Essay on Leadership in Hindi – लीडरशिप पर निबंध सरल भाषा में

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको लीडरशिप पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Leadership in Hindi के बारे में बताएंगे यानी की Leadership par Nibandh kaise Likhe इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे यानी की आपको Leadership par 1200 words का essay मिलेगा इसलिए ये आर्टिकल पूरा धेयान से पूरा पढ़ना है। आपके लिए हेलफुल साबित होगी।

अगर किसी इंसान के अंदर लीडरशिप का हुनर है तो वह इंसान अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल कर लेगा लीडरशिप का गुण हर किसी के लिए बहुत जरूरी है हम अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को नेतृत्व करना बहुत जरूरी है और यह नेतृत्व लीडरशिप के गुण से आती है।

Leadership एक ऐसा गुण है जिसे प्राप्त करना हर कोई चाहता है। लीडरशिप गुण बहुत से लोगों को उनके विरासत में मिलती है वह अपने दादा परदादा के नेतृत्व वाले गुण को लेकर पैदा होते हैं जबकि कुछ लोग इस गुण को अपने कठिन परिश्रम से प्राप्त करते हैं।

Essay on Leadership in Hindi

आप leadership गुण को प्राप्त अपने मेहनत से कर सकते हैं। हमारे देश में बहुत से महान नेता हुए और आज बहुत से बड़े लीडर भी हुए हैं जिन्होंने ना सिर्फ देश का नेतृत्व किया बल्कि पूरे विश्व का भी नेतृत्व किया।

Essay on Leadership in Hindi – लीडरशिप पर निबंध सरल भाषा में

महात्मा गांधी जिन्हें आज पूरा विश्व अहिंसा का देवता मानते हैं इन्होंने पूरे विश्व को अहिंसा के रास्ते पर चलना सिखाया इन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों के अत्याचार से भी आजादी दिलाई आज हम जिस आजाद हवा में सांस ले रहे हैं इसका श्रेय गांधी जी को जाता है।

गांधी जी ने इस आजाद हवा के लिए बहुत ही कठिन संघर्ष किया गांधीजी ने लोगों को एक सूत्र में बांधा ताकि लोग एक साथ मिलकर आगे बढ़े यही तो सबसे बड़ा गुण होता है। लीडरशिप अपने साथ चल रहे लोगों को एक साथ रखते हैं तथा उन्हें एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। 

एक लीडर पूरे विश्व के लिए प्रेरणा होता है। लीडर वही बनता है जिसके अंदर नेतृत्व का गुण होता है। आज हर एक देश का नेतृत्व करने के लिए एक लीडर होता है जो कि उस देश के विकास और उद्देश्य को विश्व के साथ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल लीडर के तौर पर भी नवाजा गया है।

हमारे देश में ऐसे बहुत से लीडर हुए जिन्होंने देश और देशवासियों को हमेशा साथ लेकर चला उनमें से आज सबसे बड़े नेता में से एक हैं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे राजनेता थे जिनको उनके विपक्षी दल भी सम्मान करते हैं। संसद में एक भाषण के दौरान उन्होंने एक बात कही थी “सरकारी आएंगी जाएंगी पाटिया बनेंगे और बिगड़ेंगे पर यह देश रहना चाहिए और यह देश का लोकतंत्र रहना चाहिए”

Most Read: Essay on Pandit Jawahar Lal Nehru in Hindi 

अटल बिहारी वाजपेई अपने समय के सबसे बड़े राजनेता और प्रभावशाली नेता में से एक थे उन्होंने देश के विकास के लिए कठिन परिश्रम किया देश को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया आज हमारा देश परमाणु संपन्न देश है इसका श्रेय भी अटल बिहारी वाजपेई जी को जाता है उन्होंने देश की शिक्षा तथा विज्ञान की प्रगति के लिए बहुत ही अहम योजनाएं लाई।

अटल बिहारी वाजपेई सच्चे मायने में एक महान लीडर थे। leader का कर्तव्य होता है कि वह अपने साथ अपने लोगों और आसपास के लोगों को भी बढ़ाने के लिए दिन रात काम करते रहे लीडर को अपने सहयोगियों  को हमेशा साथ लेकर चलना चाहिए।

अभी के समय में एलोन मस्क टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे बड़े लीडर है उन्होंने विज्ञान को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है Elon Musk ने दुनिया को इलेक्ट्रिक कार की सौगात दी आज एलॉन मुस्क स्पेस के क्षेत्र में भी बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं उन्होंने अपनी पूरी टीम को एक सूत्र में बांध के रखा है आज उनकी कंपनी उतनी तेजी से बढ़ रही है इसका श्रेय Elon Musk लीडरशिप को जाता है।

सुंदर पिचाई जो कि भारत से हैं इनका जन्म भारत के चेन्नई में हुआ था इनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और एक साधारण परिवार से होने के बावजूद भी सुंदर पिचाई के अंदर लीडरशिप क्वालिटी जिसके कारण आज भी विश्व के सबसे बड़े इंटरनेट कंपनी गूगल के सीईओ है आज भी विश्व की सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं।

आज  अधिकतर बड़ी कंपनियों का नेतृत्व भारतीय कर रहे हैं हम भारतीयों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी होती है हमें बस गुण को निखार ना होता है।

Most Read: Google मेरा नाम क्या है

लीडरशिप के क्या-क्या गुण होते हैं (What are the Qualities of Leadership in Hindi)

 आत्मविश्वास 

Leadership का सबसे बड़ा गुण होता है। आत्मविश्वास, आत्मविश्वास है तो आप किसी भी कार्य को बहुत आसानी से कर सकते हैं। लीडर के अंदर आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है वह खुद पर भरोसा रखता है कि वह जिस कार्य को कर रहा है उस कार्य को वह उस मुकाम तक पहुंचा सकता है।

लीडर के आत्मविश्वास के कारण उसके सहयोगियों के अंदर भी आत्मविश्वास आता है और वह अपनी लीडर के साथ मिलकर उस कार्य को करते हैं इसीलिए यह देश के अंदर सबसे महत्वपूर्ण गुण आत्मविश्वास है।

 ईमानदारी 

ईमानदारी लीडरशिप उनकी रीड मानी जाती है एक लीडर बनने के लिए आपको अपने काम के प्रति ईमानदार रहना होगा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहना होगा जब आपके अंदर ईमानदारी होती है तब आपके सहयोगी भी आपकी हर एक कार्य को करने में बहुत मदद करते हैं।

जब आप अपने काम के प्रति ईमानदार रहते हैं तब आप अपने काम को सही मायने में करते हैं और उस काम को उसके लक्ष्य तक पहुंचाते हैं इसीलिए लीडर के अंदर ईमानदारी का गुण होना बहुत ही जरूरी है।

 दृढ़ संकल्प 

Leader के अंदर दृढ़ संकल्प होना बहुत जरूरी है जब तक आप किसी कार्य को लेकर दृढ़ संकल्प नहीं रखते हैं आप उस कार्य को नहीं कर पाते हैं जब आप किसी कार्य को शुरू करते हैं तो उसको दृढ़ संकल्प के साथ शुरू करें ताकि आप उस कार्य को अधूरा ना छोड़े और हर एक कार्य के लिए दृढ़ संकल्प बहुत जरूरी है।

Leader को हर दिन दृढ़ संकल्प बनाना चाहिए ताकि वह अपने हर दिन के कार्य को पूरा कर सकें किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप दृढ़ संकल्प रखते हैं तो आप उस कार्य को पूरा करने के लिए अपने हर एक कोशिश और पुरजोर मेहनत लगा देते हैं।

आपके दृढ़ संकल्प से आपके सहयोगी भी प्रभावित होते हैं और वह भी अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्प रहते हैं और अपने कार्य को अच्छे तरीके से करते हैं।

Most Read: Essay on APJ Abdul Kalam in Hindi

 सबके साथ चलना 

Leader अकेली सबसे जरूरी होती है कि वह अपने सहयोगियों को अपने साथ लेकर चलें आप सच्चे मायने में लीडर तभी बन सकते हैं जब आप अपने सहयोगियों का विकास भी अपने साथ करें तभी जाकर आप एक सच्चे लीडर बनते हैं।

सच्चा लीडर बनने के लिए आपको सबके साथ की जरूरत होती है और जब आप सबको साथ लेकर चलते हैं। तब आप किसी कार्य को कर पाते हैं किसी भी कार्य के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी है और टीम वर्क तभी होती है जब लीडर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करता है। इसीलिए लीडरशिप के लिए सबको साथ लेकर चलना सबसे ज्यादा जरूरी है।

 सीखते रहना 

leadership के लिए जरूरी होता है कि आप हर दिन कुछ नया सीखते रहें जब आप चीजें सीखने का प्रयास करते हैं तब आपके अंदर से जिज्ञासा का विकास होता है और इस जिज्ञासा के कारण आप अपने कार्य को करने में और भी सक्षम होते हैं।

आप अपने कार्य के परेशानियों को ढूंढते हैं और उस परेशानियों का हल निकालते हैं कि इस कार्य को कैसे किया जाए leader के अंदर कुछ नया सीखने का गुण हमेशा रहना चाहिए।

 समय में काम करने का गुण 

लीडरशिप के लिए समय का महत्व जानना बहुत जरूरी है। लीडर को अपने समय का मूल्य पता होना चाहिए। leader को अपने कार्य को उस समय उपरांत में ही खत्म कर देना चाहिए इसीलिए लीडर के अंदर समय में काम करने का गुण होना जरूरी है।

जब आप के अंदर समय में काम करने का गुण होता है तो आप अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसी कार्य को बहुत जल्दी और समय में पूरा कर सकते हैं और तभी जाकर आप अपने साथ-साथ अपने सहयोगियों का विकास करने में सक्षम हो पाते हैं।

मुझे उम्मीद है की लीडरशिप पर निबंध सरल भाषा में – Essay on Leadership in Hindi के बारे में पूरी निबंध मिली होगी और साथ ही Leadership par Nibandh kaise Likhe इसके बारे में भी पूरी जानकारी दिया।

Leave a Comment