Sound in Hindi – साउंड क्या है पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे की साउंड का अर्थ क्या होता है (meaning of sound in hindi) किस विषय में इसका उपयोग ज्यादा होता है (Sound in Hindi) हम इस शब्द को कहां-कहां यूज कर सकते हैं इसे हिंदी में क्या कहते हैं Sound के बारे में जान हमारे लिए क्यों जरुरी है ये सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों साउंड हर चीज का होता है चाहे जानवर का हो (animals sound in hindi) या किसी ओर चीज का लेकिन साउंड को हिंदी में ध्वनि ही बोला जाता है इसका अर्थ यह होता है कि जिस भी चीज को हम सुनते हैं और हमारे कानों तक जो आवाज पहुंचती है उसे हम ध्वनि कहते हैं।

Sound in Hindi

किसी भी तरह के कंपन को जो किसी भी तरह की solid, लिक्विड या गैस से Sound उत्पन्न होती है और जो उसकी वाइब्रेशन होती है उसे हम ध्वनि कहते हैं अगर हम सॉन्ग सुनना चाहते हैं तो हमें किसी भी तरह की मीडियम की जरूरत होती है। चाहे जो भी मीडियम हो आपके पास होना चाहिए।

Sound in Hindi – साउंड क्या है पूरी जानकारी

जब भी ध्वनि की उत्पत्ति होती है तो वह तरंगों के रूप में चलते हैं. तरंग दो प्रकार के होते हैं longitudinal wave and transverse wave , लिक्विड गैस और प्लाज्मा में इसकी तरंग लोंगिट्यूड में चलती है और सॉलिड में इसकी तरंग transverse wave में चलती है इन्हीं के माध्यम से ध्वनि का संचालन होता है जब भी ध्वनि की तरंगे उठती है तो उसका सीधा असर उसकी गति से होता है।

Frequency जितनी ज्यादा होती है उतनी तेजी से वह वाइब्रेशन एक माध्यम से दूसरे माध्यम तक पहुँचता है गति धीरे होती है तो बहुत सारा वाइब्रेशन माध्यम में ही lost हो जाता है ध्वनि की एनटीपी यानी सामान्यता एवं दबाव लगभग 332 मीटर प्रति सेकंड होता है हम sound को Hertz में नापते हैं मानव कान को लगभग 20 से लेकर 20 किलोवाट Hz तक की ध्वनि की तरंगे सुनाई देती है।

Most Read: गणतंत्र दिवस पर निबंध सरल भाषा में 

English and Hindi Grammar – 

साउंड word का यूज़ जब हम इंग्लिश ग्रामर में करते हैं तो उसे हम verb कहते हैं इसका उपयोग सेंटेंस फॉरमेशन में होता है। Example:-

  • Peter sounds so well.

इस सेंटेंस का अर्थ यह होता है कि जब भी पीटर बोलता है तो हमें भी उसकी आवाज को सुनकर बहुत अच्छा लगता लगती है दूसरे example में हम साउंड वर्ड को कॉमन नाउन यानी सामान्य संज्ञा के रूप में देखेंगे। Example:-

  • The sound which is coming from the hotel is scary.

इस लाइन का अर्थ यह होता है कि होटल से जो आवाज आ रही है वह काफी भव्य है। इस तरह से साउंड वर्ड का उपयोग जब हमें करते हैं तो हम इसे सामान्य संज्ञा या verb के रूप में कर सकते हैं Sound in Hindi जिसका अर्थ हिंदी में ध्वनि होता है उसका उपयोग अगर हम हिंदी व्याकरण में करते हैं तो, चलो अच्छा मैं आपको एग्जांपल से समझाती हूं।

 Example: 

जब भी सोमा गिटार बजाती है तो उसकी ध्वनि पूरे मोहल्ले में गूंजती हैं, इस सेंटेंस का अर्थ यह होता है कि जब हम ध्वनि word को उपयोग हिंदी व्याकरण में करते हैं तो उसे हम कोई भी चीज की आवाज को जो हम कानों तक सुन सकते हैं उस संदर्भ में उपयोग कर सकते हैं।

ध्वनि दो प्रकार के होते हैं

  • एक ध्वनि होता है जो कि हमारे कानों तक पहुंचता है तो हमें सुनने में अच्छा लगता है।
  • दूसरा ध्वनि होता है जो की यूनिफॉर्म नोट से उत्पन्न होता है और जब हम सुनते हैं उसे तो हमारे कानों को अच्छा लगता है।

हम एग्जांपल के द्वारा समझेंगे जब भी कोई गायक गाना गाता है तो उसकी गाने की गति और सुरीली टोन के कारण हमें जब वह आवाज सुनाई देती है तो हमें बहुत अच्छा प्रतीत होता है पर जब भी कोई व्यक्ति चिल्लाता है या झगड़ा है या रोता है तो कभी उसकी वाइब्रेशन सामान्य गति से नहीं पहुंचते और एक डिस्टरबेंस हमारी माहौल में क्रिएट हो जाती है।

जिसके कारण लोग इर्रिटेट (irritate) हो जाते हैं अब जब कि हमने इंग्लिश और हिंदी व्याकरण में इस शब्द का प्रयोग को समझ लिया है तो अब हम जानेंगे कि फिजिक्स के विषय में इसका अर्थ क्या होता है।

Most Read: Rainbow Meaning in Hindi – रेनबो का अर्थ क्या होता है

फिजिक्स में इसका अर्थ क्या होता है (Sound Meaning in Physics)

सबसे पहले हम देखेंगे साउंड की विशेषताएं क्या होती है।

सबसे पहले हम बात करेंगे फ्रीक्वेंसी के बारे में जिसे हम साउंड की आवृत्ति कहते हैं आवृत्ति किसी भी तरह के ध्वनि की तरंगों के कारण एक निश्चित बिंदु पर एक सेकेंड में हवा के सामान्य दबाव के कारण होने वाले ऑस्किलेशंस के संख्या है प्रति सेकंड एक oscillation एक Hz के सामान्य होता है।

आवृत्ति की तरंग और तरंग धैर्य की और गति सी पर की गई यात्रा c /f  के द्वारा समझाई जाती है फ्रिकवेंसी का अर्थ नहीं होता है की गति कितनी ऑस्किलेशंस पर हर सेकंड हो रही है अब हम तरंग धैर्य का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानेंगे।

तरंग धैर्य दो medium के मध्यम दूरी का अर्थ है एक चक्र और दूसरी चक्र में जाप रहता है जो ज्ञात रहता है उसका मतलब इसका सीधा-सीधा अर्थ यह है कि यह दूरी है जो एक तरंग एक चक्र के दौरान पूरा करता है जैसा मैंने आपको पहले बताया था कि एक मानव कान की क्षमता 20 से 20 Hz के बीच में होता है और ना ही एक इंसान को इससे नीचे की ध्वनि सुनाई दे सकती है ना ही ऊपर यानी 20 hz के ऊपर की आवाज को नहीं सुन सकते हैं।

Most Read: Self Balancing Bike क्या है कैसे काम करता है

दूसरी चीज जो हम समझेंगे वह है साउंड एंप्लीट्यूड जिसका अर्थ होता है आयाम.  ध्वनि की pressure के रूप में संबोधित किया गया है और इसे अक्सर हवा की प्रेशर जब एक तरंग पर पड़ती है उसके जरिए समझाया गया है इसे डेसिबल की यूनिट में नापा जाता है साउंड का वेग भी होता है जिसे हम इंग्लिश में साउंड वेलोसिटी कहते हैं।

दोस्तों जब साउंड की गति में  change होता है तो उसके माध्यम के प्रकार तापमान और दबाव पर डिपेंड करता है जिसके माध्यम से संचालित होता है अगर साउंड समान परिस्थितियों में हवा से गया उससे साउंड की गति में हवा के दबाव पर नहीं निर्भर करती अपने माध्यम में संचालित होता है उसे हम और स्पीड में एक अंतर होता है जो कि डिस्प्लेसमेंट बदलने पर ही बदलती है।

Conclusion 

आशा करती हूं कि आप को ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आज आपको sound  यानी dhwani के बारे में इतना कुछ जानने को मिला होगा साउंड का अर्थ क्या होता है (meaning of sound in hindi) अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल पाए अगर आपको इस आर्टिकल में कोई तरह का डाउट है तो आप कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं। धन्यवाद