दोस्तों आज हम जानेंगे ऐसे टॉपिक के बारे में जिसके बारे में पता होना हमें बहुत जरूरी है अगर आप यह जानना चाहते हैं फिंगर्स को हिंदी में क्या कहते हैं (Fingers Name in Hindi) उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए पूरी आसान भाषा में इनके हिंदी में नाम क्या है (five fingers name in hindi) और इनका मतलब क्या है तो इनके बारे में विस्तार से बताऊंगी इस आर्टिकल में last तक बने रहिएगा तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
दोस्तों अगर हम छोटे होते है तो हम स्कूल में पढाई करते है और उसमे बहुत लगाकर पढ़ते है लेकिन कभी कभी पढ़ी हुई चीज भूल जाते है या फिर Fingers Name in Hindi में जानना चाहते है यानी की fingers के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है अगर आपको कोई पूछता है तो आप घबराये नहीं क्यूंकि में आपको बहुत ही Details में जानकारी देंगे।
अक्सर आप देखते होंगे की जो छोटे बचे होते है वो Fingers name को याद कर लेते है बहुत आसान तरीके से क्यूंकि जूनियर class के बुक में Photo के साथ नाम लिखा रहता है जिसे बचे photo को देखर नाम को याद कर लेते है लेकिन में आपको अभी पूरी जानकारी देंगे।
Most Read: Rainbow Meaning in Hindi
Fingers Name in Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में
मानव शरीर में हर Organ का एक निश्चित काम होता है। फिंगर्स को हिंदी में उंगलियां कहते हैं हमारे शरीर में 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता हैं। सबसे पहले हमारा अंगूठा जिसे हम इंग्लिश में thumb कहते हैं इंडेक्स फिंगर जिसे हम हिंदी में तर्जनी उंगली कहते हैं।
मिडल फिंगर को हिंदी में हम मध्यमा रिंग फिंगर को हम अनामिका उंगली कहते हैं और सबसे छोटी उंगली जिसे अक्सर हम लिटिल फिंगर या बेबी फिंगर भी कहते हैं उसे hindi में कनिष्ठा उंगली कहा जाता है यह हो गई इन पांचों उंगलियों की हिंदी में नाम अब अपनी उंगलियों का नाम जान लिया होगा और अब हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।
- अंगूठा – Thumb
- तर्जनी – Index Finger
- मध्यमा – Middle Finger
- अनामिका – Ring Finger
- कनिष्ठा – Baby Finger
1 Thumb – Angutha
सबसे पहले हम अंगूठे के बारे में बात करेंगे जिसे इंग्लिश में thumb कहते हैं जब हमें किसी भी चीज को पकड़ना होता है या उठाना होता है तो अंगूठा एक मुख्य रूप से साथ देता है हम अपने अंगूठे के बिना सपोर्ट के कोई भी चीज को उठा नहीं सकते है क्या आप जानते हैं कि हमारे अंगूठे का सीधा संबंध हमारे फेफड़ों से होता है।
और जब हम अपने अंगूठे के मसाज करेंगे तो हमारे तेज दिल की धड़कन को सामान्य रूप में पहुंचाने की यह घरेलू उपाय है हमारा अंगूठा अग्नि तत्व से जुड़ा हुआ माना जाता है और यह आपके व्यक्तित्व का दर्पण माना जाता है बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट आपके अंगूठे को देखकर आपके बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं।
जिन लोगों को हस्तरेखा का ज्ञान होता है वह आपकी अंगूठे को देखकर आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं जैसे कि आपकी इच्छा शक्ति आपका विवेक आप की संवेदनशीलता प्रेम भावना और भी बहुत कुछ बता सकते हैं
जिस भी व्यक्ति का अंगूठा छोटा कमजोर या पतला होता है तो माना जाता है कि उस व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता बहुत कम है और जिस व्यक्ति का अंगूठा जितना विकसित होता है उस व्यक्ति में बौद्धिक और मानसिक विशेषताएं उतनी ही ज्यादा होती है हमारी हस्त रेखा का अध्ययन हमारे अंगूठे से बहुत भली-भांति से हो जाता है।
Most Read: जन्माष्टमी पर निबंध सरल भाषा में
2 Index Finger – Tarjani Ungli
Index Finger: अब बात करते हैं इंडेक्स फिंगर के बारे में जिसे हिंदी में हम तर्जनी उंगली कहते हैं जब भी हम कोई कार्य करते हैं तो इस उंगली का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है जब भी हम किसी चीज को दर्शाते हैं या किसी की तरफ उंगली दिखाते हैं कि हम उसी चीज या उसी आदमी को बोल रहे हैं।
तो हम अपनी तर्जनी उंगली का उपयोग करते हैं जब भी हम लिखते हैं तो कलम पकड़ने में भी इसका प्रयोग करते हैं तर्जनी उंगली वायु तत्व से जुड़ा होता है बोला जाता है कि जब भी आपके पेट में दर्द हो तो इस उंगली को हल्का सा घिसे तो आपका दर्द गायब हो जाएगा क्योंकि उंगली intestinal tract से जुड़ा होता है।
हस्तरेखा के अनुसार इसके प्रथम भाग में व्यक्ति की भौतिकता दूसरे भाग में इंसान के बुद्धि और तीसरे भाग में मानसिकता का ज्ञात होता है हमारी तर्जनी उंगली का नीचे उभरा हुआ भाग गुरु पर्वत को दर्शाता है और जिस भी व्यक्ति की तर्जनी उंगली बहुत छोटी होती है या विकसित होती है।
तो उस आदमी को निर्दई और स्वार्थी माना जाता है लंबी और उभरी हुई होती है उस व्यक्ति को ज्ञानी और खुले दिल के व्यक्ति माना जाता है उंगली का वर्णन योग में भी होता है तर्जनी उंगली और अंगूठे के स्पर्श से की जाने वाली ज्ञान मुद्रा हमारी मन की शुद्धि करती है और हमारे ज्ञान को बढ़ाते हैं।
3 Middle Finger – Madhyama Ungli
Middle Finger: अब हम बात करेंगे मध्यमा उंगली के बारे में जिसे इंग्लिश में हम मिडल फिंगर कहते हैं यह उंगली हमारी तर्जनी उंगली के बगल में होती है यह आकाश तत्व का घोतक होती है इस उंगली का उपयोग किसी को नीचा दिखाने में भी किया जाता है।
इस उंगली पर मालिश करने से हमारा ब्लड सरकुलेशन बहुत अच्छा हो जाता है और कभी भी चक्कर आने से राहत मिलती है हस्तरेखा के अनुसार यह उंगली शनि पर्वत का प्रतिनिधित्व कभी करती है और इस उंगली के मूल में शनि पर विस्तृत होता है।
जिसके कारण इसे सैनी उंगली भी कहा जाता है माना जाता है कि अगर यह उंगली का विकास सामान्य है तो व्यक्ति में प्यार के गुण और सौम्यता मौजूद होते हैं यह उंगली नहीं ज्यादा बड़ी रहनी चाहिए और ना ही छोटी तभी इसे perfect माना जाता है।
Most Read: Hindi Names of Planets
4 Ring finger – Anamika Ungli
Ring finger: अब हम बात करेंगे रिंग फिंगर के बारे में जिसे हिंदी में हम अनामिका उंगली कहते हैं यह उंगली बीच की उंगली और सबसे छोटी वाली उंगली की बीच में होती है हम इसे रिंग फिंगर इसलिए कहते हैं क्योंकि इसी उंगली में लोग रिंग पहनते हैं।
जो लोग अक्सर हर बात पर चीड़ जाते हैं या उनकी मनोदशा ठीक नहीं रहती है तो वह इस उंगली पर हल्का सा मसाज करें और खींचे इससे जल्दी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपका मूड बहुत अच्छा हो जाएगा जिन की अनामिका उंगली बहुत अच्छी होती है।
वह लोग कवि कलाकार और कल्चरल एक्टिविटीज में बहुत आगे रहते हैं उन व्यक्ति में धार्मिक और अंधविश्वास की भावना कूट-कूट कर भरी होती है जिन लोगों की अनामिका उंगली में बहुत सारे काम रहते हैं उन्हें तरकार्ली बुद्धिमान और कार्यशैली माना जाता है।
अगर आपके अनामिका उंगली के नाखून पर सफेद चिन्ह होता है तो माना जाता है कि आपके घर में बदलाव आएगा पर अगर काला रहता है तो उसका अर्थ होता है कि आप के कारण आपके घर पर बदनामी होगी और अपयश होगा।
5 Little Finger – Kanishtha Ungli
Little Finger: तो दोस्तों अब हम बात करते हैं हमारे सबसे छोटी उंगली के बारे में जिसे हिंदी में हम कनिष्ठ उंगली कहते हैं और इंग्लिश में लिटिल सिंगर कहते हैं यह उंगली सबसे छोटी उंगली होती है यह उंगली जल्द से जल तत्व से जुड़ी हुई होती है और इसका संबंध हमारे किडनी और सर होता है।
सर से जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली पर सफेद दाग होता है उसका मतलब यह होता है कि उन्हें बिजनेस में बहुत सफलता मिलती है जबकि किसी के उंगली पर काला धब्बा होता है वह असफलता का प्रतीक होता है जिन लोगों की छोटी उंगली होता है।
वह बहुत भावुक होते हैं इस तरह की उंगलियां अधिकांश महिलाओं की होती है अगर कभी आप के सर में दर्द होता है तो आप इसी को हल्का सा मसाज करें तो आपका सर दर्द गायब हो जाएगा इसे मसाज करने से आपकी भी सर अच्छी रहती है.
Most Read: M.lib Science Course क्या है कैसे करे
Conclusion
तो दोस्तों हमने जान लिया कि हमारे शरीर के पांच उंगलियों के पास तरह तरह के काम होते हैं (five fingers name in hindi) और सब का काम अपने अपने जगह पर बहुत ही जरूरी होता है।
ये भी बताया की फिंगर्स को हिंदी में क्या कहते हैं (Fingers Name in Hindi) आशा करती हूं कि आप को ये आर्टिकल में सब कुछ जानने मिल गया होगा और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्त और परिवार में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें यह जानकारी मिले..
अभी के लिए धन्यवाद