इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer) क्या है कैसे बने

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा की इंटीरियर डिजाइनिंग क्या है (What is Interior designer in hindi) इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने (how to become a Interior designer in Hindi) इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के योगयता क्या होती है (Eligibility for interior designer) इंटीरियर डिज़ाइनर की वेतन कितनी होती है (Interior designer salary) तो इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।

दोस्तों आज के समय में युवाओं के साथ प्रशासनिक सेवा इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं।जहां उनको बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं। आज युवाओं के लिए ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां पर अपना बहुत अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

Interior Designer kaise bane
pic: pixabay

आज इस आर्टिकल में हम इंटीरियर डिजाइनर के बारे में जानेंगे इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। जो भी युवा बहुत ज्यादा क्रिएटिव और डिजाइनिंग फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं। उनके लिए इंटीरियर डिजाइनिंग बहुत ही अच्छा क्षेत्र है। इंटीरियर डिजाइनिंग की बहुत ज्यादा मांग होने के कारण क्षेत्र में युवा बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं।

जो भी युवा इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते हैं उनके लिए यह सब जानकारी बहुत ही ज्यादा जरूरी है. इसीलिए आज हम इस पोस्ट में यह सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से देंगे. अगर आप  interior designer kaise bane इसके बारे में जानना चाहते हैं और इंटीरियर डिजाइनिंग में एक successfull career बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा.

इंटीरियर डिजाइनिंग क्या है (What is Interior Designer in Hindi)

दोस्तों जब हम घर बनाते हैं तो सिर्फ हम ईंटों से बना हुआ मकान (House) नहीं बनाते हम अपनी भावनाओं का मकान बनाते हैं. आज के समय में घर बनाना सबसे बड़ी बात होती है. और हर युवा यही चाहता है कि वह अपने परिवार के लिए एक आरामदायक और एक बहुत अच्छा घर बना सके. आज हर कोई एक घर बनाने के लिए अपनी कमाई से कुछ बचत करता है ताकि वह अपना खुद का एक अच्छा घर बना सके.

सभी लोग यही चाहते हैं कि उनका घर बाहर से जितना खूबसूरत दिखता है उतना ही खूबसूरत उनका घर अंदर से भी दिखे इसलिए घर बनाते वक्त INTERIOR DESIGNER को रखते हैं जो कि उनके घर की INTERIOR  की डिजाइनिंग करते हैं.

इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको घर के अंदर के हिस्सों को बहुत अच्छा CREATIVE LOOK दे सके. हर कोई अपने घर को एक बहुत अच्छा और SYSTEMATIC तरीके से सजाना चाहते हैं. इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको घर को सजाना होता है. इसमें आपको आपके client के अनुशार उसके घर के इंटीरियर को बनाना होता है. इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको घर के design के आधार पर घर के फर्नीचर को भी चुनना होता है.

इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको घर के LIGHTING SYSTEM को घर के design के अनुशार design और रूम को लगाना होता है. इंटीरियर में आपको घर के FLOOR DESIGN, ROOF DESIGN, LIGHTING SYSTEM, FURNITURE, को भी design करना होता  है. इंटीरियर डिजाइनिंग एक तरह का प्रोडक्ट डिजाइनिंग है.

इंटीरियर डिज़ाइनर के काम (INTERIOR DESIGNER KA KAM KYA HAI)

दोस्तों जैसा की हमने जाना की इंटीरियर डिज़ाइनर को घर की इंटीरियर डिजाइनिंग करनी होती है. इस डिजाइनिंग के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर को निम्नलिखित काम को करना होता है.

  • इंटीरियर डिज़ाइनर को सबसे पहले अपने client के साथ मीटिंग करनी होती हैं जिसमे वो ये जानता है की client को कैसा घर का इंटीरियर design चाहिए.
  • मीटिंग के बाद इंटीरियर डिज़ाइनर पहले एक blue print तैयार करता है.
  • इंटीरियर डिज़ाइनर client के बजट के अनुशार उसके घर की इंटीरियर डिजाइनिंग की प्लानिंग और उसे उस बजट में एक बहुत अच्छा इंटीरियर डिजाइनिंग करके दे.
  • Client को घर के फर्नीचर और फीटिंग के अच्छे चुनाव के लिए सुझाव देना.
  • Client को घर के रंग के लिए रंगों का चुनाव करने में मदद करना होता है.
  • इंटीरियर डिजाइनिंग का बजट तैयार करना.

इंटीरियर डिज़ाइनर के जरुरी स्किल्स (REQUIRED SKILL FOR INTERIOR DESIGNER)

इंटीरियर डिजाइनिंग एक बहुत ही CREATIVE work है. इसके लिए आपके अन्दर कुछ SKILL का होना बहुत जरुरी है. अब मैं आपको वो सारे SKILL की लिस्ट दूंगा जो की एक इंटीरियर डिज़ाइनर के पास होनी चाहिए.

  • CREATIVITY
  • PRACTICAL SKILLS
  • EXCELLENT ORGANISATIONAL SKILLS
  • COMPUTER AIDED DESIGNING
  • BUILDING SECURITY
  • MANAGEMENT
  • INSTANT PROBLEM-SOLVING ABILITY
  • GOOD COMMUNICATION SKILLS
  • BUSSINESS MANAGEMENT
  • GOOD KNOWLEDGE ABOUT FURNITURE
  • GOOD KNOWLEDGE ABOUT DESIGNING AND ART
  • GOOD KNOWLEDGE ABOUT TECHNICIAN

इंटीरियर डिज़ाइनर के कोर्स (INTERIOR DESIGNING COURSE)

INTERIOR DESIGNING सिखने के लिए आज बहुत से कोर्स हैं जिसे करके आप इंटीरियर डिजाइनिंग आप सिख सकते हैं. आज बहुत से कॉलेज हैं जो की इंटीरियर डिजाइनिंग के अलग अलग कोर्स को करवाते हैं. अब मैं आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के सारे कोर्स की लिस्ट दूंगा जिसे आज बहुत सारे लोग इंटीरियर डिजाइनिंग सिखने के लिए करते हैं.

  1. DIPLOMA IN INTERIOR DESIGNING
  2. B.A INTERIOR DESIGNING
  3. BACHELOR OF ARCHITECTURE IN INTERIOR DESIGN
  4. BACHELOR IN DESIGNING
  5. B.SC INTERIOR DESIGN
  6. M.A.INTERIOR DESIGN
  7. M.Sc IN INTERIOR DESIGN
  8. MBA IN INTERIOR DESIGN

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के योगयता (Eligibility For Interior Designer)

आज के समय में इंटीरियर डिजाइनिंग की तरफ युवाओं का रुझान बहुत बढ़ रहा हैं. आज बहुत से युवा इंटीरियर डिजाइनिंग करना चाहते हैं. उनके मन यह सवाल रहता हैं की इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स के लिए क्या eligibility होनी चाहिए. अब मैं आपको eligibility for interior designing के बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा.

  • डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपको सेंट्रल या state बोर्ड से 10th की परीक्षा कम से कम 50% अंक के साथ पास करनी होती है.
  • बैचलर कोर्स के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा किसी subject से कम से कम 50% अंक के साथ पास करनी होती है.
  • M.Sc के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से undergraduation की डिग्री कम से कम 60% अंक से साथ हासिल करनी होती है.

 उम्र सिमा (Age Limit)

Interior designing कोर्स को करने के लिए आपकी अधिकतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए. इसमें reserverd category student के लिए कुछ relaxation सरकार द्वारा दी गयी है. Reserved category के लिए यह आयु सीमा बढाकर 23 वर्ष कर दी गयी है.

इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने (how to become a Interior Designer in Hindi)

दोस्तों इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आपको इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स करना बहुत जरूरी है। ऊपर मैंने आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के सारे कोर्स के बारे में बताया है आप उनमें से किसी भी एक course  को करके इंटीरियर डिजाइनर बन सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) तथा 12वीं के अंक के आधार पर होता है।

इंटीरियर डिजाइनिंग में दाखिला लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी होती है ताकि आप अपने 12वीं में अच्छे अंक ला सके और एक अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सके।

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर एक अच्छी क्रिएटिव skill होनी चाहिए ताकि आप अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा एक अच्छे इंटीरियर को डिजाइन कर सके।

इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है जैसे कि AIEED, GD GOENKA DAT, CEPT entrance exam, NID entrance exam, SEED, Pearl academy entrance exam  ऐसे कुछ परीक्षा है जिसके द्वारा आप इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

इंटीरियर डिजाइनर बनने की आपको प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए ताकि आप इन प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक का ला पाएं और एक अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते।

Best College For Interior Designing 

वह सारे स्टूडेंट जो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल रहता है कि interior designing kaise kare  और इंटीरियर डिजाइनिंग कहां से करें। अब मैं आपको  best college for interior designing के बारे में बताऊंगा।

जैसे-जैसे इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग बढ़ रही है आज के समय में हमारे देश में बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराया जा रहा है अब मैं आपको हमारे देश के top interior designing colleges की लिस्ट दूंगा जहां से आप इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं और अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

  • NIFT DELHI
  • NIFT HYDERABAD
  • JD INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY
  • IIT guwahati
  • IIFA Lancaster degree college
  • Pearl academy
  • Banglore school of design
  • NID ahmedabad
  • UID ahmedabad
  • Amity University Mumbai
  • International school of design
  • INIFD mumbai

इंटीरियर डिज़ाइनर के करियर स्कोप (Career Scope in Interior Design)

आज के समय में हर कोई अपने घर को बहुत ही सुंदर बनाना चाहता है घर हो या ऑफिस सभी लोग यही चाहते हैं कि उनका घर और ऑफिस बहुत ही सुंदर और systematic हो उनके घर और ऑफिस में सारी तरह की सुविधाएं उन्हें प्राप्त हो।

इसीलिए आज बहुत सारे architectural firm construction firm में interior designer की मांग बहुत ज्यादा है. अब मैं आपको top recruiter for interior designer की लिस्ट दूंगा इन कंपनियों में काम करने इंटीरियर डिजाइनर करने वाले छात्रों का सपना होता है आप इन कंपनी में काम करके अपना बहुत अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

  • Design in india
  • Synergy corporate interiors
  • Maps in india
  • The karigars
  • The grids

इन कंपनियों के अलावा आप बहुत सारी फर्नीचर बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं जैसे कि.

  • Bohemian
  • Amberville
  • Casacraft
  • Godrej
  • Mintwud
  • Woodsworth

इंटीरियर डिज़ाइनर की वेतन (Interior Designer Salary)

एक इंटीरियर डिजाइनर को शुरुआत में औसतन ₹30000 से लेकर ₹35000 तक की सैलरी मिलती है जैसे-जैसे क्षेत्र में आप अपना समय बिताते हैं। आपका अनुभव बढ़ता है और आपके काम करने की क्षमता भी बढ़ती है जिससे आपकी सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 तक हो जाती है।

किसी कंपनी में काम के अलावा आप खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं जिससे आप इस क्षेत्र में आराम से हर महीने ₹100000 से लेकर ₹200000 कमा सकते हैं।

Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छा क्षेत्र के बारे में जाना है जिसमें आज युवाओं को बहुत ज्यादा अवसर प्राप्त होता है इस आर्टिकल में मैंने आपको इंटीरियर डिजाइनिंग क्या है (What is Interior designer in hindi) इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बने (how to become a Interior designer in Hindi) इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के योगयता के बारे में बताया.

इस post में मैंने आपको इन सारे टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया है। मैंने कोशिश की है कि इस आर्टिकल के जरिए आपको इंटीरियर डिजाइनर की सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से दे सकूं। मुझे उम्मीद है कि इस article को पढ़कर आपको इंटीरियर डिजाइनर से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होग।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इंटीरियर डिज़ाइनर की अच्छी जानकारी मिली है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

Leave a Comment