IMPS क्या है और IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें

आज अधिकतर लोग घर बैठे हैं बैंकिंग का अधिकतर काम कर लेते हैं। जैसे:- फंड ट्रांसफर करना हो या पासबुक को प्रिंटिंग करना हो, ठीक वैसे ही बहुत सारे सर्विस जिसका इस्तेमाल हम अपनी सुविधा के लिए करते हैं, उसमें से एक है IMPS. जिसके विषय में आज मैं आपको बताने जा रही हूं। जिसके द्वारा हम एक ही झटके में पैसों का ट्रांसफर एक बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में कर सकते हैं, तो आज मैं आपको IMPS क्या है? (IMPS in Hindi) IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करें? ATM के द्वारा IMPS कैसे करें? s.m.s. के द्वारा IMPS कैसे करें ? इन सभी के बारे में बताने जा रही हूँ।

दोस्तों टेक्नोलॉजी के इस जबाने में हम सभी लोग घर में बैठकर सारे काम को बहुत आसानी से कर लेते हैं इसीतरह से हमारा बैंकिंग सिस्टम भी बहुत आसान हो चूका है क्यूंकि आज के समय में हमलोग घर बैठे ही online के माध्यम से bank के सारे कार्य कर सकते हैं बैंक में खाता खोलना हो, पैसे भेजना हो या या पैसे भुगतान करना हो या passbook printing करना हो इत्यादि यह सारे काम हमलोग घर में बैठकर कर सकतें हैं अब ऐसा नहीं है की यही एक हमारा ऑप्शन है इसके जैसा ओर भी कई सारे प्लेटफॉर्म है जिससे हम घर बैठे बैंक का काम कर सकते हैं जैसे की Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pe इत्यादि।

IMPS in Hindi

दोस्तों अभी सबसे जाएदा इन Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pe इन सारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन ये सारे प्लेटफॉर्म हमें हर तरह का सुविधा नहीं दे पाती है इसीलिए IMPS का प्रयोग लोग करना चाहते हैं और जानना भी चाहते हैं की IMPS से क्या-क्या लाभ है? उन बैंकों का नाम जो IMPS से जुड़े हुए हैं? IMPS Full Form in Hindi तो इन सभी के बारे में बताने जा रही हू,आशा है कि आपको यह पढ़कर IMPS के बारे में अधिकतर जानकारी मिल जाएगी।

Most Read: सीडीपीओ क्या है CDPO कैसे बने

IMPS क्या है? (IMPS in Hindi)

दोस्तों IMPS का Full Form (IMMEDIATE PAYMENT SERVICE) होता है और हिंदी में इसे हम तत्काल भुगतान सेवा भी कहते हैं।

IMPS  एक बैंकिंग पेमेंट system सेवा है, जिसके तहत आप real टाइम में पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।

यह एक ऐसा सर्विस है जो कि 24 घंटों काम करता है। जिससे हम इंटरनेट, एटीएम, मोबाइल किसी भी जरिए से fund ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले अगस्त 2010 में एक पायलट प्रोजेक्ट के दौरान शुरू की गई थी और फिर बाद में 22 नवंबर 2010 को इसे एक full सर्विस के तौर पर फिर लॉन्च किया गया था।

IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं

IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं, अब इनके ऊपर बात करते हैं।

अगर आप किसी भी बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि वह Bank IMPS के द्वारा जुड़ा हुआ है या नहीं, उसके बाद ही आप दूसरे के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके लिए आपको दूसरे के बैंक अकाउंट और IFSC डिटेल के  कुछ जरूरी जानकारी को भरना होता है। तो चलिए जानते हैं कि IMPS के द्वारा हम दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं:-

 1. नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें

दोस्तों सबसे पहले आपको आपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर को ओपन करना है इसके बाद आप अपना नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन करें।

 2. Bank Details भरें

तो जैसे ही आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन कर लेते हो इसके बाद जिसके भी बैंक अकाउंट में आपको पैसे भेजने हैं उसकी सारी डिटेल को आपके अकाउंट में आपको add करना होगा।

 3. OTP को डाले

तो जैसे ही आप सारी details भर देते हो उसके बाद आप जिसके भी अकाउंट की डिटेल डालते हैं, उस प्रोसेस के दौरान आपको आपके मोबाइल पर एक OTP आ सकती है। जिसे आपको OTP के ऑप्शन में डालना होता है।

 4. Amount को डाले

तो जैसे ही OTP डाल देते हो इसके बाद फिर आपको जितने भी अमाउंट उस दूसरे बैंक अकाउंट में भेजने हैं उतना आपको डालना होता है इसके अलावा आप कुछ कमेंट भी उसमे लिख सकतें हैं।

 5. Verify Confirm करें

इसके बाद आपसे सारे डिटेल्स verify करने के लिए  कहा जाता है, उसके बाद एक बार फिर डिटेल्स को carefully चेक करना होगा और फिर आप कंफर्म कर सकते हैं।

 6. Finally Done

उसके बाद जैसे ही आप confirm button पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके अकाउंट से पैसा डेबिट होकर जिस के अकाउंट में भेजना चाहते हैं उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।

जैसे ही पैसे आपके अकाउंट से कटेंगे उसके बाद आपको एक s.m.s. आएगा जिसमें आपके ट्रांजैक्शन के सारी डिटेल्स लिखी होगी। आप इसे चाहे तो स्क्रीन शॉट लेकर रख सकतें हैं क्यूंकि आगे हो सकता है इसका काम आये।

इसी प्रोसेस को फॉलो कर के आप दूसरे के बैंक अकाउंट में IMPS के द्वारा पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Most Read: सीएमओ (CMO) क्या है कैसे बने

ATM के द्वारा IMPS कैसे करें

अगर आप एटीएम के द्वारा IMLS करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जिस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं उनकी Debit Card नंबर की जरूरत होगी, तभी आप उसके अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर पाएंगे एटीएम के द्वारा।

लेकिन जब आप एटीएम के द्वारा फंड ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपके पास लिमिट होती है, उससे ज्यादा आप 1 दिन में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

एटीएम से फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक के साथ थोड़ा बातचीत करनी होती है और कुछ steps को फॉलो करने होते हैं जो इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को swipe करें और अपना एटीएम पिन कोड डालें।
  2. उसके बाद वहां पर कुछ ऑप्शन आएंगे उसमें से फंड ट्रांसफर ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर IMPS के ऑप्शन पर चले जाएं।
  3. जैसे ही आप IMPS के ऑप्शन पर जाते हैं वहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर स्क्रीन में दिखने लगेगा।
  4. उसके बाद आपको जिस भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं उनका मोबाइल नंबर और एमएमआईडी नंबर वहां डालना होगा।
  5. इसके तत्पश्चात आपको जितने भी Bank account मे ट्रांसफर करने हैं उसका डिटेल आपको डालने होंगे और send बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. कुछ ही सेकंड में फिर आपके बैंक अकाउंट से पैसे debit होगा जिसको आप भेजना चाहते हैं उनके अकाउंट में credit हो जाते हैं।
  7. जैसे ही पैसे ट्रांसफर होंगे उसी समय आपको एक s.m.s. receive होगा, जहां आपके ट्रांजैक्शन के सारे डिटेल लिखे हुए आपको मिलेगे।

इन स्टेट्स को फॉलो कर के आप एटीएम के द्वारा दूसरे के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

SMS के द्वारा IMPS कैसे करें

कभी-कभी जब हम पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इंटरनेट बाधा उत्पन्न होने के कारण वह पैसा बीच में फस जाता है, जिससे हमें काफी परेशानी होने लगती है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, फिर भी अगर आप पैसे ट्रांसफर कर पाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है, तो यह सर्विस आपको IMPS के द्वारा मिल सकती है, जहां पर आप s.m.s. फॉर्मेट के द्वारा भी दूसरे के बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं और एसएमएस फॉरमैट आप अपने बैंक की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

यह बैंक आपको अपने बैंक की वेबसाइट से इसीलिए भी देखना है क्योंकि हर बैंक का s.m.s. फॉर्मेट करने का तरीका अलग अलग होता है। जैसे ही आप यह फॉर्मेट को डालते हैं आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

अब बात आती है फॉर्मेट की तो आप बैंक के फॉर्मेट को इंटरनेट से भी निकाल सकतें हैं या फिर Bank में पता कर सकतें हैं।

Most Read: NEFT क्या है और पैसे कैसे भेजे

IMPS से क्या-क्या लाभ है

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि IMPS एक फंड ट्रांसफर सर्विस है जो हमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है और आज के समय में यह बहुत सारे लोगों के लिए लाभ प्रदान कर रहा है तो आज मैं आपको IMPS के ओर अन्य महत्वपूर्ण लाभों के बारे में बताने जा रही हूं जो इस प्रकार है:-

  1. इससे आप पल भर में किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको जिसे फंड ट्रांसफर करना है, उसका अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर चाहिए होता है।
  2. इससे आसानी से और बहुत जल्द हम फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट आपको लगता है।
  3. यह users के लिए user friendly भी होते हैं, क्योंकि इसके तहत आपको समय से संबंधित कभी भी बाधा उत्पन्न नहीं होती है। चाहे वह holidays हो या Sunday हो यह आपको 24 घंटे और प्रत्येक दिन service प्रदान करता है, जिससे users को परेशानी कभी नहीं होती।
  4. इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है तो भी आप SMS के द्वारा भी IMPS से पैसे भेज सकते हैं।
  5. IMPS के द्वारा जो भी पैसे ट्रांसफर करते हैं, वह बहुत ही सुरक्षित ढंग से आपके बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन कभी-कभी अगर आप कोई डिटेल्स गलत डाल देते हैं, तब इसमें fault हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अगर बैंक में जाकर संपर्क करते हैं तो आप का refund वापस आ जाता है, जो कि एक बहुत अच्छी बात है।

इम्पोर्टैंट्स पॉइंट फॉर आईएमपीएस

दोस्तों यहाँ पे कुछ पॉइंट है जिसे आपको मालूम रखना चाहिए क्यूंकि ये सारे पॉइंट आपको हेल्प करेगा जब आप IMPS का इस्तेमाल करोगे क्यूंकि आज के समय में अगर आप कोई गलती करते हो तो काफी आपका नुक्सान हो जाता है तो आप कुछ जरुरी पॉइंट को नोट करके रख ले।

  • दोस्तों सबसे पहला पॉइंट है की जब आप IMPS के हेल्प से पैसे भेजते हो तो प्राप्तकर्ता के पास पैसे तुरंत पहुँच जाता है यानी की आप जिस किसी के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करते हो उसमे तुरंत चला जाता है।
  • दोस्तों दूसरा जो पॉइंट है वो है की IMPS का इस्तेमाल 24 x 7 किया जाता है यानी की कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं।
  • दोस्तों जो तीसरा पॉइंट है वो यह है की जब IMPS से पैसे भेजते हो तो आपकी कम से कम 5 रुपये प्रति लेन-देन शुल्क कटता है और अधिकतम 15 रुपये प्रति लेन-देन कटता है।
  • दोस्तों जो अंतिम पॉइंट है वो यह है की IMPS में कम से कम 1 रुपए का लेन-देन कर सकतें है। और एक दिन में अधिकतम एक 2 लाख रुपये तक ही लेन-देन कर सकतें है।

List of Banks For Transfer Money

List of Banks जो IMPS money ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है आज के इस सूची में आपको ऐसे बैंकों का नाम बताने जा रही हूं जो customer को IMPS की सुविधा देता है, जो इस प्रकार है:-

  1. Allahabad Bank
  2. Axis Bank
  3. Adarsh Co-operative Bank Ltd.
  4. Bandhan Bank Ltd.
  5. Bank of Baroda
  6. Bank of India
  7. Bank of Maharashtra 
  8. Canada Bank
  9. Central Bank of India
  10. City Union Bank
  11. Corporation Bank
  12. Development Bank of Singapore
  13. Development Credit Bank
  14. Federal Bank
  15. HDFC Bank
  16. IDBI Bank
  17. ICICI Bank
  18. Indian Bank
  19. Kanata Sahuarita Bank, Pune
  20. Jammu & Kashmir Bank
  21. Karnataka Bank 
  22. Kerala Gramin Bank
  23. Kotak Mahindra Bank
  24. Pragathi Krishna Gramin Bank
  25. Oriental Bank of Commerce 
  26. Punjab and Sind Bank
  27. Punjab and Maharashtra Co-op Bank
  28. Punjab National Bank
  29. RBL Bank
  30. South Indian Bank
  31. State Bank of India
  32. Syndicate Bank
  33. UCO Bank
  34. Union Bank of India
  35. Vijaya Bank etc…

Most Read: RTGS क्या होता है कैसे करे

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको IMPS से संबंधित जानकारी दी है, इसमें मैंने आपको बताया कि आईएमपीएस क्या है? (What is IMPS in Hindi) IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं ? IMPS करने के क्या-क्या फायदे हैं? उन बैंकों का नाम जो IMPS से जुड़े हुए हैं? आशा है आपको यह जानकारी पढ़ कर IMPS से संबंधित जानकारी अच्छी तरह मिल गई होगी।

अगर आपको इससे संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई भी इसे संबंधित प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!