मीनिंग क्या होता है जब भी हम Hmmm का प्रयोग करते हैं तो उसका अर्थ यह होता है कि या तो हम किसी के बात को हामी भर रहे हैं या किसी को बता रहे हैं कि हम अभी बात नहीं कर सकते हैं. और बात को उस वक्त के लिए खत्म कर रहे हैं यानी जब बात करना समाप्त होता है तब इसका प्रयोग करते हैं।
ज्यादातर यह शब्द का प्रयोग लड़कियां करती है boys भी प्रयोग कर सकते हैं पर उतना नहीं करते जितना Girls लोग करती है। और HMM का मतलब यह भी हो सकता है कि अगर हम किसी से बात कर रहे हैं और उसने कुछ कहा तो हमने उसकी बात पर हां कर दिया।
आजकल के समय के हिसाब से लोग yes या no ऐसे ही लिख देते हैं या उससे भी ज्यादा Hm लिख देते हैं दोनों का अर्थ सामान्य ही होता है इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि अगर हमने किसी की बात सुने और हमने आश्चर्यजनक तरीके से रियेक्ट किया तो उसका मतलब भी हम ऐसे में इस तरह से रिप्लाई कर सकते हैं।
Hmm का मतलब यह होता है जिस भी चीज की हम हामी भर रहे हैं या उस चीज पर हम अपनी कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं इस सब को हम एक एग्जांपल के द्वारा समझेंगे –
- फ्रेंड – तुम क्या कर रही हो ?
- दूसरी फ्रेंड – मैं अभी पढ़ाई कर रही हूं .
- फ्रेंड – शाम को हम घूमने चलेंगे .
- दूसरी फ्रेंड – Hmmm
जिसमें दूसरी फ्रेंड ने पहली फ्रेंड के बात पर हामी भरी अब हम इस word को एक दूसरे example से समझेंगे इसमें हम दूसरे सिचुएशन को समझाना चाहते हैं.
- फ्रेंड – अध्यापक के घर में चोरी हुई
- दूसरा फ्रेंड – नहीं मुझे नहीं पता था
- फ्रेंड – तुम्हें यह पता है कि सुनील ने जाकर वहां चोर को पकड़ा .
- दूसरा फ्रेंड – Hmmmmm…
एग्जांपल का मतलब यह है कि दूसरा फ्रेंड जब सुनील की बात सुनता है तो वह आश्चर्यजनक तरीके से रिप्लाई करता है. इस तरीके से समझेंगे और एक Example:–
- फ्रेंड – मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं. क्या तुम मेरी फ्रेंड बनोगी ?
- गर्ल – Hmmm. (basic yes reply)
- Bachelor का Full Form
Gn का मतलब क्या होता है (Gn Meaning in Hindi)
अब हम जानेंगे कि जीएन का मतलब क्या होता है जब हम बात करते हैं तो हम अक्सर short forms का उपयोग करते हैं और यह जरूरी है कि हम जिससे शार्ट फॉर्म भेजते हैं उसे भी इसका मतलब समझ में आए Gn का फुल फॉर्म गुड नाईट होता है। इसका हिंदी में अर्थ होता है शुभ रात्रि।
जब हम किसी को गुड नाइट कहना चाहते हैं तो उसे हम रिप्लाई कर देते हैं शॉर्ट फॉर्म में। ज्यादातर Gn word व्हाट्सएप , फेसबुक इंस्टाग्राम पर प्रचलित है चैटिंग के संदर्भ में इसका मतलब सिर्फ एक ही हैं ज्यादातर आजकल के बच्चे इसका उपयोग करते हैं यह समय की बचत भी करता है और फैशनेबल भी है लोग इसका यूज करना बहुत स्टाइलिश मानते हैं।
Example द्वारा समझो-
- फ्रेंड – तुम क्या कर रहे हो?
- दूसरा फ्रेंड – मैं अभी सोने जा रहा हूं.
- फ्रेंड – कब तक सोओगे?
- दूसरा फ्रेंड – बस अब थोड़ी देर में ही.
- फ्रेंड- Gn Bro.
- दूसरा फ्रेंड – Gn
इस सेंटेंस से मैं आपको यह समझाना चाहती हूं कि जब लोगों को शुभरात्रि बोलने रहती है या इंग्लिश में गुड नाइट तो लोग Gn का प्रयोग करते हैं और कुछ लोग तो इस तरह से भी बोलते है जैसे की gn8 भी बोलते हैं गुड नाइट इसका प्रयोग करने के बहुत सारे तरीके हैं या तो आप इसे सेंटेंस में लिखिए या आप इसे short Form में लिखिए पर इसका अर्थ सिर्फ एक ही है.
- Gn = Good Night
- Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi
Gm का मतलब क्या होता है (Gm Meaning in hindi)
तो दोस्तों अब हम जानेंगे कि Gm का मतलब क्या होता है? जीएम का अर्थ होता है गुड मॉर्निंग हिंदी में इसका अर्थ होता है सुप्रभात अगर हम किसी को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो हम उस व्यक्ति को जीएम बोलते हैं यह शब्द हम हमेशा मैसेजिंग में यूज करते हैं.
दोस्तों जीएम का अर्थ यह होता है की अगर हमारे पास समय नहीं है और हमें किसी को गुड मॉर्निंग मैसेज करना है या किसी ने हमें कोई चित्र द्वारा या कोई संदेश द्वारा सुप्रभात कहां है तो हमें भी उसे रिप्लाई करना चाहिए और अगर हमारे पास समय नहीं है या हमें उसे जल्दी में लिखना है.
तो हम मैसेजिंग लैंग्वेज के द्वारा उसे Gm लिख सकते है। जीएम को उपयोग करने के लिए मैं आपको एक एग्जांपल के द्वारा बताउंगी;
- फ्रेंड – फ्रेंड आज तुम्हारा दिन मंगलमय हो. सुप्रभात
- दूसरा फ्रेंड- जीएम..
इस वर्ड की एक ही मीनिंग होती है और इसे हम एक ही तरीके से प्रयोग कर सकते हैं यह एक शार्ट फॉर्म शब्द है जिसे हम अपने एक्सप्रेशन को कन्वे कर सकते हैं।
Most Read: Crush Meaning in Hindi
CONCLUSION
दोस्तों आशा करती हूं कि आपको यह तीनों वर्ड की मीनिंग अच्छे से समझ में आ गए होंगे यह मैसेज व्हाट्सएप में जाएदा प्रयोग होता है जिसे मैंने आपको बहुत सारी एक्साम्प्ले के द्वारा समझाइए आजकल के सोशल मीडिया की यह सब जानना बहुत जरूरी है की Hmm का मतलब क्या होता है (Hmm Meaning in hindi) और Gn का मतलब क्या होता है (Gn Meaning in hindi) और Gm का मतलब क्या होता है (Gm Meaning in hindi)
अगर आपको मेरी आर्टिकल पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले मतलब क्या होते हैं और इसे उपयोग कर सकते हैं अगर आप कोई भी तरह का डाउट होगा तो आप हमें कमेंट करके जरूर सकते हैं।
धन्यवाद