दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की प्रीपेड का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning in Hindi) और पोस्टपेड का मतलब क्या होता है (Postpaid Meaning in Hindi) और भी बहुत कुछ की जानकारी देंगे की प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर क्या होता है (Difference Between Prepaid and Postpaid in Hindi) तो इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।
एक जमाना था जब खाना पानी और रहने को घर एक इंसान की जरूरतें हुवा करती थी लेकिन आज कल के ज़माने में एक नए वस्तु ने अपना स्थान बनाया है इंसानो के ज़िन्दगी में और वो है स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट। एक इंसान की दिन चरिया में फ़ोन और इंटरनेट बहुत सी भूमिका निभाता है।
और फ़ोन में इंटरनेट प्रयोग करने के लिए लोग आम तोर पर दो तरीके के फ़ोन रिचार्ज करते है , एक तो है प्रीपेड और एक है पोस्ट पेड। तो चलिए आज हम आपको इन्ही दो प्रमुख इंटरनेट सर्विसेज के बारे में थोड़ी सी जानकारी देते है।
Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi – प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर
दोस्तों वो कहते है न की जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों को बहुत आसानी होने लगी है कुछ इसीतरह से प्रीपेड और पोस्टपेड आ गई तो इसके बिच का क्या अंतर है इसे जानना हमलोग को बहुत जरुरी है क्यूंकि बिना जाने हमलोग सही चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते है और उसका लाभ भी नहीं ले सकते है इसीलिए ये सब चीज को जानना बहुत जरुरी है।
प्रीपेड का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning in Hindi)
प्रीपेड डिवाइस में टेलीकॉम कंपनी को हम इंटरनेट डाटा या फिर सेलुलर डाटा (Call) के लिए जो मूल्य बनता है हम प्रयोग करने से पहले भर देते ह। आसान शब्दों में कहे तो हम टेलीकॉम कंपनी से क्रेडिट खरीद लेते है। और जब तक अपने पास क्रेडिट है तब तक हम इंटरनेट अथवा कॉल कर सकते है।
हर अलग अलग टेलीकॉम कंपनी के अलग अलग रिचार्ज के प्लान्स होते है , जिनके अनुसार हम पहले से चुन सकते है की हमें कोनसा सा प्लान चाहिए। एक यूजर के जरुरत के हिसाब से वो यूजर अपना प्लान खरीद सकता है।
तो देखो मेरे भाई में आपको आसान भाषा में समझाता हूँ prepaid दो शब्द से मिलकर बना हुआ है “pre” और “paid” है. इन दोनों का मतलब बहुत अलग है। Pre का मतलब “पहले” और paid का मतलब “भुगतान करना”. यानी की Prepaid का मतलब होता है कि पहले भुगतान करे। इसके बाद आप इसे प्रयोग कर सकते है।
वैसे अभी आपका जो मोबाइल में सिम लगा है वो prepaid sim का use कर रहे हैं तो इसमें आपको पहले recharge करवाना पड़ता होगा इसके बाद आपको इनके सुविधा प्राप्त होती होगी।
शायद अब आपको पता चल गया होगा प्रीपेड सिम का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning in Hindi) तो अब हम जानते हैं कि पोस्टपेड का मतलब क्या होता है. (Postpaid Meaning in Hindi)
प्रीपेड के लाभ (Benefits of prepaid in Hindi)
Prepaid Plan में सबसे बड़ा लाभ ये होता है की टैक्सेज कम लगने के वजे से और प्रयोग करने के पहले ही पैसा अदा करने के वजे से जो दाम होता है वो कम हो जाता है और यूजर को कम पैसे देने पड़ते है। जिन लोगो की महीने की लागत कम हो अपने फ़ोन मे खर्च करने के लिए उनके लिए प्रीपेड प्लान बोहोत ही लाभ दायक होता है।
Most Read: Spam क्या होता है – Spam Meaning in Hindi
प्रीपेड के नुकसान (Prepaid Disadvantages)
इस प्लान की नेगेटिव साइड की बात करे तो एक खामी यह है की जैसे ही आपका क्रेडिट ख़तम हो जायेगा, अर्थात आपने अपना पूरा डाटा प्रयोग कर लिया तो आप कुछ और नहीं कर पाएंगे न ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे या न ही फिर कॉल कर पाएंगे। हो सकता है Prepaid Plan के वजे से कभी कुछ कार्य के बिच में ही आपका फ़ोन काम करना बंद हो जाए।
एक और खामी है की जब आपका क्रेडिट पीरियड ख़तम हो जाए तब भी आपका फ़ोन काम करना बंद हो जायेगा, आप इंटरनेट का या फिर कॉल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। पर फिर भी प्रीपेड प्लान के जो पॉजिटिव साइड्स है वो लोगो को आकर्षित करते है और भारत जैसे देश में ज्यादा तर लोग प्रीपेड प्लान का ही इस्तेमाल करते है।
पोस्टपेड का मतलब क्या होता है (Postpaid Meaning in Hindi)
पोस्टपेड सिस्टम जो है वो प्रीपेड प्लान का पूरा उल्टा है। इस सिस्टम में यूजर एक महीने में जितना इंटरनेट डाटा या फिर कॉल करता है उस हिसाब से यूजर को पैसे देने परते है। इस पोस्ट पेड प्लान में कोई भी पीरियड नहीं होता है , बस हर महीने यूजर को अपना बिल देना होता है।
तो देखो मेरे भाई में आपको आसान भाषा में इसे भी समझाता हूँ postpaid भी दो शब्द से मिलकर बना हुआ है जैसे की “post” और “paid”. Post का मतलब होता है की “बाद में” और Paid का मतलब होता है “भुगतान करना”। यानी की पहले इसका service इस्तेमाल करे और बाद में payment कर दो।
तो आप अमझ रहे है की postpaid sim में आप उनकी सुविधा पहले माज़ा ले सकते हैं और फिर बाद में आप मंथली या फिर इयरली उसका bill pay कर सकते हैं. और इसे आप ऑनलाइन अपने मोइली से Pay कर सकते है।
पोस्टपेड के लाभ (Benefits of Postpaid)
दोस्तों क्यों की यूजर प्रयोग करने के बाद बिल देता है इस कारन से टैक्स जो है ज्यादा लगता है और दाम भी बढ़ जाता है। Postpaid Plan में क्यों की कोई पीरियड नहीं होता या फिर क्रेडिट नहीं होता , आप जितना प्रयोग करना चाहे कर सकते है, यह कभी आपके कार्य के बिच में रुख नहीं जायेगा। इसीलिए लोग इसका सबसे जाये प्रयोग करना पसंद करते है।
पोस्टपेड के नेगेटिव पॉइंट्स (Postpaid Disadvantages)
अगर हम Postpaid Plan के नेगेटिव साइड की बात करे तो यह है की इस प्लान में आपने बिलकुल भी प्रयोग न किआ हो अपने फ़ोन का में अर्थात न ही इंटरनेट न ही कॉल किआ हो आपने, पर क्योंकी आपके पास कनेक्शन है आपको एक बिल जरूर आएगा।
तो फिर हम यह बोल सकते है की यह प्लान उन् लोगो के लिए सही रहता है जो हर्र महीने थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते है अपने फ़ोन पर और जिन लोगो को अनलिमिटेड कॉल या फिर इंटरनेट चाहिए।
Most Read: Bestie Meaning in Hindi
प्रीपेड और पोस्टपेड का इतिहास (History of Prepaid and Postpaid)
प्रीपेड और पोस्टपेड सिस्टम मोबाइल फ़ोन्स के आने से पहले से मौजूद थे। 1990 में प्रीपेड प्लान की शुरुवात हुई। उस से पहले सभी कॉल्स पोस्टपेड प्लान के दुवारा किआ जाता था। 1990 के पहले प्रीपेड शब्द का प्रयोग टेलीकॉम इंडस्ट्री में नहीं हुवा करता था।
1990 में सब्सक्राइबर कंप्यूटिंग इंक नाम के एक कंपनी ने प्रीपेड प्लान की सोच रखी थी। और नवंबर 1986 में प्रीपेड प्लान की शुरुवात हुई। और तब से अब तक प्रीपेड पोस्टपेड प्लान्स में बहुत से बदलाव देखने को मिले है। प्रीपेड प्लान सबसे पहले मेट्रो मोबाइल नाम की एक कंपनी को बेचा गया था 1989 में।
रोमिंग (Roaming) क्या होता है ?
पहले के समय में यूजर ने जिस जगह के ऑपरेटर से सिम लिया है सिर्फ उसी नेटवर्क में फ़ोन का प्रयोग कर सकते थे। इसका कारन यह था की टेलीकॉम ऑपरेटर अपने एरिया के बहार बिल नहीं कर सकते थे।
इस वजह से प्रीपेड फ़ोन सिर्फ एक ही (GSM) नेटवर्क में प्रयोग कर सकते थे। फ़िलहाल के समय में यूजर रोमिंग में फ़ोन का प्रयोग तो कर सकते है पर कुछ टेलीकॉम ऑपरेटर इस के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेते है। इस वजह से सिम लेते समय रोमिंग ऑप्शन जरूर देखे।
उपलब्धियां प्रेपिड और पोस्टपेड प्लान्स में
आज के समय में पूरा Prepaid का system ही बदल गया है जैसे की JIO जैसे कंपनी ने पूरा जो प्रीपेड पोस्टपेड प्लान का सिस्टम है बदल के रख दिए है। 2016 में जब JIO आया है प्लान्स के दाम में काफी कमी हुई है। लोगो को इससे सबसे बढ़िया लाभ मिला है।
आज JIO के वजह से देश में प्रीपेड कस्टमर्स की संख्या बोहोत बढ़ गयी है। JIO फ़िलहाल पोस्टपेड प्लान ला रही है मार्किट में। अब देखना ये है की लोग कोनसे प्लान को ज्यादा पसंद करते है। वैसे जो भी पहले से अभी काफी जाएदा डेवेलोप हुआ है।
Most Read: Crush Meaning in Hindi
संक्षेप (SUMMARY)
प्रीपेड प्लान या फिर पोस्ट पेड प्लान मे यह नहीं बताया जा सकता कोनसा ज्यादा बेहतर है, क्यों की दोनों कि अपनी भूमिका है। खेर मैंने आपको बताया है की प्रीपेड का मतलब क्या होता है (Prepaid Meaning in Hindi) और पोस्टपेड का मतलब क्या होता है (Postpaid Meaning in Hindi)
हर्रव्यक्ति के जरुरत के अनुसार अलग प्लान है प्रीपेड मे तो वही सबके लिए एक सिस्टम है पोस्ट पेड प्लान मे। प्रीपेड मे कम लागत चाहिए वही पोस्ट पेड मे थोड़ी ज्यादा लागत होनी चाहिए। दोनों ही प्लानो मे आप खुद से बिल दे सकते है। आज कल UPI के ज़माने मे आप अपने फ़ोन से रिचार्ज या फिर बिल दे सकते है।
आशा करते है आपको हमारा काम पसंद आया हो , अगर आपको अच्छा लगा आप जरूर अपने दोस्तों के साथ यह आर्टिकल शेयर करे ताकि जिन लोगो को प्रीपेड और पोस्टपेड मे अंतर पता न हो उनको भी इसके बारे मे पता चले।
अगर आप को कुछ ठीक न लगा हो या फिर कुछ कहना चाहे आप निचे कमेंट करके बोल सकते है।
धन्यवाद्