बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल मैं आपको एक डिजिटल मुद्रा के बारे में बताने जा रही हूं। जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने में काफी आसानी और सुरक्षा पूर्वक इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बिटकॉइन क्या है ? (What is Bitcoin in Hindi) बिटकॉइन कैसे काम करता है? (How Bitcoin Works in Hindi) बिटकॉइन कैसे बनता है ? बिटकॉइन का price क्या है ? इन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं। आशा है आपको यह जानकारी बिटकॉइन के बारे में पढ़कर अच्छी और लाभप्रद लगेगी।

आज के समय में किसी तरह का जानकारी हासिल करना बहुत आसान हो गया है और ये सब Internet के बदौलत ही हो पाया है लोग आज घर बैठे Ticket Booking करते तथा घर बैठे हर चीज मंगा लेते हैं और अपनी जरुरत को पूरी कर लेते हैं तो आप सोचो की internet के माध्यम से लोगों का ज़िन्दगी कितना आसान हो गया है।

Bitcoin kya hai

लोग आज के समय में घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से पैसे भी कमाते है और इंटरनेट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं और आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं खेर, आज मैं आपको बिटकॉइन नेटवर्किंग साइट के बारे में बताने जा रही हूं। जिससे आजकल अधिकतर लोग अपने सुविधा के लिए इस्तेमाल करते हैं। और ये भी की बिटकॉइन में अकाउंट कैसे बनाएं ? बिटकॉइन में अकाउंट बनाने के क्या-क्या फायदे हैं ? इन तमाम चीजों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Must Read: IMPS क्या है और IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें

बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin in Hindi)

Bitcoin जिसका नाम आप लोगों में से अधिकतर ने सुना होगा। यह एक decentralized digital currency है। जोकि पहली digital currency में से एक है। decentralized digital currency यानी यह किसी भी केंद्रीय बैंक के द्वारा संचालित नहीं की जाती है। Bitcoin अधिकतर हम computer networking sites पर भुगतान करने के लिए इस मुद्रा का उपयोग हम लोग करते हैं।

Bitcoin के निर्माता Satoshi Nakamoto है; जो पेशे से एक engineer है। जिन्होंने इसका आविष्कार 2008 में किया था और 2009 में open source software के रूप में इसे जारी किया गया था। बिटकॉइन एक ऐसी मुद्रा है, जिसका भुगतान आप अन्य मुद्राओं की तरह नहीं कर सकते। यानी आप इसे किसी को हाथों-हाथ दे नहीं सकते ना ही ले सकते हैं।

Bitcoin एक डिजिटल करंसी है। जिसका भुगतान सिर्फ और सिर्फ electronics या computer नेटवर्क साइट के द्वारा किया जा सकता है। जिसे हम ना तो देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं। आजकल अधिकतर लोग बहुत ही कम कीमत पर bitcoin खरीद कर इसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

आज वर्तमान में पूरे दुनिया में bitcoin बहुत ही popular हो चुका है। क्योंकि जब भी debit या credit card से कोई भी भुगतान करते हैं तो उसमें कुछ charges लेनदेन के दौरान कटते हैं। लेकिन bitcoin में ऐसा कुछ नहीं है; इसमें लेनदेन के दौरान कोई भी शुल्क नहीं कटता है। इस वजह से लोग इसे बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा यह अन्य चीजों के मुकाबले सुरक्षित और तेज गति से काम भी करता है। जिस कारण से लोग इसे स्वीकार कर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Bitcoin की एक खास बात यह है कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने में कोई लिमिट होती है। लेकिन जब भी हम bitcoin के द्वारा पैसे निकालते हैं तो इसमें पैसे निकालने में कोई भी परेशानी नहीं हो सकती है। हम कहीं भी अगर घूमने -फिरने जाते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा पैसे की जरूरत होती है।

जिसके लिए हम अधिकतर डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज की इस दुनिया में लोग ज्यादा से ज्यादा bitcoin नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जाएदा पैसे निकालने में कोई परेशानी भी नहीं होती ना ही कोई शुल्क लगता है और ना ही इसमें कोई पैसे निकालने की लिमिट होती है।

बिटकॉइन कैसे काम करता है (How Bitcoin Works in Hindi)

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि bitcoin एक computer network sites के द्वारा काम करता है जिसके द्वारा हम पैसे का लेनदेन यानी पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे ज्यादा से ज्यादा लोग काफी भारी मात्रा में अपने प्रॉफिट के लिए use करते हैं; क्योंकि इसमे transaction का कोई भी चार्ज नहीं कटता है।

Bitcoin का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके अंदर एक अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनने के उपरांत आप किसी भी बैंक या किसी भी कंपनी या किसी के भी क्रेडिट कार्ड में आसानी से एक बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में online payment के द्वारा पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं।

Bitcoin का इस्तेमाल दुनिया भर में अधिकतर लोग करते हैं इसीलिए इसे पूरी दुनिया का global Payment भी कहा जाता है।

Must Read: एनएसए (NSA) क्या होता है

बिटकॉइन कैसे बनता है

बिटकॉइन बनने का भी प्रक्रिया होता है अब एशा नहीं है की सिर्फ नंबर को दबाएं और Bitcoin बन गया इसका भी प्रक्रिया बहुत बड़ा होता है जो में आपको निचे बता रही हूँ।

Bitcoin की सबसे छोटी unit satoshi होती है।

1 Bitcoin = 23,01,350.84 Indian Rupee  or 1 bitcoin = 100,000,000 satoshis होता है।

यानी ऐसे ही 100000000 satoshis से मिलकर एक bitcoin बनता है। और आप एक bitcoin को 8 decimal तक ब्रेक कर सकते हैं यानी 0.00000001 होता है।

बिटकॉइन का Price क्या है (Bitcoin Rate)

कोई भी चीज की कीमत दो चीजों से ही निश्चित होती है पहला लोगों की मांग और दूसरा उसे कितना ज्यादा बनाया जा सकता है यानी manufacturing।

उसी प्रकार bitcoin भी इन्हीं दो चीजों पर निर्भर करता है। bitcoin की संख्या कोई सीमित नहीं है। यह घटता और बढ़ता रहता है। अगर लोगों की मांग बढ़ती है तो इसकी कीमत कम हो जाती है और लोगों की demand अगर कम हो जाती है। तब इसकी कीमत में भी उछाल जाता है।

bitcoin बनाने के दौरान mine में काफी ज्यादा बिजली का उपयोग किया जाता है। इसमें 300 kilowatt बिजली लगती है जो 36000 के केतलियो में पानी गर्म करने में लगाने वाली ऊर्जा के बराबर होती है।

Bitcoin की वर्तमान कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग ₹ 23 lakh तक होती है।

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये

Bitcoin में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Zebpay application download करना होगा। इसे डाउनलोड करने के उपरांत इसमें registration के जैसा details मांग ले जाएंगे। जिसमें आपका नाम, अकाउंट, एटीएम पिन, इत्यादि जानकारी पूछे जाएंगे। जिसे भरकर आप bitcoin में अकाउंट बना सकते हैं।

Bitcoin में अकाउंट बनाने से पहले आपको सारी जानकारी सही-सही डालना काफी आवश्यक है क्योंकि bitcoin कभी भी गलत जानकारी नहीं लेता।

नोट: अगर आप चाहते हो Bitcoin खरीदना या फिर बेचना तो Zebpay application से सब कुछ कर सकते हो बस आपको अकाउंट बनाना है इसके बाद आप Bitcoin खरीद और बेच सकते हो।

Bitcoin से Paise कैसे कमाए हिंदी में

बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं लेकिन में आपको उनमे से कुछ तरीके बताउंगी जो आपके लिए आसान होगा और आप थोड़ी से मेहनत करके Bitcoin से पैसे कमा सकते हैं।

  • पहला तरीका है बिटकॉइन खरीद करके फिर उसे महंगे दामों में बेचें
  • दूसरा तरीका है आप अपने सामान को बेचकर payment Bitcoins में ले सकते हैं फिर जब बिटकॉइन की कीमत जाएदा हो तो उसे बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
  • तीसरा तरीका है Bitcoin को mining करके आप पैसा कमा सकते हैं।

बिटकॉइन प्रयोग करने के क्या क्या फायदे है

वैसे इसके बहुत सारे फायदे हैं इसका इस्तेमाल करने में इसीलिए तो आज इतना पॉपुलर बन गया खेर, बिटकॉइन इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित फायदे होते हैं जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इसमें कोई भी transaction fee का भुगतान नहीं करना होता।
  • इससे आप दुनिया में कहीं भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
  • अगर आप बिटकॉइन में अकाउंट बना लेते हैं तो यह कभी भी ब्लॉक नहीं होता है।
  • इसके ट्रांजैक्शन प्रोसेस में कोई सरकार या अथॉरिटी नजर नहीं रखता है। जिस कारण इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए बहुत कम किया जाता है।
  • काफी तेज काम करता है और अन्य की तुलना में सुरक्षित भी है।
  • Long term invest के लिए bitcoin सही है क्यूंकि शुरू से देखा गया है की इसकी कीमत हमेसा ऊपर ही जाता है यानी Bitcoin की rate जल्दी घटती नहीं है। तो आगे चल कर इसमें आपको फ़ायदा हो सकता है

बिटकॉइन प्रयोग करने के नुक्सान

वैसे इसके बहुत सारे फायदे हैं और नुक्सान भी है लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं खेर, बिटकॉइन इस्तेमाल करने से निम्नलिखित नुक्सान होते हैं जो इस प्रकार है:-

  • Bitcoin एक सवतंत्र Digital Currency है इसे कोई Government या कोई Bank control नहीं करता जिसके कारण इसका प्रयोग करना थोड़ा आपके लिए दिकत हो सकता है क्यूंकि कब Bitcoin की कीमत बढ़ जाये या फिर घट जाए जिसका कोई गारंटी नहीं है।
  • मान लो अगर आपका Account किसी hacker ने hack कर लिया तो आपका account कोई वापस नहीं ला सकता है क्यूंकि इसमें कोई support team नहीं होता है।
  • Bitcoin में कोई Refund policy नहीं है
  • Bitcoin के अंदर Black market की Activity बहुत जाएदा होती है

Must Read: डॉक्टर (Doctor) कैसे बने 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बिटकॉइन क्या है (Bitcoin kya hai) बिटकॉइन कैसे बनता है? (Bitcoin kaise banta hai) Bitcoin कैसे काम करता है? बिटकॉइन की क्या प्राइस है ? बिटकॉइन में अकाउंट कैसे बनाएं ? बिटकॉइन में अकाउंट बनाने के क्या-क्या फायदे हैं? इन सभी के बारे में बताया। आशा है आपको बिटकॉइन के बारे में पढ़कर अधिकतर जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें भेजें जो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

Leave a Comment