एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों जिस तरह से हमारा देश आगे बढ़ रही है ठीक उसी तरह से एजुकेशन में कम्पटीशन बढ़ते जा रही है क्यूंकि हर कोई का सपना होता है की आगे जा के एक अच्छा जिंदगी बिता सके और एक सफल इन्शान बन सके जिसके कारण लोगो का पढाई में रूचि बढ़ते जा रही है इस लिए हर कोई जायदा पढ़ना चाहता है क्यूंकि उसे अपनी जिंदगी को अच्छा करना है तो कई सारे लोग MCA कोर्स को करना चाहते है क्यूंकि ये एक प्रोफेशनल मास्टर डिग्री कोर्स होता है इसे हमारे देश में बहुत जाइयेदा लोकप्रिय मास्टर डिग्री कोर्स माना जाता है तो आज इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है की MCA क्या होता है (Master of Computer Application) कैसे कर सकते है (What Is MCA Course Information in Hindi), (How To Do MCA Course Full Details In Hindi) ये सारे क्वेश्चन का आंसर पूरी डिटेल्स में दूंगा

एमसीए एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बन सकते है लेकिन इसके लिए कुछ योगयता होना चाहिए यानि की इस कोर्स को करने के लिए आप Eligible होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की MCA कोर्स क्या होता है (What is MCA Course information in Hindi) उसके बाद जानेगे ये कोर्स कितने साल का होता है और कैसे करे.

mca-course-kya-hai

  • एमसीए कोर्स क्या है (MCA Course Information in Hindi)
  • एमसीए कोर्स कैसे करे और कहाँ से करे
  • एमसीए कोर्स कितने साल का होता है
  • एमसीए कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
  • एमसीए के लिए क्या योगयता (Eligibility) चाहिए
  • क्या एमसीए 12वीं के बाद कर सकते है

एमसीए कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is MCA Course information in hindi)

एम।सीए जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application) होता है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduate Course) है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बनने के लिए तैयार क्या जाता है जिसमे आप किसी भी कंपनी का आपीलिकेशन बना सकते है या कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बना सकते है इसके एलावा आप वेब एप्लीकेशन भी बना सकते है.

ये सारे चीजों में आपको करीयर बनाने का मौका दिया जाता है तो अगर ये सारे चीजों में आपका लाफ़ी जायदा मन लगता है तब आप एमसीए(MCA Course) कोर्स कर सकते है ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई हो कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो 12वीं के बाद भी करवाती है लेकिन इसे ग्रदुतिओं के बाद ही क्या जाता है एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी है (Minimum Qualification For MCA Course)?

एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए योगयता (Minimum Qualification Required To Join MCA Course)

  • ग्रेजुएशन पूरी करे BCA, BSC, B.com, B.tech etc किसी भी कोर्स से
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए कुछ कॉलेजेस में 55% भी हो सकती है ये सब कलगे पर डिपेंड करती है
  • कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो आपको 12 वीं के बाद भी एडमिशन देती है पर PCM सब्जेक्ट होना चाहिए

एमसीए कोर्स करने के फायदे (MCA Course Benefits)

एमसीए कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको करने में मज़ा भी आये दरअशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको म्हणत करना होता है तो चलो अब जानते है एमसीए कोर्स के फायदे

  • एमसीए कोर्स (MCA Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार हो जाते है कंप्यूटर के फील्ड में
  • एमसीए कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर जैसे उच्च पद पर काम कर सकते है
  • एमसीए कोर्स करने के बाद आप खुद की कंपनी बना सकते है
  • एमसीए कोर्स करने के बाद आप विदेश में नौकरी कर सकते है
  • कॉलेजेस में टीचर बनकर स्टूडेंट को पढ़ा सकते है
  • BSC Course Kya hai
  • MA course kaise kare

एमसीए कोर्स (MCA Course) कैसे करे पूरी जानकारी

 1  12वीं पास करे एमसीए कोर्स के लिए

अगर आपको एक वेब डेवलपर बनना हो या फॉर वेब एप्लीकेशन मास्टर बनना हो आपको सबसे पहले 12 वीं पास करना होगा अब आपके मन में एक सवाल आया होगा 12 वीं किस सब्जेक्ट में पास करे ताकि वेब एप्लीकेशन मास्टर बन सके इसके लिए 12th में आप साइंस से कर सकते इससे जायदा बेहतर होता है आगे की पढाई के लिए वैसे आप आर्ट्स भी कर सकते है पर जायदा अच्छा होगा साइंस 12th पास करे.

 2  ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे

एमसीए कोर्स करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी ग्रेजुएशन भी उसी सब्जेक्ट में करे जो आपको एमसीए कोर्स (MCA Course) में पढ़ाया जाता हो यानि की कंप्यूटर फील्ड के कोर्स से इससे आपको जायदा फ़ायदा होगा इसके बाद जैसे आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है इसके बाद एमसीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए अप्लाई कर दे.

 3  एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

अब आपको ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एमसीए कोर्स करने के लिए या फिर आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेजेस से भी MCA कोर्स कर सकते है पर इसके लिए आपको पैसा जायदा देना होगा पर अगर टॉप कॉलेजेस में एडमिशन लेना चाहते है तो पहले एंट्रेंस ऐसाम दे और क्लियर करे जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर ह जाता है इसके आप आपके मार्क्स के अनुशार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.

 4  एमसीए कोर्स की पढाई पूरी करे

एमसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको एमसीए कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढ़ना है तभी आपको आगे जाके अच्छे प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगा और एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो यहाँ पर आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जता है हर सेमस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट दिया जाता है तो आपको अच्छे से पढ़ना होता है और पास होना होता है.

एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना BSC की पढाई कर सकते (What is MCA Course? how to do MCA Course full information in hindi),  (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi)  है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना.

2 thoughts on “एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी”

Leave a Comment