Noob Meaning in Hindi – नूब का अर्थ क्या होता है

दोस्तों, आज के  इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की नूब का अर्थ क्या होता है (Noob Meaning in Hindi) और नूब क्यों बोलै जाता है जब हमलोग Free Fire में या PUBG में खेलते है तो जायदातर वहीँ बोलै जाता है खेर आप जानना चाहते है की Noob Meaning in Hindi की होता है तो आपको पूरी जानकारी देंगे बस आर्टिकल पूरा पढ़ना।

दोस्तों क्या आप भी इंटरनेट के डिफिकल्ट शब्दों के कारन confuse हो जाते है? क्या आप भी अपने पीछे रह जाने को बहुत बड़ी शर्मिंदगी मानते हो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्यूंकि आज की digital दुनिया में अगर आप लोग अपडेट नहीं रहे तो आपको लोग बुरबक और  पुराने ज़माने क समझेंगे।

Noob Meaning in Hindi

आज मैं आपको बताने वाली हूं इंटरनेट के ऐसे शब्द के बारे में जिसे आजकल बच्चे बहुत प्रयोग करते हैं यह शब्द का नाम है noob यह शब्द बच्चे गेम के दौरान यूज करते हैं और एक दूसरे को इंसल्ट करने के दौरान यूज करते हैं इंटरनेट के जमाने में आपको सब कुछ पता रहना बहुत जरूरी है कि कौन आपको क्या बोल रहा है।

Noob Meaning in Hindi – नूब का अर्थ क्या होता है

Noob Meaning in Hindi अगर आपको किसी व्यक्ति की बात ही समझ नहीं आती है तो आप उस व्यक्ति को वापस रिप्लाई भी नहीं कर सकते हो. इसी कारण अपडेट रहना बहुत जरूरी है noob का मतलब नौसिखुआ होता है इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई नया खिलाड़ी गेम में आता है।

या अगर हम अपने सामान्य जिंदगी में इसका उपयोग करते हैं तो इसका अर्थ यही होता है कि किसी व्यक्ति को जो भी किसी काम में नया है और उसे वो काम करने में परेशानी हो रही है तो लोग उसका मजाक उड़ाते हैं यानी की noob का मतलब अनाड़ी होता है इसका इंग्लिश में अर्थ है dumb.

PUBG, Free Fire Me Iska Use?

क्या noob का प्रयोग सिर्फ पब्जी गेम के दौरान ही होता है ऐसा नहीं है noob शब्द का प्रयोग PUBG और Free Fire में तो होता ही है साथ ही साथ सामान्य जिंदगी में भी होता है। जिस भी व्यक्ति को हम कम योग्य वाला समझते हैं उसे हम लोग noob कहते हैं पब्जी गेम में ऐसा होता है कि जब टीम बनाकर प्लेयर्स गेम खेलते हैं।

तो उनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो कि कच्चे खिलाड़ी होते हैं यानी की उन्हें खेलना नहीं आता उन्हें उसके तौर-तरीके नहीं समझ आते हैं तो जो उसमें pro player होते है वो new player को Noob कह कर बुलाते है यानी उसे चिढ़ाते हैं न्यू players के आने से गेम का इंटरेस्ट और बढ़ जाता है और वह गेम में बहुत बढ़िया एलिमेंट ऐड कर देते हैं।

जिस कारण interesting गेम हो जाता है बहुत लोग सबको अनाड़ी कह कर बुलाते हैं यानी ये वर्ड गाँव के तरफ जाएदा प्रयोग होता है आज के जमाने में लोगों का लैंग्वेज एक दूसरे की बहुत बढ़िया है। सामान्य लैंग्वेज में noob का अर्थ कम जानकार वाला व्यक्ति होता है यह शब्द एक सामान्य संज्ञा है जिसका मतलब यानी की Noob meaning in Hindi होता है अनाड़ी।

यह शब्द को हम किसी व्यक्ति को बोल सकते है जो कम experiance वाला होता है यानी की जिसमें बहुत कम क्वालिटीज होता है उन्हें कह सकते हैं जरूरी नहीं है कि एक ही जन हो ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हो सकते हैं जिन्हें हम कह सकते हैं।

Most Read: बाल दिवस पर निबंध सरल भाषा में

Sentence For Explanation

  • फ्रेंड –  क्या तुम पहली बार खेल रहे हो?
  • राहुलहां
  • फ्रेंड –  लगता है तू noob प्लेयर hai. 

Conclusion

आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गया होगा की नूब का अर्थ क्या होता है (Noob Meaning in Hindi) और noob वर्ड का मीनिंग समझ में आ गया अगर आपको यह अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें ताकि उनको भी डिजिटल दुनिया में प्रचलित शब्द समझ में आये हमने noob वर्ड का मीनिंग यूज करने के तरीके और सेंटेंस के माध्यम से आप को समझाने का कोशिश किया है.

Leave a Comment