आसमान में तू सिर्फ सितारे सूरज और चांद दिखता है पर क्या आप जानते हैं कि हमारे सोलर सिस्टम में कितने सारे प्लैनेट्स है अगर नहीं तो में आपको बाउंगा की ग्रहों के नाम (Hindi Names of Planets) सोलर सिस्टम के प्लैनेट्स को हिंदी में क्या कहते हैं (hindi names of planets of solar system) उन की क्या-क्या विशेषताएं हैं और वह हमारी पृथ्वी से कितनी दूर है पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तों इंग्लिश में जिन्हें हम प्लैनेट्स कहते हैं उन्हें हिंदी में ग्रह कहा जाता है और सोलर सिस्टम को सौरमंडल कहा जाता है हमारी पृथ्वी ग्रहों में सबसे अलग है और यह सारे ग्रह सौरमंडल बनाते हैं आज के वैज्ञानिक इन सारे Planet की शोध कर रहे हैं और इस टॉपिक के बारे में बात करने पर बहुत इंटरेस्ट आता है। Hindi Names of Planets हिंदी में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ना।
– ग्रहों के नाम पूरी जानकारी
दोस्तों हमारे सौरमंडल के बीच में सूर्य constant होता है और सारे ग्रह सूर्य का चक्कर लगाते हैं एक एनर्जी की तरह यानी 1 star की सामान्य सूर्य की ऊर्जा के चारों ओर यह पूरा ग्रहों का भ्रमण करता है यानी की इसके आसपास घूमता है सौरमंडल में कुल 8 ग्रह उपस्थित हैं।
यह सारे grah होते हैं और यह सूर्य की परिक्रमा करते हैं आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि किसी भी ग्रह की खुद की रोशनी नहीं होती है और इन्हें सारी ऊर्जा सूर्य के जरिए मिलती हैं जो ग्रह सूर्य से नजदीक होते हैं उन्हें हम Terrestial planets कहते हैं और जो ग्रह सूर्य के दूर होते हैं उन्हें हम जोवियन प्लैनेट्स कहते हैं यह 8 ग्रह को मिलाकर एक सौरमंडल बनता है।
- Mercury – Budh
- Venus – Shukra
- Jupiter – Brihaspati
- Mars – Mangal
- Saturn – Shani
- Uranus – Arun
- Neptune – Varun
- Earth – Prithwi
- Pluto – lost planet
दोस्तों शायद आपको थोड़ा बहुत पता चल गया होगा की सौर मंडल में कितने ग्रह होती है (Hindi Names of Planets) अब हम उन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे जो आपको जरूर पूरा पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
Most Read: Self Balancing Bike क्या है कैसे काम करता है
1 मरकरी (Mercury in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की मरकरी (Mercury in Hindi) कौनसा गृह होता है तो बुध ग्रह या ग्रह सूर्य के सबसे निकट और सबसे छोटा ग्रह है इसका तापमान बहुत ज्यादा होता है और इस पर ना ही हवा है और ना ही पानी यह ग्रह अक्सर सूर्य के प्रकाश में ही विलुप्त हो जाता है।
इसलिए वैज्ञानिक भी इसे देखने में difficulty महसूस करते हैं पर जब सूर्यास्त होता है या सूर्योदय तब हम इसे होराइजन लाइन जिसे हिंदी में हम क्षितिज कहते हैं उस पर देख सकते हैं यह ग्रह सूर्य के चक्कर 88 दिनों में पूरा करता है।
2 वेनस (Venus in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की वेनस (Venus in Hindi) कौनसा गृह होता है यानी की शुक्र के बारे में यह ग्रह भी हमारी पृथ्वी से सबसे निकट है चंद्रमा के बाद सबसे चमकने वाला ग्रह है। सुबह की वक्त पूर्वी आसमान में दिखाई देता है और संध्या की वक्त यह पश्चिमी आसमान में दिखाई देता है इसलिए इसे मॉर्निंग स्टार भी कहते हैं।
यह ग्रह सौरमंडल का बहुत गर्म ग्रह है इसकी गति इतनी slow है कि इस ग्रह का एक चक्कर जो कि 1 दिन का होता है वह हमारी पृथ्वी पर 1 साल का होता है इस ग्रह का स्ट्रक्चर हमारी पृथ्वी के समान ही होता है इसलिए इसे sister planet भी कहा जाता है. यह सबसे चमकदार गृह होता है क्योंकि जब इस पर सूर्य की किरणें पड़ती है तो यह सारी कर देता है और सुबह मॉर्निंग star और evening में चमकता सितारा के रूप में दिखाई देता है।
3 जुपिटर (Jupiter in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की जुपिटर (Jupiter in Hindi) कौनसा गृह होता है जुपिटर यानी बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है और यह सूर्य से पांचवें स्थान पर मौजूद है इसकी डेंसिटी पृथ्वी की डेंसिटी की एक चौथाई है और यह सूर्य की परिक्रमा करने में 11 . 9 वर्ष लगाता है यह एक बहुत बड़ा ग्रह है।
यह सारी ऊर्जा सूर्य से लेता है उससे दोगुनी मात्रा में रिलीज करता है जुपिटर में बहुत सारे रेडियोएक्टिव एनर्जी भी मौजूद है इसकी वायुमंडल में अधिकांश हाइड्रोजन और हीलियम गैस है इस ग्रह के 70 सेटेलाइट है।
Most Read: Noob Meaning in Hindi – नूब का अर्थ क्या होता है
4 मार्स (Mars in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की मार्स (Mars in Hindi) कौनसा गृह होता है मार्च यानी मंगल ग्रह सौरमंडल में सूर्य से चौथे स्थान पर मौजूद है इसकी दो उपग्रह है इस ग्रह पर हमारी पृथ्वी से भी ऊंची पर्वत मौजूद है इस ग्रह पर निक्स ओलंपिया है जो कि माउंट एवरेस्ट से भी 3 गुना ऊंचा है।
इस ग्रह को लोग अक्सर लाल ग्रह भी कहते हैं क्योंकि जब भी सेटेलाइट से सौरमंडल की तस्वीरें ली गई है तो यह आग से जलता हुआ प्रतीत होता है हमारी पृथ्वी से कुछ-कुछ सिमिलरिटी है जैसे कि पृथ्वी पर भी क्लाइमेट चेंज होता है नॉर्थ पोल और साउथ पोल के कारण मार्च में भी क्लाइमेट चेंज होता है क्योंकि उसकी भी axis हमारे पृथ्वी के समान झुकी हुई है।
5 सैटर्न (Saturn in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की सैटर्न (Saturn in Hindi) कौनसा गृह होता है सनी यानी सैटर्न ग्रह हमारी आंखों से देखने वाला सबसे दूर में स्थित ग्रह है यह बृहस्पति के बाद हमारे सौरमंडल का दूसरा बड़ा ग्रह है शनि ग्रह पर बहुत सारे वैज्ञानिक शोध करते हैं क्योंकि इसकी उपग्रह यानी चंद्रमाओं के बारे में हर समय कुछ नया ज्ञात होता है।
यह ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 . 5 वर्षों में पूरी करता है इसका सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन है यह ग्रह सूर्य से छठे स्थान पर मौजूद है इसकी डेंसिटी हमारी पृथ्वी से बहुत कम है और इसके उपग्रह टाइटन पर नाइट्रोजन वाला वायुमंडल मौजूद है।
6 यूरेनस (Uranus in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की यूरेनस (Uranus in Hindi) कौनसा गृह होता है अरुण यानी यूरेनस ग्रह यूरेनस ग्रह सूर्य से सातवें स्थान पर स्थित है और इसके 15 उपग्रह है।
इस ग्रह के चारों और बहुत सारे रिंग हैं जैसे कि अल्फा बीटा गामा ढलता और 11 दिन के लिए बहुत फेमस है और इसकी वायुमंडल में मीथेन गैस की मौजूदगी बहुत ज्यादा है इस ग्रह की खोज बहुत लेट से हुई थी विलियम नाम के आदमी ने इसकी खोज की थी Uranus सूर्य की परिक्रमा 84 सालों में करता है।
7 नेप्तुने (Neptune in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की नेप्तुने (Neptune in Hindi) कौनसा गृह होता है वरुण ग्रह के बारे में जिसे हम इंग्लिश में नेपच्यून कहते हैं और यह सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह है यह हमारे सौरमंडल का आठवां ग्रह है इसकी दो उपग्रह है। यह दोनों उस के सबसे बड़े उपग्रहों में है इसकी उपग्रह पर नाइट्रोजन की मात्रा बहुत अधिक होती है यह हमारे सौरमंडल का एक तीसरा पिंड है जिस पर जागृत ज्वालामुखी मौजूद है।
Most Read: M.Arch क्या है कैसे करें
7 पृथ्वी (Earth in Hindi)
दोस्तों अब हमलोग बात करते है की पृथ्वी (Earth in Hindi) कौनसा गृह होता है पृथ्वी ग्रह हमारी धरती जिसे इंग्लिश में हम अर्थ कहते हैं एकमात्र ऐसी ग्रह है जिस पर मानव जीवन का संचार हुआ है पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाने में 365 दिन 5 घंटे और 48 मिनट एवं 40 सेकेंड में पूरी करती है।
पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 23 घंटे और 56 मिनट एवं 4 सेकंड में एक चक्कर लगाती है हमारी पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग जलमंडल है और 29 भाग कल मंडल है पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होत। यहां दिन 24 घंटे की होती है और जब भी सौरमंडल की तस्वीरें ली जाती हैं।
तो हमारी पृथ्वी एक हरे रंग की गोली की तरह प्रतीत होती है यहां पर मानव जीवन के लिए सारी जरूरी चीजें उपलब्ध हैं जैसे कि पानी पेड़ पौधे और शुद्ध हवा इत्यादि।
Conclusion
आशा करती हूं कि आप को ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा की ग्रहों के नाम (Hindi Names of Planets) सोलर सिस्टम के प्लैनेट्स को हिंदी में क्या कहते हैं (hindi names of planets of solar system) तो आपको सौरमंडल की पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों और परिवारों में से जरूर शेयर करिए ताकि उन्हें भी हर ग्रह के बारे में इतने अच्छे से पता चले।