दोस्तों आपने college life में या school life में stylish बनना हर कोई चाहता है क्यूंकि उस समये लोग स्टूडेंट होते हैं जिसके वजह से जयदतर लोग इसी उम्र stylish बनना या फिर स्टलिश दिखना पसंद करते है तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी कि स्टाइलिश क्या है? (Stylish Kya Hai) स्टाइलिश कैसे बने (Stylish kaise Bane) stylish करने के क्या-क्या फायदे हैं? तो आइए अब इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
आज के जमाने में stylish, सुंदर, स्मार्ट कौन नहीं दिखना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वह भी stylish कैसे दिखे यह जाने। ताकि लोगों का अट्रैक्शन सिर्फ और सिर्फ उन पर पड़े। इसके लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं ताकि वह stylish बन सके। कुछ लोग stylish दिखने के लिए बहुत खर्चा करते हैं। वह महंगे से महंगे कपड़े खरीदते हैं और ना जाने कितने महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं।
किंतु फैशन की ठीक तरह से जानकारी ना होना भी stylish बनने में हानिकारक साबित हो सकता है। क्यूंकि लोग बिना जाने समझे कुछ भी करने लगते है जिसके वजह से उसे बाद में पछताना पड़ता है और में एशा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि लोग बिना सोचे समझे कुछ भी प्रयोग करने लगते है फिर बाद में उसके बॉडी में side effect देखना शुरू हो जाता है और फिर उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है इसीलिए में आपको Stylish कैसे बने इसकी पूरी जानकारी दूंगी बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।
Most Read: ठेकेदार (Contractor) कैसे बने
स्टाइलिश क्या है (Stylish Kya Hai)
Stylish क्या है यह आपके बात विचार से लेकर आपके कपड़े पहनावे सभी पर डिपेंड करता है। अगर आपका पहनावा अच्छा है, किंतु आपकी बातें किसी को पसंद नहीं आती, आपको बोलने का तरीका नहीं आता है तो आप एक stylish कभी नहीं कहला सकते।
स्टाइलिश वही व्यक्ति होते हैं और यह वही लोग होते हैं जिनका बोलने का तरीका अच्छा हो जिन्हें अपने कामों में कॉन्फिडेंट हो जो अपने कार्यों को बहुत अच्छे तरीके से करते हैं जो अपने कार्यों को सही समय पर करते हैं और साथ ही साथ जो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हो यह लोग स्टाइलिश कहलाते हैं। स्टाइलिश सिर्फ अच्छे कपड़े और अच्छे दिखने से नहीं होता है स्टाइलिश के लिए आपको हर एक मायने में अच्छा होना होता है।
स्टाइलिश कैसे बने पूरी जानकारी (Stylish kaise Bane)
सुंदर स्मार्ट stylish तो आज की दुनिया में हर कोई देखना चाहता है, लेकिन अब यह सब कैसे करें? यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि कई बार लोग अपने stylish को बढ़ाने के चक्कर में ऐसा कुछ शुरू कर देते हैं, जिनसे उनकी बॉडी या चेहरे को हानि होने लगती है। लेकिन हर कोई मॉडल और stylish दिखना ही चाहता है।
आज के इस फैशन भरी दुनिया में खुद को लोगों से अलग करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होती है। साथ ही अपनी बॉडी और अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है, लेकिन अधिकतर लोग समझते हैं कि स्मार्ट दिखना या stylish होना सिर्फ उनकी सुंदरता से होता है। जिसके चलते वह कुछ ऐसा करने लगते हैं जो कि बाद में हानिकारक साबित हो सकता है।
जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता stylish दिखना सिर्फ आपकी सुंदरता पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इसके लिए कई ऐसे गुण आपके अंदर होनी चाहिए जिससे कि आप stylish बन सके। तो चलिए आज आपको कुछ महत्वपूर्ण गुण बताते हैं जिसको फॉलो करके आप stylish बन सकते हैं, वह कुछ इस प्रकार है:-
1 बालों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए
हमारी चेहरे की सुंदरता तभी निखर कर आती है, जब उसमें हमारे बालों का योगदान होता है। यानी stylish दिखने के लिए बालों का सबसे ज्यादा योगदान होता है, किसी भी व्यक्ति चाहे वह लड़का हो या लड़की उसकी सुंदरता उसके stylish को उसके बालों के look से आसानी से परखा जा सकता है। आज के इस दुनिया में आपने देखा ही होगा कि अधिकतर लोग stylish देखने के लिए बालों का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं।
तरह-तरह के कटिंग करवाते हैं, चाहे वह लड़के हो या लड़कियां दोनों बालों को सिल्की मुलायम बनाने के लिए पता नहीं क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं। कभी-कभी वह हानिकारक भी साबित हो सकते हैं और बालों का लुक हमारा बिगड़ जाता है। इसीलिए आपको बालों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, कोशिश करें कि बालों में अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें जिससे कि बालों को क्षति न पहुंचे।
2 चेहरे का ख्याल रखना आवश्यक है
आज की दुनिया में चाहे वह लड़का हो या लड़की उसकी सुंदरता की पहचान उसके चेहरे से ही शुरू होती है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों के चेहरे पर बेकार किस्म के प्रोडक्ट जैसे साबुन, क्रीम ,पाउडर इत्यादि का इस्तेमाल करने से कील, मुंहासे निकल आते हैं। जिस कारण उनके चेहरे की सुंदरता चली जाती है और उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदगी महसूस होने लगती है।
अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं और stylish दिखना चाहते हैं तो आप अपने चेहरे का विशेष रूप से ध्यान रखें। हमेशा याद रखें जब भी किसी भी साबुन प्रोडक्ट, क्रीम आदि का इस्तेमाल करें तो चेहरे से पहले उसका हाथ पर पेच टेस्ट कर लें। अन्यथा डॉक्टर की सलाह पर ही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ,क्योंकि चेहरे की त्वचा काफी मुलायम और नाजुक होती है जिस कारण इस पर साबुन क्रीम का जल्दी इफेक्ट पड़ता है।
3 जब भी कपड़ा पहने, सही कपड़े का चुनाव करना चाहिए
आज के इस फैशन भरी दुनिया में सब stylish बनने के लिए तरह-तरह के कपड़े मार्केट से खरीद कर पहनते हैं। लेकिन अक्सर लोग इस फैशन के चक्कर में जो कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं, उन्हें भी पहनना शुरू कर देते हैं। इसीलिए आपको stylish बनने के लिए अपने कपड़ों का सही चुनाव बहुत आवश्यक है।
इसीलिए जब भी कपड़ों का चुनाव करें सोच समझ कर करें मतलब कि आपको हमेशा चेहरे और बॉडी वेट के हिसाब से ही कपड़ों का चुनाव करना चाहिए और जब भी मार्केट में कपड़े खरीदे तो अपनी बॉडी और चेहरे की रंगत के अनुसार ही कपड़े खरीदे ताकि उससे आप और अच्छे दिखे और stylish लगे।
4 मौसम के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए
आप किस मौसम में किस तरह के कपड़े पहनते हैं, यह stylish बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। खुद को stylish रखने के लिए आपको मौसम के हिसाब से कपड़ा पहनना आवश्यक है।
5 शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए
अधिकतर हम लोगों ने सुना ही होगा स्वस्थ ही सबसे बड़ा धन है। अगर आप स्वस्थ रहेंगे, आपका शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी आप कुछ कर सकते हैं। अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो आप कुछ नहीं कर सकते इसमें कोई शक नहीं है कि अगर आप stylish दिखना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है आपको फिटनेस अच्छी हो। आपका शरीर अच्छा हो और जब आपकी फिटनेस अच्छी होगी तो निश्चित ही आप stylish और स्मार्ट दिखेंगे।
Most Read: ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने
6 हमें हमेशा confident रहना चाहिए
दोस्तों Stylish बनने के लिए अच्छे कपड़ों और बालों के साथ-साथ confident रहना भी अत्यंत आवश्यक है कि अगर आपने अच्छे कपड़े पहने हैं, लेकिन कॉन्फिडेंस नहीं है तो आपकी स्टाइल का कोई फायदा नहीं है। इसलिए confident होना बेहद जरूरी होता है।
7 सही सामान (Accessories) का प्रयोग करना चाहिए
यह आपकी stylish को निकालने का सबसे मुख्य बिंदु है, लेकिन कई बार लोगों को accessories का मतलब समझ नहीं आता है तो चलिए पहले आपको इसका मतलब समझा देते हैं जैसे कि आप बेल्ट, घड़ी या फिर हाथ में ब्रेसलेट या किसी भी चीज को पहनते हैं तो आप अपने स्मार्टनेस को निखारने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। बेल्ट, घड़ी, ब्रेसलेट पहनने से आपकी स्टाइल में चार चांद लग जाते हैं। इसलिए इसका सही चुनाव कपड़ों के साथ अत्यंत आवश्यक है।
8 Stylish बनने के लिए हमें समय के साथ अपडेट रहना चाहिए
आज अच्छे कपड़े पहनने या अच्छा परफ्यूम लगाने से आपका स्टाइल नहीं निकलता बल्कि इसके लिए आपको दुनिया में क्या चल रहा है, इसके बारे में उचित जानकारी होना भी बेहद जरूरी है ताकि आप से अचानक से कोई प्रश्न पूछे तो उसका जवाब आपके पास हाजिर हो। आप उस जवाब को देने के लिए कभी भी ना हिचकिचाए।
अब अगर आपने अच्छे कपड़े पहने हैं, आप दिखने में काफी स्मार्ट लग रहे, लेकिन आपको दुनिया के बारे में जरा सी भी जानकारी नहीं है आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए कोशिश करें कि दुनिया में कोई नई टेक्नोलॉजी आती है या फिर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नॉलेज होना जरूरी है।
9 Body Language पर ध्यान दें
आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी अवश्य ध्यान दें। आपकी बॉडी लैंग्वेज ऐसी होनी चाहिए कि लोगों को इंप्रेस कर सके। अच्छी बॉडी लैंग्वेज को आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने में मदद मिलती है। stylish बनने के लिए पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज का होना आपके कैरियर, लाइफ और सक्सेस तीनों के लिए बहुत जरूरी है।
10 कुछ भी निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए
आप Stylish तभी दिखोगे जब आप कोई भी फैसला सोच समझकर और अच्छे ढंग से लोगे, क्योंकि अगर आप दिखने में अच्छे लगते हैं लेकिन आपकी आदतें अच्छी नहीं है तो आप के लोग भी जरा सा भी कदर नहीं करेंगे ।जो भी करें सोच समझ कर करें कोई भी निर्णय लेने से पहले सौ बार सोच ले।
11 बात करने का सही तरीका आना चाहिए
किसी भी व्यक्ति का smartness या stylish होना उसके चरित्र से पता चलता है कि उसका बात करने का तरीका कैसा है। आप कितने स्मार्ट है, आपने कितने अच्छे कपड़े पहने हैं, आपके stylish को दर्शाते हैं। लेकिन आपके बात करने का तरीका क्या है? यह सबसे अहम होता है, अगर आप अच्छे ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं, लेकिन आपके पास बात करने का तरीका ही अच्छा नहीं है तो आपकी इस स्टाइल कपड़ों को कोई मतलब नहीं। इसलिए कोशिश करें कि अपनी बात करने के तरीके को बेहतर बनाएं तभी आप stylish कहलाएंगे।
12 Face पर एक प्यारी सी स्माइल रखें
Stylish दिखने के लिए हमेशा खुश रहें और अपने फेस पर हमेशा ही प्यारी सी स्माइल रखें ऐसा करने से आप स्मार्ट तो देखेंगे। साथ ही आप जहां भी जाएंगे वहां का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा और लोग आपको काफी पसंद करेंगे।
13 दिल और दिमाग में अच्छा संतुलन रखें
अपने दिल और दिमाग में हमेशा एक अच्छा संतुलन बनाए रखना चाहिए। जीवन में कुछ बातें दिमाग से सोची जाती है तो कुछ बातें दिल से सोचे जाती है। जहां जिसकी जरूरत उसका उसी समय इस्तेमाल करें। यदि दिल की बात को दिमाग में और दिमाग की बात को दिल पर ले जाया जाए तो इससे आप stylish नहीं बन पाएंगे और ना ही कभी सक्सेस हो पाएंगे।
14 Quick Decision लेने की आदत होनी चाहिए
आप तभी stylish बन पाएंगे, जब आपके अंदर क्विक डिसीजन लेने की habit हो। जीवन में परिस्थितियां अच्छे हो या बुरे की लेकिन यदि आप तुरंत निर्णय लेने लग जाते हैं तो आप stylish और सक्सेसफुल होने के साथ-साथ पावरफुल भी बन जाते हैं।
15 खुद को क्लीन और Hygiene रखें
Stylish लोग खुद की और अपने आसपास की सफाई का बहुत ध्यान रखते है। आप खुद को क्लीन और हाइजीन रखें जहां आप रहते हैं जहां आप काम करते हैं वहां की हमेशा साफ सफाई बनाए रखें। सफाई कर किसी को पसंद होती है। इससे लोग आपको पसंद करेंगे और आपका मन भी हमेशा प्रसन्न रहेगा।
Most Read: सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) क्या है कैसे बने
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको stylish बनने के बारे में बताया। साथ ही मैंने आपको बताया कि stylish क्या है? Stylish kaise bane? stylish बनने के क्या क्या फायदे हैं? अगर आपको हमारा या आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और इससे जानकारी मिलेगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में ऐसे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!