दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Xoxo Meaning In Hindi? Xoxo का मतलब क्या होता है? और xoxo word का प्रयोग क्यूँ करते है सब कुछ बताएंगे बस आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना है क्यूंकि इसमें बहुत कुछ कवर करेंगे यानी की Xoxo Means In Hindi? की पूरी जानकारी देंगे।
एक ऐसे शब्द के बारे में जो आजकल युवा और बच्चे ; teenagers बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं आजकल के टेक्नोलॉजी वाले युग में अगर आपको इन शब्दों की जानकारी नहीं होती है तो आप लोगों से पीछे हो जाते हैं और लोग आपको आउटडेटेड समझते हैं चैटिंग के waqt बहुत सारे कठिन ; complex शब्द किसी ने रिप्लाई किए होते हैं जो हमें समझ नहीं आता है।
आज हम जानेंगे Xoxo का मतलब अगर आपको XOXO का मीनिंग हिंदी में जानना है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं इस आर्टिकल में आपको इसे यूज करने के तरीके से इसकी मीनिंग और भी सारी पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी।
आप बस आर्टिकल के लास्ट तक बने रहिएगा तो आपको इस चीज की जानकारी अच्छे से हो जाएगी आजकल के जमाने में xoxo एक बहुत ही प्रचलित शब्द बन चुकी है और इसका इस्तेमाल हर दिन चैटिंग में बहुत ही ज्यादा होता है जिसके कारण हर किसी को इसका हिंदी में मीनिंग जाना होता है?
Xoxo Meaning In Hindi? Xoxo का मतलब क्या होता है?
No More Confusion About Xoxo Meaning in Hindi:- क्या आपको भी इन तरह की चैटिंग words को देख कर मन में बहुत कन्फ्यूजन और doubts होते हैं ? क्या आपको भी आजकल के युवा की तरह अपडेट रहना है इसलिए हम और आप जानते हैं इसका मतलब क्या होता है तो आपने इस वर्ड को सबसे पहली बार कहां देखा होगा या तो स्नैपचैट या Instagram या Facebook और व्हाट्सएप एनी सोशल मीडिया साइट पर इस वर्ड की बहुत यूसेज है।
Most Read: LoL Meaning In Hindi – लोल का मतलब क्या होता है? पूरी जानकारी
Always Written Never Verbal
इस बात को कभी कोई बोलता नहीं है बल्कि यह मैसेजिंग लैंग्वेज में ही यूज होती है इसका यूज रिटर्न फॉर्म में होता है ना कि वरबल फॉर्म में अब शायद आपके मन में और भी कंफ्यूजन हो रही होगी Formally क्यों नहीं use करते हैं किसी से और चैटिंग वर्ल्ड में ही यूज क्यों किया जाता है तो अब हम इसकी मीनिंग जानेंगे –
Xoxo = Hugs & Kisses
क्लोज फ्रेंड्स या बेस्ट फ्रेंड्स अपने क्लोज लोगों को इस word को भेजते हैं जिसका इंग्लिश में अर्थ होता है हग एंड किस्स! आजकल के लोगों इस शब्द का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं यह एक प्रेम जताने का तरीका है आजकल मैसेजिंग में हर कोई शार्ट फॉर्म यूज करना चाहता है।
इसलिए अगर किसी को किसी अन्य व्यक्ति को प्यार भरा मैसेज करना होता है या उसके फोटो पर कमेंट करना होता है तो वह उसे xoxo लिखकर भेजता है अब हम जानते हैं इसका ग्रामर में क्या यूज होता है देखा जाए तो इस शब्द की कोई मीनिंग ऑफिशियल ही नहीं होती है।
यह एक प्रचलित शब्द है जो लोग आजकल के फास्ट वर्ल्ड में यूज करते हैं यह सिर्फ एक मैसेजिंग वर्ड है आप इसे कोई भी ऑफिशियल जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर करते है तो आगे वाला का रेस्पोंसे गलत होगा।
Usage in Grammar
इसका हिंदी व्याकरण या इंग्लिश ग्रामर में कोई भी प्रतीक रूप से यूसेज नहीं है इस तरह के शब्द लोग खुद; (self made word) बनाते हैं और एक दूसरे से बात करने टाइम यूज़ करते हैं।
Most Read: गणतंत्र दिवस पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Republic Day in Hindi
हम XOXO PUBLIC बोल सकते हैं? (Public Usage)
क्या आपके मन में भी डाउट है कि इसे हम पब्लिकली कह सकते हैं? तो आप इस वर्ड को पब्लिकली नहीं कह सकते कि आपका पर्सनल मेटर है आपसे अपने क्लोज लोगों को इसे आप जिससे आप हर समय kisses भेजना चाहते हो या करना चाहते हो तो यह मैसेज सेंड कर सकते हैं और अगर कोई अन्य व्यक्ति जिसे आप क्लोज नहीं हो और आप ही ऐसा मैसेज कर दें तो वह दूसरा आदमी बहुत ही ज्यादा भड़क भी सकता है।
Xoxo वर्ड को हम only लवर्स के बीच में यूज कर सकते हैं या और भी किसी के बीच में यूज कर सकते हैं अगर हम अपने क्लोज लोगों को भी xoxo भेजते हैं तो कोई परेशानी की बात नहीं होती है लोग अपने मां बाप को अपने भाई बहन को अपने करीबी दोस्त को भी xoxo भेज सकते हैं जिनसे आपका रिलेशन अच्छा है।
Note: दोस्तों एक बात और आपको क्लियर बताना चाहूंगा की XOXO Word को हम सिर्फ अपने lovers को यानी की GF या BF के साथ ही सबसे जाएदा भेजते है तो शायद अब आपका Xoxo Meaning In Hindi डॉट क्लियर हो गया होगा।
Only hugs? Xoxo Meaning in Hindi?
अगर आपको इस word की और डिटेल स्टडी करनी है और आपके मन में डाउट है कि हम सिर्फ गले लगाने को ही XOXO बोल सकते हैं तो इसका जवाब है नहीं यह एक कॉमिनेशन शब्द है और इसे आप किसी एक एक्टिविटी के लिए यूज नहीं कर सकते है मेंशन दोनों एक्टिविटी पर कर सकते है।
अगर कोई व्यक्ति किसी को Love करता है तभी वह यह वर्ड यूज़ कर सकता है इस Word की बहुत सारे लिमिटेशंस भी है आप इस वर्ड को हर जगह यूज़ नहीं कर सकते जैसे कि ऑफिस में या किसी अननोन आदमी के पास या किसी भी ऐसे व्यक्ति के पास जो आपसे उम्र में बड़ा हो या रिस्पेक्टेड हो आपको इस तरह के मैसेज भेजने में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी हम इसे एक Example के जरिए समझेंगे।
- बॉयफ्रेंड – रीमा आई लव यू अलॉट
- गर्लफ्रेंड – Xoxo
2nd Example –
- बॉस –रमेश तुम्हारा काम मुझे बहुत पसंद आया
- रमेश- एक्सो एक्सो
दूसरे दिन रमेश को उसके बॉस से डांट पड़ी क्योंकि यह word एक ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं है और आप किसी भी अन्य व्यक्ति जो आपका क्लोज लोग नहीं है उसे अगर आप भेजते हैं तो यह बिल्कुल भी सूटेबल नहीं है।
Most Read: Hindi Names of Planets – ग्रहों के नाम पूरी जानकारी
When used
दोस्तों जयदतर लोग Xoxo word को तब प्रयोग करते है जब लोग मिल नहीं पाते हैं तो उन्हें वर्चुअल love में hugs or kisse भेजते हैं इसका अर्थ होता है कि हम दूर से ही दूसरे व्यक्ति के लिए प्यार जताना चाहते हैं इसी संवेदना को व्यक्त करने के लिए हम chat में xoxo use करते है।
Used in love chatting and for close ones
इस वाक्य का अर्थ यह है कि जब रीमा के बॉयफ्रेंड ने उससे एक प्यार भरा संदेश भेजा तो वह खुश होकर उसे xo xo भेज दी यह शब्द दो लोगों के बीच प्रेम जताने का एक बहुत सरल उपाय है। आशा करती हूं आप को ये आर्टिकल Xoxo meaning in hindi इसको यूज़ करने के तरीके लिमिटेशंस और भी सॉरी पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी।
Most Read: Self Balancing Bike क्या है कैसे काम करता है
Conclusion
तो दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है की Xoxo Meaning In Hindi? Xoxo का मतलब क्या होता है? और xoxo word का प्रयोग क्यूँ करते है सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस वर्ड की एक्चुअल मीनिंग पता चले और उनसे कोई गलती ना हो अगर आपको फिर भी कोई डाउट है तो हमसे आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।
XOXO!!
धन्यवाद