दोस्तों आज के समय में बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से बदल चूका है एक समय था जब हमलोग अपना काम बैंक जा कर करवाते थे और आज एक समय है जो घर बैठे ही क्कुह्ह समय में सारा काम पूरा हो जाता है खेर आज की इस आर्टिकल NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi) NEFT हम कैसे कर सकते हैं ? या NEFT के क्या फायदे हैं? बहुत कुछ की जानकारी देंगे बस आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है ताकि आपको हर चीज के बारे में अच्छे से मालूम चल सके।
दोस्तों ज़माने के हिसाब से टेक्नोलॉजी को डेवेलोप किया जा रहा है क्या आप जानते हो आज के समय में बैंक का सारा काम घर में बैठ कर हमलोग कर सकते है अगर किसी भी चीज को पहले वेरीफाई करना होता था तो हमलोग को बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में ये भी काम घर बैठे बहुत आराम से हो जाता है तो जरा सोचो की बैंकिंग सिस्टम कितना जाएदा बदल चूका है खेर जो भी हो आज के समय में पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT का प्रयोग किया जा रहा है तो आज इसी के बारे में चर्चा करने जा रहे है।
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना ना आता हो और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो क्या NEFT क्या है ? NEFT हम कैसे कर सकते हैं? या NEFT के क्या फायदे हैं? यह पता है। अधिकतर लोगों का जवाब होगा नहीं, क्योंकि हम चीजों को तो जान लेते हैं, पर किस सुविधा से क्या किया जाता है इस बारे में हम नहीं जानते तो आज मैं आपको इसी बारे में बताने जा रही हूं। ऐसा है कि आपको यह पढ़कर अच्छे से समझ में आएगा।
Most Read: स्मार्ट (Smart) कैसे बने
NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi)
आज के digital भरी दुनिया में अधिकतर लोग घर बैठे एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, और अधिकतर का तो व्यापार ही आजकल इसी माध्यम से हो रहा है जिसमें से एक आप भी अवश्य होंगे। लेकिन क्या आपको NEFT के बारे में पता है यह भी एक पैसे ट्रांसफर करने का माध्यम है। NEFT एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है, जिससे हम पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से भेज सकते हैं और यह एक सुरक्षित माध्यम माना जाता है। जिसके तहत हम देश के किसी भी कोने में फंड ट्रांसफर एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप में से किसी ने इसका नाम पहली बार सुना होगा तो आपके मन में अवश्य प्रश्न सबसे पहले होगा कि NEFT का फुल फॉर्म क्या होता है तो आपको बता दें NEFT का full form “National Electronic Fund Transfer” होता है। जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण” भी कहा जाता है।
आजकल की डिजिटल और भीड़भाड़ वाली दुनिया ऑनलाइन माध्यम से जुड़ चुकी है और अगर आप बैंकिंग क्षेत्र को घर बैठे करना चाहते हैं तो NEFT के तहत आप घर बैठे आसानी से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है, इसीलिए किसी भी बैंक शाखा से किसी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर आप कर सकते हैं। इसमें आपको फंड ट्ट्रांसफर के लिए बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं होती। इससे आप भारत के किसी भी कोने में बैठे-बैठे आप फंड ट्रांसफर आसानी से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में कर सकते हैं।
अब आपके मन में प्रश्न होगा कि हम NEFT के माध्यम से हम किसे भी fund को ट्रांसफर कर सकते हैं, तो यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि NEFT एक फंड ट्रांसफर करने का माध्यम है ना कि आप इस से पैसे निकाल सकते हैं और ना ही इसमें आप नगद राशि को जमा कर सकते हैं। NEFT का लाभ वही व्यक्ति उठा सकते हैं, जिस व्यक्ति का खाता NEFT से जुड़ा हो। अगर आप किसी भी दूसरे बैंक शाखा में किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति का भी बैंक शाखा NEFT के समक्ष होना चाहिए।
अगर आपको यह पता ना हो कि आप जिस व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर रहे हैं, उसकी बैंक शाखा NEFT से जुड़ी है या नहीं तो आप RBI की वेबसाइट पर NEFT के सक्षम बैंक शाखाओं की लिस्ट देख सकते हैं, या फिर आप बैंक के customer care सेवा को कॉल करके यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NEFT हमें भारत से नेपाल में फंड ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है।
NEFT कैसे करें –
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े हर कामों को आसानी से कर लेते हैं तो आपके लिए यह काम करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होने वाला, तो चलिए आज मैं आपको NEFT के द्वारा फंड ट्रांसफर के बारे में step by step जानकारी देती हूं ताकि आपको एक-एक step अच्छी तरह से समझ में आ जाए।
सबसे पहले आपको यह बता दें कि NEFT की सुविधाएं दो तरह से ली जा सकती है:-
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
तो चलिए इन दोनों सुविधाओं को अच्छी तरह जानते हैं:-
Most Read: NEFT और IMPS में अंतर क्या होता है
1. Online Banking को Activate करें
ऑनलाइन सुविधा के अंतर्गत हमें अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग को active करना पड़ता है। जिसके लिए आपको बैंक शाखा जाने की कोई जरूरत नहीं होती है आप NEFT के वेबसाइट्स में जाकर ऑनलाइन बैंकिंग को एक्टिव कर सकते हैं। इसके लिए आप के कुछ डिटेल्स ऑनलाइन बैंकिंग करने के दौरान मांगे जाते हैं, जैसे:- नाम, पता, बैंक का नाम शाखा का नाम, IFSC कोड, अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर etc..
फिर आप जो जानकारी बैंक को देते हैं वह फिर उससे NEFT सर्विस सेंटर में भेजता है। उसके बाद आगे कुछ सेंटर में वेरिफिकेशन होने के बाद इसे नेशनल क्लीनिंग सेल में, यानी भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई भेज दिया जाता है। उसके बाद रिजर्व बैंक वेरिफिकेशन करने के बाद आपका अकाउंट NEFT fund ट्रांसफर के लिए एक्टिव कर देता है।
2. Bank Account Number Add करें
जैसे ही आपका इंटरनेट बैंकिंग NEFT द्वारा एक्टिव हो जाता है, आपको बैंक द्वारा एक ID और पासवर्ड दिया जाता है। जिसके तहत आप ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको वेबसाइट में जाकर लॉगइन करना पड़ता है। वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद आप अपने साइड में से किसी भी बैंक अकाउंट नंबर ऐड कर सकते हैं और उन्हें जब चाहे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. किसी भी अकाउंट की जानकारी प्राप्त करें
अगर आप किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने जाते हैं तो आपसे सबसे पहले उस दूसरे बैंक अकाउंट का नाम, अकाउंट नंबर, उसका नाम, आईएफएससी कोड, शाखा नाम इत्यादि चीजें पूछे जाएंगे। जिसका आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है तभी आप दूसरे के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर पाएगा।
4. Approve होने के लिए Wait कीजिये
जैसे ही आप दूसरे के बैंक अकाउंट को अपने वेबसाइट में जोड़ते हैं, उसके बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना पड़ता है क्योंकि बैंक उस बैंक अकाउंट को approve करने में कुछ समय लेता है।
5. Choose Your Payee Option
उसके बाद फंड ट्रांसफर में जाकर आपको payee ऑप्शन को चुनना पड़ता है और फिर आपसे उसके बाद ट्रांसफर type भी पूछा जाता है। आप ट्रांसफर method के जगह पर NEFT के ऑप्शन को चुन सकते है।
6. Type Ammount
इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट में कितना फंड ट्रांसफर करना है, वह amount डालना होता है और pay ऑप्शन में क्लिक करना होता है। उसके बाद आपका पैसा आपके द्वारा भेजे गए दूसरे बैंक अकाउंट में चला जाता है।
Most Read: 12th Biology के बाद क्या करे
समय सिमा (Time Limit)
किंतु आपको यह बात विशेष तोर पर ध्यान रखना होगा कि NEFT के तहत हम दिन में 8:00 से शाम 7:00 बजे तक ही फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। और शनिवार को 8:00 बजे से 1:00 बजे तक है, हम फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और यह सेवा 6 दिन ही काम करती है। रविवार को यह सेवा बंद रहती है।
NEFT Transaction Charge
NEFT के द्वारा जब हम पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में भेजते हैं, तब उसके तहत हमें कुछ चार्जेज देने पड़ते हैं और यह चार्जेस भेजने वाले को देने पड़ते हैं ना कि उसे received करने वाले को। और यह चार्जेस फिक्स्ड भी नहीं होते यह वक्त के साथ बदलते रहते हैं लेकिन फिर भी यह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम की तुलना में यह बहुत ही कम भुगतान फंड ट्रांसफर करने के लिए लेता है।
Transaction Charges + NEFT Fees
- Amounts Rs.10000 = Rs. 2.50 + Applicable GST
- Amounts Rs. 10,000 से लेकर Rs 1 लाख = Rs. 5 + Applicable GST
- Amounts Rs, 1 लाख से Rs. 2 लाख = Rs.15 + Applicable GST
- Amounts Rs 2 लाख से Rs. 5 लाख = Rs. 25 + Applicable GST
- Amount Rs 5 लाख से 10 लाख = Rs 25 + Applicable GST
Offline Method के द्वारा
1. ब्रांच में जाए
ऑनलाइन माध्यम में हमने जाना कि हमें इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है किंतु अगर आप ऑफलाइन माध्यम से फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए अपने ब्रांच जाना होगा।
2. Details को साथ रखे
उसके बाद आप जिसे फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि जानकारी बैंक को देनी होगी।
3. Approve होने तक Wait करें
इसके बाद बैंक उस दूसरे बैंक अकाउंट को approve करने में कुछ समय लेगा। जैसे ही बैंक वह दूसरे बैंक अकाउंट को अप्रूव कर लेगा, उसके बाद आप जितनी राशि उसे भेजना चाहते हैं वह आपको बताना होगा।
4. You are Done!
उसके बाद ब्रांच अधिकारी आपसे आपके अकाउंट से राशि डेबिट करने की इजाजत मांगेगा। इसके बाद सभी जानकारी फॉर्म में भरकर जब बैंक पूरा प्रोसेस कर लेगा तो आपका फंड और दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में भेज दिया जाएगा। जिसके लिए आपके बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिए पोस्ट चार्जेस काटे जाएंगे। यह काम आपको NEFT के टाइम के अंतर्गत ही करवाना होगा, जो कि मैंने आपको आगे के lines में बताया कि NEFT किस समय से किस समय तक कार्य करता है।
Benefit of NEFT in Hindi
आपने NEFT के बारे में जान लिया, आपने यह भी जाना की NEFT हम कैसे कर सकते हैं तो इससे आपको कुछ इसके फायदे के बारे में अंदाजा हो गया होगा। लेकिन फिर भी मैं आपको इसके कुछ ओर फायदे के बारे में बताती हूं जो इस प्रकार हैं:-
- यह आसान और सुरक्षित माध्यम है।
- इसके तहत ट्रांजैक्शन चार्ज बहुत ही कम लगते हैं।
- यह दूसरे ट्रांजैक्शन तरीकों से काफी तेज गति से कार्य करता है।
- इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग बिजनेस से जुड़े हर एक काम के लिए करते हैं।
- यह माध्यम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, क्योंकि इससे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फंड ट्रांसफर करना और रिसीव करना काफी आसान होता है।
- जब भी हम एक अकाउंट से दूसरे के बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तब एक व्यक्ति भी उपस्थित होगा तो या कार्य किया जा सकता है।
- NEFT के तहत किसी भी तरह के फ्रॉड, चोरी जैसी चीजों को मंजूरी नहीं दी जाती।
- यह बहुत ही कम समय के अंदर कार्य करता है, इसीलिए लोग इसे सरल प्रक्रिया मानते हैं।
- यह हमेशा ईमेल या एसएमएस के माध्यम से ट्रांजैक्शन सफल होने की पुष्टि करता है, जिससे फ्रॉड होने का खतरा काफी कम है।
- इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं होने के कारण आप किसी भी जगह उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
- वीडियो एडिटर (Video Editor) कैसे बने
Conclusion
दोस्तों आज के समय में बैंकिंग सिस्टम बहुत जाएदा बदल चूका है और आज के समय में लोगो के पास बहुत सारे ऑप्शन है पैसे ट्रांसफर करने का जैसे की UPI, Paytm, Google Pay और Internet banking और भी बहुत सारे ऐसे plateform है जहाँ से हमलोग अपना पैसा ट्रासंफर कर सकते है लेकिन हर plateform का प्रयोग करने की system अलग अलग है।
दोस्तों मैंने आपको बहुत आसान सब्दो में समझाने का कोसिस किया है की NEFT क्या है (NEFT Kya Hai) NEFT कैसे करें (NEFT kaise kare) NEFT के क्या फायदे हैं इसके बारे में बताया। आशा है आपको NEFT के अंतर्गत सारी जानकारी अच्छी तरह मिल गई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें। और साथ ही अगर आपके मन में NEFT के तहत कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!