रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों अभी के समय में लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं क्यूंकि कई सारे स्टूडेंट को एशा लगता है की Government Job करने से लोगों को इज्जत बहुत जाएदा मिलता है और ये बात बिलकुल सच भी है खेर आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि रेलवे इंजीनियर कैसे बने (How to Become Railway Engineer in Hindi) रेलवे इंजीनियर बनने की क्या योग्यता होनी चाहिए ? (Eligibility For Railway Engineer) यही सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसीलिए ये आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ते रहे।

वर्तमान समय में सबसे अधिक नौकरी देने वाला क्षेत्र है तो वह है रेलवे क्षेत्र। हर साल कई हजारों बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दी जाती है। अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग पदों पर नौकरी दी जाती है। आज इस आर्टिकल में आपको रेलवे से संबंधित एक नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती है और साथ ही साथ आपको सम्मान भी मिलता है।

Railway Engineer Kaise Bane
pic: pixabay

दोस्तों आप कहीं भी चले जाओ हर जगह पे आपको रेलवे का स्टूडेंट मिल जाएंगे यानी की Railway की तैयारी करते हुवे आपको मिल जायेंगे आज के समय में हर कोई सरकारी जॉब करना ही पसंद करते है क्यूंकि सरकारी जॉब में आपको काम करने में आसानी मिलती है और साथ ही आपको कई सारे सुविधा भी मिलती है खेर, इसीलिए आपलोग रेलवे इंजीनियर की आयु सीमा (Age Limit) क्या है? रेलवे इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है? (Railway Engineer Salary) एवं रेलवे इंजीनियर से संबंधित संपूर्ण जानकारी लेने का प्रयाश आप कर रहे होंगे तो में आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो चलिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Most Read: स्मार्ट (Smart) कैसे बने 

रेलवे इंजीनियर कैसे बने (How to Become Railway Engineer in Hindi)

एक इंजीनियर बनना वह भी रेलवे डिपार्टमेंट में काफी गर्व की बात होती है, क्योंकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में रेलवे बहुत ही अहम भूमिका निभाती है।

यही बचा है कि जब भी रेलवे के अंदर इंजीनियरिंग पोस्ट के लिए बहाली या वैकेंसी निकलती है तो उम्मीदवारों की संख्या काफी अधिक होती है। लोगों के बीच इस विभाग में जाने का बहुत बड़ा कॉन्पिटिशन होता है।

अगर लोग ज्यादा होंगे तो कॉन्पिटिशन भी बहुत ज्यादा होगा, इसलिए इस नौकरी को पाने के लिए आपको काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए अगर आप अच्छी प्लानिंग के साथ तैयारी करते हैं तो फिर आपको रेलवे इंजीनियर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

रेलवे इंजीनियर बनना इतना भी आसान नहीं है। यदि आपके पास इस नौकरी के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है तो भी आप रेलवे में आसानी से इंजीनियर की नौकरी नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि रेलवे में इंजीनियर बनने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए।

रेलवे इंजीनियर बनने की क्या योग्यता (Eligibility for Railway Engineer in Hindi)

तो अब चलिए आप जानते हैं कि रेलवे में इंजीनियर बनने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन से विषय पढ़ने चाहिए।

  • रेलवे में इंजीनियर के पद पर काम करने के लिए सबसे पहले तो आपको दसवीं पास कर लेने के बाद में 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री में विषयों के साथ इंटरमीडिएट साइंस के रूप में करना आवश्यक है। 
  • उसके बाद आपको 4 साल का इंजीनियरिंग का डिग्री प्रोग्राम पूरा करना होगा। आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (Bachelor of Technology) का कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हेतु पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको entrance exam पास करना होगा b.tech पूरा कर लेंगे तो रेलवे इंजीनियर बनने के लिए form अप्लाई कर सकते हैं। यह फॉर्म रेलवे के द्वारा वैकेंसी के तौर पर निकाली जाती है, जिससे लाखों करोड़ों बच्चे b.tech को करने के बाद भरते हैं। इसलिए आपको बहुत कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

रेलवे में इंजीनियर बनने की आयु सीमा (Age Limit for Railway Engineer)

रेलवे में इंजीनियर के पद पर भर्ती  पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष तक होनी चाहिए।

अगर कोई उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से होते हैं तो उनके लिए आयु में कुछ छूट भी दी जाती है।

रेलवे इंजीनियर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि आप इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद रेलवे इंजीनियर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो आज मैं आपको उन कोर्सेज के बारे में बताती हूं, जिन में से किसी एक course को करके आप जब भी भर्ती निकलती है तो इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह कोर्सेज कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
  2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  3. सिविल इंजीनियरिंग 
  4. कंप्यूटर इंजीनियरिंग 
  5. रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट 
  6. ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट 
  7. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

यह कुछ मुख्य कोर्ससे हैं जिनको करके आप रेलवे इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई कोर्स होते हैं, जिनको करने के बाद आप रेलवे में इंजीनियरिंग जॉब करने के लिए आराम से अप्लाई कर सकते हैं। उसके बाद आपकी परफॉर्मेंस के अनुसार आपको रेलवे इंजीनियरिंग में प्रमोशन प्राप्त होती जाती है।

Most Read: ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने 

रेलवे मे इंजीनियर की भर्ती किस प्रकार होती है?

इस पद की भर्ती आरआरबी द्वारा नियुक्त कराई जाती है, जिसे हम रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के नाम से जानते हैं।

डिपार्टमेंट के अंदर विभिन्न प्रकार की भर्तियां निकाली जाती है और यह एक सरकारी नौकरी होती है। जिसमें नौकरी होने के बाद कई सारी सुविधाएं दी जाती है। यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

इसमें विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग भर्ती के लिए फॉर्म आती है जैसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग की उम्मीदवार जूनियर इंजीनियरिंग (Junior Engineer) के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यह आरआरबी के द्वारा परीक्षा करवाई जाती है जिसमें आपको उत्तीर्ण होकर इस जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे इंजीनियरिंग परीक्षा के 2 चरण होते हैं। पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है, जिसे हम cbt-1 कहते हैं। और दूसरा चरण भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है, जिसे हम cbt-2 कहते हैं।

जो उम्मीदवार cbt-1 में चयनित होते हैं, उसी उम्मीदवार को दूसरा चरण देने की अनुमति होती है। अगर आप दूसरा चरण क्वालिफाई कर जाते हैं तो उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी दस्तावेज सत्यापन किया जाता है। अगर आपका वह भी approved हो जाता है तो उसके बाद आपका मेडिकल एग्जामिनेशन होता है यानी चिकित्सा परीक्षण।

अधिकतर लोगों का मेडिकल एग्जामिनेशन में सिलेक्शन नहीं हो पाता क्योंकि इसके लिए आपको मेंटली और फिजिकली  दोनों तरह से स्वस्थ रहना आवश्यक है। अगर आप मेडिकल एग्जामिनेशन को पास कर लेते हैं तो फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है जिसे अधिकतर लोग मेरिट लिस्ट कहते हैं और उस फाइनल रिजल्ट में आपका नाम अगर आता है तो आप रेलवे इंजीनियरिंग के लिए चयनित कर लिए जाते हैं।

रेलवे इंजीनियर की तैयारी कैसे करे (Prepration For Railway Engineer in Hindi)

दोस्तों हमेशा एक बात याद रखना है की मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं है अगर आप अपनी मेहनत सही दिशा में करते हो तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन इसके लिए आपको जूनून चाहिए अब ये जूनून कैसे आपके अंदर आएगा वो आपके ऊपर है लेकिन में आपको कुछ टिप्स दूंगा जिसे आप follow करना आपको बहुत जाएदा help मिलेगी आगे बढ़ने में।

सबसे पहले आप कुछ पाने की जूनून बनाये और जब आपके अंदर ये चीज महसूस होने लगेगी तब आपको सही दिशा में पढाई करना है अगर आप अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते है तो इसके लिए आप किसी Institute में दाखिला ले कर अपनी तैयारी कर सकते है क्यूंकि इंस्टिट्यूट के टीचर लोग आपको बहुत जाएदा हेल्प करते है आपकी तैयारी कराने में क्यूंकि उनलोगों के पास एक्सपेरिएंस होती है।

दोस्तों जो सबसे अच्छी चीज है किसी भी एग्जाम की तैयारी करने की वो है पिछले paper का question देखे यानी की सबसे पहले आपको अपना railway exam का syllabus देखना है इसके बाद आपको उसी हिसाब से तैयारी करना है और सबसे अच्छा होगा की आप पीछे कुछ साल का question paper जरूर देखे।

रेलवे इंजीनियर की सैलेरी (Railway Engineer Salary)

रेलवे में विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग के पोस्ट होते हैं और उसी के अनुसार उनको सैलरी दी जाती है। रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करने वाले उम्मीदवार की सैलरी को रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड यानी कि आरआरबी द्वारा तय की जाती है जिसके तहत उन्हें मानसिक वेतन के रूप में 35,400 प्रतिमाह दी जाती है इसके अलावा कई दूसरी पोस्ट के लिए भी जूनियर इंजीनियर को वेतन देती है।

जूनियर इंजीनियर की सैलेरी स्ट्रक्चर को भी सातवें वेतन आयोग के आने के बाद से रिवाइज किया गया है इस प्रकार है:-

  • पे स्केल बैंड (वर्तमान सैलरी):-     29300-34800
  • ग्रेड पे वर्तमान सैलरी:-              4200
  • पे बैंड(VI CPC):-                 29300-34800
  • ग्रेड पे (VI CPC):-                4800
  • पे बैंड (VII CPC):-               37200-139200
  • ग्रेड पे(VII CPC):-                19200
  • चुने जाने पर /प्रमोशन:-            72600

जूनियर इंजीनियर के अंतर्गत भी निम्नलिखित पोस्ट हैं 

दोस्तों क्या आपको मालुम है की जूनियर इंजीनियर के अंतर्गत भी निम्नलिखित पोस्ट हैं अगर नहीं तो में आपको अभी बताऊंगा और आप ये सारे पोस्ट में apply कर सकते है और एक चीज बताना चाहता हूँ की ये सारे पोस्ट में कुछ न कुछ योगयता का फरक होता है तो जो भी पोस्ट पर नौकरी करना चाहते है उसके बारे में जरूर पढ़े।

  1. जूनियर इंजीनियर (JE)
  2. Information Technology 
  3. DMS (डिपॉट मैटेरियल सुपरीटेंडेंट)
  4. CMA (केमिकल और मेक्निकल असिस्टेंट)
  5. ठेकेदार (Contractor) कैसे बने

Conclusion

दोस्तों जो भी हो अगर आप पूरी मेहनत करते है और सच्चे दिल से मेहनत करते है तो आपको कामयाब होने से पूरी कैनात भी नहीं रोक पाएगी लेकिन इसके लिए आपको पुरे दिल से मेहनत करना होगा। आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको रेलवे इंजीनियर क्या है? (Railway Engineer Kya Hai) रेलवे इंजीनियर कैसे बने? (Railway Engineer Kaise Bane) रेलवे इंजीनियर के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? रेलवे इंजीनियर बनने के लिए आयु सीमा क्या है? रेलवे इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है? इन सभी बातों को बताया।

आशा है कि आपको यह जानकारी लाभप्रद लगी होगी। अगर आपको यह अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और साथ ही अगर आपके मन में रेलवे इंजीनियरिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment