मोबाइल फ़ोन पर निबंध 2000 Words | Essay on Mobile Phone in Hindi

दोस्तों अगर आप एक student है तो आपको निबंध लिखने के लिए स्कूल में जरूर बोला जाता होगा खेर अगर आप मोबाइल फ़ोन पर निबंध 2000 Words में लिखना चाहते है (Essay on Mobile Phone in Hindi) तो में आपको बताऊंगा की Mobile Phone Par Nibandh Kaise Likhe और ये Essay on Mobile Phone in Hindi for class 8 से लेकर 12th तक स्टूडेंट के लिए बेस्ट होगा बस आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है।

आज मोबाइल फोन हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। हमारे देश में कुल 125 करोड़ लोग रहते हैं उनमें से 80 से 90 % लोगों के पास मोबाइल फोन है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारे जिंदगी में कितना ज्यादा अहम है मोबाइल फोन हमें एक दूसरे के साथ जोड़े रखता है।

Essay on Mobile Phone in Hindi
pic: pixabay

मोबाइल फोन का आविष्कार विज्ञान की दुनिया में एक बहुत ही अद्भुत आविष्कार है मोबाइल फोन के माध्यम से आज हम उन कामों को कुछ सेकंड में कर लेते हैं जिन कामों को करने के लिए हमें कई दिन लग जाते थे मोबाइल फोन में हमारी जिंदगी को इतना आसान बना दिया है कि आज हम मोबाइल फोन के बिना अपनी जिंदगी का अधूरा मानते हैं।

मोबाइल फोन ने हमारे जिंदगी को एक नया आयाम दिया है हम मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे ही विश्व की सारी जानकारी जुटा सकते हैं।

मोबाइल फ़ोन पर निबंध 2000 Words (Essay on Mobile Phone in Hindi)

History of Mobile phone 🙂 मोबाइल फोन हमारे विज्ञान का एक एक अद्भुत आविष्कार है आज मोबाइल फोन के कारण हम दूर बैठे किसी भी लोगों के साथ तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल फोन बनने से पहले यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि हम आज एक देश से दूसरे देश में बैठे लोगों के साथ भी 1 मिनट में संपर्क कर पाएंगे।

मोटोरोला पहली कंपनी है जिसने 1973 में पहला पोर्टेबल मोबाइल फोन बनाया। मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर द्वारा किया गया था। मार्टिन कूपर मोटरोला कंपनी के एक कार्यकारी researcher थे। 

मार्टिन कूपर ने फोन से पहला कॉल अपने प्रतिद्वंदी कंपनी Bell Labs के Dr.Jofel S angle को किया था। Mototrola पहली कंपनी हैं जिसने पहला मोबाइल फ़ोन बनया था.

सबसे पहले मोबाइल फोन का वजन 1.1KG था और इसका आकार 23X13X4.5cm थे. मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए 10 घंटे का समय लगता था. एक बार चार्ज करने के बाद आप इस मोबाइल फोन से 30 मिनट तक बात कर सकते थे.

मोटरोला कंपनी के प्रमुख John F Micel ने मोबाइल फोन और portable संचार उत्पाद जैसे उपकरणों के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मोबाइल फ़ोन कैसे काम करता है (How Mobile Phone Works)

मोबाइल फ़ोन में एक sim लगते है जो की मोबाइल यूजर को एक specific number देता है. बिना सिम का हम मोबाइल use नही कर सकते. हर एक मोबाइल यूजर को सिम की जरूरत होती है. जिसे उन्हें एक specific number मिलता है. इस नंबर का इस्तेमाल कॉल करने को किया जाता है. सिम यूजर को यूनिक unique address और uniqure number देता है.

SIM FULL FORM (SUBSCRIBER IDENTIFICATION MODULE)

मोबाइल फोन संचार के लिए electromagnetic तरंगों का इस्तेमाल करती है. sim tower मोबाइल फोन के electromagnetic wave के reciever के तौर पर काम करते हैं. जब हम किसी भी नंबर को डायल करते हैं और कॉल करते हैं तो एक electromagnetic wave मोबाइल फोन के द्वारा उत्पन्न होती है आपके नजदीकी टावर के द्वारा recieve की जाती और फिर reciever तक ट्रांसमिट किया जाता है.

हम अपने आसपास बहुत सारे मोबाइल टावर को देखते हैं यह मोबाइल टावर सिम प्रोवाइडर कंपनियां लगाती हैं ताकि हमें एक बेहतर नेटवर्क मिल सके.

मोबाइल फ़ोन के प्रकार (Types of Mobile Phone in Hindi)

Mobile phones दो तरह के हैं.

  • feature mobile phone
  • smartphone

Feature mobile: ऐसे मोबाइल फोन जिसके द्वारा से मुख्य तौर पर सिर्फ phone call करते हैं. पर अब features mobile phone में भी camera, music, basic internet सुविधा भी दी गई है. आज हमारे मार्केट में बहुत सारे feature mobile phones उपलब्ध हैं. features mobile phones की सबसे खास बात यह है कि इसमें हमें  बहुत अच्छा battery backup दिया जाता है.

Smartphone: smartphone आज हम मिनी कंप्यूटर भी बोल सकते हैं. smartphone में वो सब कर सकते है जो कि हम कंप्यूटर में किया करते हैं। स्मार्टफोन के माध्यम से हम सिर्फ voice call नहीं करते है. इसके माध्यम से हम video call भी कर सकते हैं. स्मार्टफोन के माध्यम से हम email कर सकते हैं.

स्मार्टफोन में आज हम बहुत सारे software का इस्तेमाल करते है जिसके द्वारा हम बहुत सारे कामों को बहुत आसानी से कर सकते हैं जैसे कि mail, video calling, meeting, video graphy, editting, gaming, coding जैसे कामों का आसानी से कर सकते हैं.

आज बहुत कम कीमत वाले स्मार्टफोन भी मिलते हैं और बहुत महंगे स्मार्टफोन भी मिलते हैं. आज के समय में स्मार्टफोन का बाजार बहुत ज्यादा बड़ा है. हर महीने नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में लांच हो रहे हैं.

स्मार्टफोन अभी के समय में हर किसी के पास है क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी को बहुत आसान बनाता है और हम इसके माध्यम से बहुत सारे कामों को बहुत आसानी से कर सकते हैं.

मोबाइल फोन के फायदे (Advantages of Mobile Phones)

 1  लोगों को आपस में जोड़ना

मोबाइल के माध्यम से हम अपने रिश्तेदार दोस्तों से जुड़े रहते हैं. मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम इनसे voice call, video call कर सकते हैं. हमारे रिश्तेदार चाहे कितनी भी दूर रहते हो हम उनसे मोबाइल के द्वारा जुड़े रहते हैं.

 2  मनोरंजन

मोबाइल के द्वारा हम कहीं भी कभी भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं. आज मोबाइल फ़ोन में कोई भी फिल्म हम कहीं भी बैठकर देख सकते हैं. आज मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच, फुटबॉल मैच, टेबल टेनिस, कार रेसिंग, bike racing, और ऐसे सारे खेल का लुफ्त उठा सकते हैं.

आज मोबाइल फ़ोन के कारण मनोरजन के सेक्टर में भी वेब सीरीज बन रही है जो मोबाइल फ़ोन यूजर को टारगेट की हैं. आज मोबाइल फ़ोन में मनोरंजन के कई तरह के प्लेटफार्म हैं जैसे की netflix, hot star, amazon prime video, sony liv, you tube इत्यादि. मोबाइल फ़ोन में मनोरंजन (Entertainment) के लिए टेलीविज़न के लिए भी बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है.

 3  विश्व के साथ जोडती है

मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone Essay) के माध्यम से आज हम विश्व से भी जुड़े हुए हैं. हमे मोबाइल फ़ोन के द्वारा घर बैठे ही पुरे विश्व की खबर मिल जाती है. मोबाइल फ़ोन आने के बाद world connectivity बहुत आसान हो गयी है. आज हम facebook, instagram, जैसे social networking plate form के माध्यम से किसी भी देश के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.

 4  बैंकिंग (Banking)

मोबाइल फोन के माध्यम से हम बैंकिंग जैसी सुविधाओं को भी आराम से अपने घर में बैठकर कर सकते हैं. आज हम मोबाइल के माध्यम से पैसे का आदान प्रदान कर सकते हैं. किसी को पैसे भेजने के लिए हमें बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होती है हम घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा आराम से उस व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.

 5  ऑफिस का काम

मोबाइल फोन के द्वारा आज हम अपने ऑफिस के काम को भी आसानी से कर सकते हैं. हम मोबाइल फोन में कंप्यूटर की वह सारी सुविधाओं को भी उपयोग कर सकते हैं जैसे कि Gmail, ms word, ms excel, coding कार्य सिर्फ कंप्यूटर होते थे पर अब smartphone आने के बाद यह सारे काम हम अपने मोबाइल फोन में भी आसानी से कर सकते हैं.

 6  शिक्षा (Education)

आज मोबाइल फोन के कारण हम विश्व के किसी भी शिक्षक के पास से call कर सकते हैं. मोबाइल फोन के कारण  आज शिक्षा की पहुंच हर एक दूरदराज इलाकों तक पहुंच गई. आज शिक्षा के क्षेत्र में online class का चलन बहुत हो गया है आज मोबाइल फोन के द्वारा बहुत दूर बैठे शिक्षक अपने छात्रों को पढ़ा सकते हैं। यह सारी चीजें मुमकिन मोबाइल फोन के कारण हुई है।

मोबाइल फोन का नुकसान (Disadvantages of Mobile Phone)

किसी भी अच्छी टेक्नोलॉजी का नुकसान भी बहुत है। मोबाइल फोन एक अद्भुत आविष्कार है आज मोबाइल फोन के कारण हम बहुत दूर बैठे लोगों के साथ संपर्क कर पा रहे हैं. पर मोबाइल फोन का नुकसान आज बहुत अधिक है हम दूर बैठे लोगों के साथ तो संपर्क कर पा रहे हैं पर आज हम अपने आसपास के लोगों से दूर होते जा रहे हैं।

मोबाइल फोन में जितना हमें दूर के लोगों के साथ जुड़ाव है ठीक उतना ही हमें अपने आसपास के लोगों से दूर किया है मोबाइल फोन में हमारी जिंदगी को बहुत आसान तो बना दिया पर बहुत जटिल भी बना दिया है।

आज हमारे पास अपनों के लिए थोड़ा भी वक्त नहीं है अगर हमें थोड़ा भी समय मिलता है तो हम अपना वह समय मोबाइल फोन में बिताते हैं क्योंकि मोबाइल फोन में आज ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो कि हमारे मन को लुभाती है।

लोग फेसबुक में तो दोस्त बना रहे हैं पर अपने दोस्तों को खोते जा रहे हैं। आज दोस्त आपस में बैठे रहते हैं पर एक दूसरे से बात नहीं करते वह अपने मोबाइल फोन को उपयोग करते रहते हैं कोई फेसबुक चला रहा है तो कोई इंस्टाग्राम वह अपने वर्चुअल दोस्तों से तो बातें कर रहे हैं। पर अपने आसपास बैठे दोस्तों से बात नहीं कर रहे हैं।

मोबाइल फोन ने हमारे युवाओं को बहुत ही गलत रास्ते में ला दिया है आज मोबाइल फोन के कारण साइबर सुरक्षा की चिंता हो गई है आज मोबाइल फोन के माध्यम से लोग दूसरों के पैसे चुराते हैं।

आज के समय में हमारे देश के बच्चे और युवा क्रिकेट फुटबॉल जैसे खेल को छोड़कर मोबाइल में गेम खेलते हैं। इनकी मोबाइल में गेम खेलने के लिए इन्हें पढ़ाई से दूर करती है। आज हम ऐसे बहुत से समाचार सुनते होंगे बच्चे अपने घर से पैसे चुरा कर मोबाइल फोन में गेम खेलने के लिए लगाते हैं।

मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से आज हमारे स्वास्थ्य में भी बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है मोबाइल के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव के कारण और रेडिएशन के कारण हमारे सेहत पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है हमें आंखों की परेशानी हो रही है हृदय रोग की शिकायत हो रही है।

मोबाइल फोन में हमारे पर्यावरण को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है मोबाइल फोन के टावर के द्वारा जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव निकलते हैं उनसे हमारे आसपास के पक्षियों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है आज बहुत सारे पक्षी इन मोबाइल टावर के कारण मरते हैं।

मोबाइल फोन के नुकसान से कैसे बचें (How to avoid the loss of mobile phone)

मोबाइल फोन के नुकसान बहुत ही दयनीय है हमें इन पर विचार करना चाहिए ताकि हम इन नुकसान से बच सके और तकनीक का अच्छा इस्तेमाल कर सकें जो कि हमारी जिंदगी को आसान बनाए ना कि कठिन.

निम्नलिखित तरीकों से मोबाइल फोन के नुकसान से बच सकते हैं.

  • सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण तरीका हमें मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ अपने जरूरत के समय करना चाहिए।
  • हमें अपने माता पिता अपने भाई बहनों के साथ सिर्फ मोबाइल फ़ोन से बात ही नहीं साथ में जा कर बात करना चाहिए
  • हमें मोबाइल फोन में गेम खेलने के बजाय बाहर जाकर कोई खेल खेलना चाहिए
  • हमें अपने दोस्तों के साथ भी समय बिताना चाहिए अगर हम अपने दोस्तों के साथ हैं तो उस वक्त मोबाइल फोन का उपयोग करना बंद कर दें

Conclusion Essay on Mobile Phone in Hindi (2000 Words)

मोबाइल फोन विज्ञान की दुनिया का एक अजूबा है जिसने आकर हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है। मोबाइल फोन ने हमें विश्व के साथ जुड़ा है। मोबाइल फ़ोन ने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को इतना आसान बना दिया है कि हम अपने बहुत बड़े बड़े कामों को सेकंड में कर लेते हैं।

मोबाइल फोन जितना हमारे लिए लाभदायक है उतना ही हमारे नुकसानदायक भी साबित हुआ। मोबाइल फोन के अधिक उपयोग ने हमें अपनों से दूर कर दिया। आज हम अपने परिवार से ज्यादा मोबाइल फोन को तवज्जो देते हैं।

तो दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है की मोबाइल फ़ोन पर निबंध 2000 Words में कैसे लिखे (Essay on Mobile Phone in Hindi) Mobile Phone Par Nibandh Kaise Likhe और ये Essay on Mobile Phone in Hindi for class 8 से लेकर 12th तक स्टूडेंट के लिए बेस्ट है पूरी जानकारी दी है.

कोई भी तकनीक तब तक हमें नुकसान नहीं पहुंचाती जब तक हम उसका हद से ज्यादा उपयोग नहीं करते हैं इसीलिए हमें अपने अविष्कार का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहिए जो कि हमारे जिंदगी को आसान बनाया है ना कि हमारी जिंदगी को कठिन बनाएं।

इसीलिए हमें भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल अपने काम के समय ही करना चाहिए।

Leave a Comment